Bihar Teacher Latest News : बिहार शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप विद्यालय व्यवस्था को सुदृढ़ करने में किए जा रहे हैं जिसके क्रम में विद्यालयों में समुचित शिक्षक की व्यवस्था करने हेतु सरकार प्रतिबद्ध है लेकिन पर आज हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद सैकड़ो शिक्षकों की नौकरी खतरे में आ गई है पटना हाईकोर्ट ने एक फैसले में बिहार के सैकड़ो शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटका दिया है ।
![Bihar Teacher Latest News](https://janmanchindia.com/wp-content/uploads/2024/04/Bihar-Teacher-Latest-News-1-300x167.jpg)
Bihar Teacher Latest News : हाई कोर्ट का क्या है फैसला जानिए पूरी रिपोर्ट।
Bihar Teacher Latest News : पटना हाई कोर्ट ने एक मामले में प्रशिक्षित शिक्षकों को बहुत बड़ा झटका दे दिया है इस फैसले के बाद सिर्फ गोपालगंज में ही लगभग 200 शिक्षकों की नौकरी खतरे में आ गई है यानी लगभग 200 शिक्षकों की नौकरी जा सकती है।
Bihar Teacher Latest News : क्या है यह पूरा मामला जानिए विस्तार से।
Bihar Teacher Latest News : गोपालगंज के स्थापना डीपीओ मोहम्मद जमालुद्दीन ने 15 अप्रैल को एक पत्र जारी करते हुए सभी भाइयों को निर्देश दिया था की 31 मार्च 2015 के बाद जितने भी स्थानीय निकाय शिक्षक नियुक्त हुए हैं उनकी विवरणी जल्द से जल्द डीपीओ कार्यालय गोपालगंज में उपलब्ध कराई जाए सभी बी के द्वारा जब डिटेल उपलब्ध कराई गई तो यह पता चला की कई शिक्षकों के दस्तावेजों में त्रुटि पाई गई है और उन्हें नौकरी से हटाने की बात कही गई ।
शिक्षकों द्वारा पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई जिसमें हाई कोर्ट ने एक फैसला दिया उसे फैसले में गोपालगंज के लगभग 200 शिक्षकों की नौकरी पर खतरा मंडल आने लग गया शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों को खोज खोज कर निकालने की तैयारी में जुट गया है जो शिक्षक प्रशिक्षित होते हुए भी 31 मार्च 2015 के बाद बहाल हुए हैं ऐसे शिक्षकों को विभाग ने समुचित दस्तावेज उपलब्ध न करने की स्थिति में बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया है।
![Bihar Teacher Latest News](https://janmanchindia.com/wp-content/uploads/2024/04/Bihar-Teacher-Latest-News-2-300x169.jpg)
Bihar Teacher Latest News : केंद्र ने लागू कर दिया था 2010 में एक कानून।
Bihar Teacher Latest News : भारत सरकार ने 1 अप्रैल 2010 से शिक्षा के अधिकार कानून को लागू कर दिया था बिहार में यह कानून 31 मार्च 2015 को पूरी तरह से लागू हुआ जिसमें साफ-साफ निर्देशित था कि प्रशिक्षित शिक्षकों को ही विद्यालयों में रखा जाए शिक्षकों ने कोर्ट में अपील किया तो कोर्ट ने शिक्षकों को राहत देते हुए 31 मार्च 2019 तक प्रशिक्षण पूरा करने के लिए आदेशित किया इसके बाद इसी मामले को लेकर अतौर रहमान और बिहार सरकार के केस की सुनवाई में पटना हाई कोर्ट ने इस अवधि के बाद प्रशिक्षण पूरा नहीं करने वाले शिक्षकों को सेवा मुक्त रखने का आदेश जारी कर दिया है अब इन शिक्षकों की नौकरी खतरे में है।
![Bihar Teacher Latest News](https://janmanchindia.com/wp-content/uploads/2024/04/Bihar-Teacher-Latest-News-3-300x180.jpg)
Bihar Teacher Latest News : शिक्षा विभाग द्वारा मामला कोर्ट में होने के बावजूद बहाली किया गया।
Bihar Teacher Latest News : बिहार शिक्षा विभाग द्वारा अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवा मुक्त करने का मामला 2015 में ही कोर्ट में चल रहा था लेकिन इसी बीच राज्य भर मैं हजारों हजार की संख्या में अप्रशिक्षित शिक्षकों की बहाली शिक्षा विभाग द्वारा की गई गोपालगंज जिले में भी लगभग 200 से अधिक अप्रशिक्षित शिक्षक बहाल हुए थे उधर हाईकोर्ट ने शिक्षकों को सेवा मुक्त करने के फैसले के बाद यह शिक्षक डबल बेंच में अपील किए हैं इस बेंच ने 22 मार्च को अपना फैसला सुनाया था जिसमें 2015 के बाद बहाल प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति को अमन ने घोषित कर दिया था इसके बाद विभाग मुख्यालय की ओर से इन शिक्षकों की संपूर्ण विवरणी मांग की गई थी।
Bihar Teacher Latest News : शिक्षा विभाग के आदेश पर डीपीओ द्वारा की गई कार्यवाही।
Bihar Teacher Latest News : शिक्षा विभाग ने हाई कोर्ट के फैसले के बाद 31 मार्च 2015 के बाद नियुक्त किए गए सभी प्रशिक्षित शिक्षकों का विवरण तैयार करने को कह दिया है जिसके क्रम में डीपीओ स्थापना गोपालगंज ने सभी बीईओ को एक पत्र के माध्यम से शिक्षकों की जानकारी मांग की गई थी इन सभी विवरणों को शिक्षा विभाग मुख्यालय पटना को भेज दिया जाएगा विभाग जैसा आदेश जारी करेगा उसके आलोक में इन शिक्षकों पर कार्यवाही की जाएगी जनमंच द्वारा यह लेख आपको कैसा लगा हमें अवश्य बताएं।
- Honor X 9b 5G Launched : अब निकला है एक नया बाहुबली Smartphone जिसमें है 108 MP कैमरा और Unbreakable Screen जो की 7000 रूपये सस्ता है
- KK Pathak Update : KK Pathak के द्वारा दिया गया नया ऑर्डर, अब अधिकारियों को 48 घंटे के अंदर करना होगा ये काम…
- UPSC Final Result Update : 2023 का यूपीएससी सिविल सेवा Exam का फाइनल रिजल्ट हुआ जारी जानिए कैसे देख सकते हैं टॉपर्स का रिजल्ट ।
- Bihar Teacher Diary 2024 : अब आ रही है बिहार टीचर्स के कंधों पर Dairy वाला जिमेदारियो का बोझ , क्योंकि केके पाठक के पास मल्टी टास्क है टीचर्स के लिए ।