VI FPO Update 2024 : वोडाफोन आइडिया भारत की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनियों में से एक है जहां वोडाफोन और आइडिया ने भारत में टेलीकॉम क्षेत्र में एक क्रांति लाई थी वहीं अब रिलायंस जियो और एयरटेल ने अपनी पेट भारतीय बाजार में बना ली है जिसके चलते वोडाफोन और आईडिया जो की एक साथ मिलकर भारतीय बाजार में अपनी टेलीकॉम सर्विसेज दे रहे हैं उनके द्वारा भारतीय उपभोक्ताओं को अन्य कंपनियों के अपेक्षा अच्छी सर्विस नहीं दे पानी की वजह से वोडाफोन आइडिया के शेयर बाजार में 2.12% की भारी गिरावट दर्ज की गई।

VI FPO Update 2024 : कंपनी को कितना हो रहा है नुकसान आईए जानते हैं।
VI FPO Update 2024 : वोडाफोन आइडिया जो की एक साथ मिलकर टेलीकॉम सेक्टर में अपनी पेट बनाने में लगी हुई है वही इस कंपनी की सच्चाई यह भी है कि इस कंपनी का भारी नुकसान भी हो रहा है कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन और आइडिया लगभग 18000 करोड रुपए के एफपीओ ने शुक्रवार को तेज रफ्तार पकड़ी इस दौरान मुख्य रूप से संस्थागत निवेशकों के द्वारा आगे आने की वजह से isu को करीब आधा से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिल गया है । लेकिन उसके बावजूद शुक्रवार को बीएसई 2.12% टूट कर 12.92 रुपए के भाव से बंद हुआ।

VI FPO Update 2024 : एफपीओ के दूसरे दिन का क्या हाल रहा।
VI FPO Update 2024 : शेयर बाजार के आंकड़ों की मन तो एफपीओ के दूसरे दिन के अंत तक निवेशकों के 5400 करोड़ रूपया सहित कुल 12000 करोड़ रूपया अधिक मिल गया बीएससी पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार पेशकश के तहत जारी 1260 करोड़ शेयर में से 617.46 करोड़ share शुक्रवार तक सब्सक्रिप्शन मिल चुका था योग्य संस्थागत खरीदारों ने इसके अलावे आरक्षित 360 करोड़ शेयर में से 93% के लिए बोली लगाई और गैर संस्थागत निवेशकों ने तकरीबन 270 करोड़ शेयर में से 75% के लिए बोली लगाई।
VI FPO Update 2024 : इश्यू प्राइस क्या होता है आईए जानते हैं।
VI FPO Update 2024 : कंपनी के इस सुपर खुदरा निवेशकों की प्रतिक्रिया धीमी हो जाने की वजह से उसके लिए ते 630 करोड़ शेयर में से केवल 13% के लिए ही बोली लगी इश्यू के लिए कीमत का दायरा लगभग 10 से 11 रुपए प्रति शेयर पहले से तय किया गया है कंपनी का शेयर शुक्रवार को बीएससी पर लगभग 2.12% टूट कर 12.92 रुपया के भाव से बंद हुआ था एफपीओ 22 अप्रैल को बंद हो जाएगा ।

VI FPO Update 2024 : कंपनी द्वारा क्या प्लान किया गया है।
VI FPO Update 2024 : वोडाफोन और आइडिया ने मिलकर एक प्लान बनाया है जिसके तहत कंपनी इक्विटी शेयर में से नए इशू से प्राप्त इनकम का उपयोग अपने बुनियादी नेटवर्क ढांचे के विस्तार के लिए दूरसंचार विभाग को स्पेक्ट्रम के लिए भुगतान करने हेतु और जीएसटी के 2175 करोड़ और शेष राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए शामिल किया है ।
कंपनी ने माना है कि 4G की कमी के कारण कई ग्राहकों की संख्या घट गई है लेकिन अब निवेशकों के द्वारा हाथ बढ़ाने के प्रयासों से स्थिति में काफी सुधार होने की उम्मीदें जताई जा रही है कंपनी ने यह भी बताया कि 42% 2G के ग्राहक है और अब कंपनी 5G के लिए पूरी तरह से तैयार हो रही है ।
यानी कि अब धीरे-धीरे सारी चीजों को अपग्रेड किया जा रहा है और इस नए निवेश की वजह से कंपनी अभी 5G पूरी तरह से अपग्रेड करने में लग जाएगी अभी फिलहाल 4G के कवरेज को भी बढ़ाने के लिए कंपनी द्वारा प्रयास किया जाएगा और यह प्राथमिकता के तौर पर लिया जाएगा जिससे ग्राहकों को अच्छी इंटरनेट सुविधा प्रदान की जा सके। VI FPO Update 2024
- Summer Business Idea 2024 : गर्मियों के मौसम में करें शानदार व्यापार को शुरू इस व्यापार को करने के बाद होगी अच्छी कमाई ।
- Free Google Course In India : यदि है आपके पास लैपटॉप तो कमा सकते हैं 50 लाख सालाना तक सीख लो यह काम।
- Jio Electronic Scooter Launch : अब Jio के तरफ से निकला है ये Electronic Scooter जिसका रेंज 420 किलोमीटर तक है, जो Ola को भी पीछे छोड़ दिया है, जानिए क्या होगी इसकी प्राइस ।
- Google Messaging Feature 2024 : अब व्हाट्सएप का उपयोग नहीं करेंगे लोग क्योंकि गूगल ने कर दिया है लॉन्च नया Messaging सैटेलाइट फीचर जाने इस खबर के बारे में पूरी जानकारी।
- Oneplus Nord CE4 : वनप्लस भारत में कल लॉन्च करने वाला है वनप्लस नॉर्ड CE 4 इस फोन में चार्जिंग सपोर्ट 100 वाट का दिया गया है ।