Business Idea : अब एक पौधे से भी हो सकती है अंधाधुंन कमाई, जानिए कैसे चमक सकती है आपकी किस्मत, जानिए कैसे शुरू कर इससे कमाई 1

 

Business Idea : आज के जमाने में भी एक ऐसा पौधा है जिसे लोग Good luck मानते हैं। इस पौधे का नाम है Bonsai plant. इस पौधे के जरिए एक अच्छी खासी कमाई भी की जा सकती है। इस पौधे की खेती करने के लिये केंद्र सरकार भी आर्थिक रूप से मदद कर सकती है। घर पर इस Bonsai plant को रखने से वातावरण भी ठंडा रहता है।

 

Business करने के बारे में हर कोई सोचता है लेकिन बहुत बार लोग पैसों की कमी से वजह से ये पीछे हट जाते हैं। यहाँ आज हम आप सब को एक ऐसे बेहतरीनBusiness के बारे में बताएंगे, जिससे आप घर बैठे लाखों की कमाई कर सकते हैं। आजकल ऐसे औषधीय पौधों का Dimand मार्केट में काफी बढ़ गया है।

    कोई लोग औषधीय पौधों को कमाने का अच्छा जरिया बना रखे। इस पौधे में एक Bonsai Plant भी शामिल है। इसे लोगकॉफी ज्यादा Good luck भी मानते हैं। ऐसे में आप भी इस Bonsai Plant को बेचने और उगाने का काम शुरू कर सकते हैं।

 

Bonsai Plant न सिर्फ एक औषधीय प्लांट है बल्कि इसका इस्तेमाल सजावट (Decoration), ज्योतिष (Astrology) और वास्तुकला (Architecture) के लिए भी किया जाता है। इसके अलावा इस Bonsai Plant के खेती के लिये Central Government भी आर्थिक मदद (Financial Assistance) कर रही है।

Business Idea
Business Idea
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

अगर आपको सब से शुरू से इस Business को Start करना है तो आप इस Business को बहुत कम दाम में Startकर सकते हैं। लेकिन इस Business को Startकरने में थोड़ा समय लगेगा क्योंकि इस Bonsai Plant को शुरू करने में कम से कम 2 से 5 साल तक का समय लग सकता है।

    Business Idea : आप इसके अलावा Nursery सेमी प्लांट भी  तैयार कर सकते हैं। नर्सरी से आप प्लांट को जल्द ही लगा सकते हैं, जिस प्लांट में आपको 2 से 5 साल तक का समय लगता है, उसी प्लांट को नर्सरी के द्वारा लगाने में आपको 30 से 50 फीसदी अधिक कीमत पर भी बेचा जा सकता है। आप इस Business को Rs 20,000 से भी शुरू कर सकते हैं। फिलहाल शुरुआत में आप इस Business को छोटे या बड़े हिसाब से भी शुरू कर सकते हैं। इसके बाद आप Profit और Sale बढ़ने  पर Business को बढ़ाया भी जा सकता है।

 

Business Idea : आइए अब आपको बताते हैं कि इस Plant की कीमत क्या होगी….

 

Business Idea : आज कल लोग इस अपने Luck के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। इसे लोग अपने घर और ऑफिस की सजाबत में भी इस्तेमाल करते है । इस Plant की Dimand समय के साथ काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है। इस समय इस प्लांट की कीमत 200 रुपये से लेकर करीब 2500 रुपये तक भी हो सकती है। इसके अलावा अब Bonsai Plant के बहुत से  शौकीन लोग हैं जो  इस प्लांट के मुंह मांगी कीमत भी देने को तैयार है।

Business Idea
Business Idea

Business Idea : आइए जानते हैं इस प्लांट को लगाने में क्या होगी सामानो की जरूरत……

 

Business Idea : Bonsai Plant के इस Business को शुरू करने के लिए आपको इन सामानो की जरूरत होगी, सबसे पहले आपको चाहिए साफ पानी, रेतीला मिटी या फिर आप रेत भी ले सकते हैं, गमले या फिर आप कांच की Pot भी ले सकते हैं, जमीन या फिर छत पर भी लगा सकते हैं। इसे लगाने के लिए 100 से  150 वर्ग फुट की जरूरत होंती है। अब इसमें डालने के लिए साफ कंकड़ या कांच की गोलियां, पतला तार, पौधों में पानी डालने के लिए Spray बोतल, रोड बनाने के लिए जाली की भी जरूरत पड़ेगी।

Business Idea
Business Idea

Business Idea :  आइए अब आपको बताते हैं कि सरकार के  तरफ से इस Plant को लगाने में कितनी मदद मिलती है…..

 

Business Idea : 3 साल में 240 रुपये प्रति प्लांट की लागत आएगी।जिसमें 120 रुपये प्रति Plant की सरकारी सहायता भी मिलेगी। NORTH – EAST को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में इसकी खेती के लिए 50 फीसदी सरकार और 50 फीसदी किसान का पैसा लगता है।

     50 फीसदी के सरकारी शेयर में 60 फीसदी केंद्र और 40 फीसदी राज्य हिस्सेदार होगा, जबकि NORTH – EAST में 60 फीसदी सरकार और 40 फीसदी किसान को पैसा देना होगा। 60 फीसदी सरकारी Paisa में 90 फीसदी केंद्र और 10 फीसदी राज्य सरकार का शेयर होगा।जिले में इसका केंद्रक अभिकरण अधिकारी आपको पूरी जानकारी प्रस्तुत करा देंगे।

 

अब आप भी कमा सकते हैं Rs 3.5 लाख रुपये। अब जरूरत और प्रजाति के हिसाब से आपको एक Hectare में करीब 1500 से 2500 पौधे आप लगा सकते हैं। अगर आप 3 गुणा में 2.5m पर पौधे लगाते हैं तो एक Hectareमें करीब 1500 Plant लगेगा। साथ ही में आप दो पौधों के बीच में कोई दूसरी फसल भी लगा सकते हैं। ठीक 4 साल बाद आपकी कमाई 3 लाख से 3.5 लाख तक होने लगेगी।

    आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि हर साल आपको इसमे Replantation करने की आवश्यकता नहीं होती, क्योंकि वास्के पौधे करीब 40 साल तक चली जाती है। अगर आप साथ ही में दूसरी फसलों के साथ खेत कीमेड पर 4 गुणा 4m पर बांस लगाते हैं, तो एक Hectare में चौथे साल के करीब 30,000 रुपये की कमाई भी हो सकती है। इसकी खेती से हर किसान को बहुत अच्छी कमाई हो सकती। Business Idea

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link