KK Pathak News 2024 : प्रशांत किशोर ने KK Pathak पर निशाना डालते हुए कहा की अगर  Teacher, स्कूल में बैठ भी जाये तो उन्हें पढ़ाने के लिए कैसे मजबूर करेगे …….

 

 

KK Pathak News 2024 : प्रशांत किशोर ने बिहार की शिक्षा वयवस्था पर उठाया सवाल । जन सूराज के निर्माता कहे जाने वाले पीके  ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को काटते हुए कहा की बिहार में हर साल शिक्षा पर 40 Crore रुपये खर्च किये जा रहे है, फिर भी वहा 40 बच्चे भी अच्छी तरह से पढाई नही कर पाते है । ठीक इसी दौरान प्रशांत किशोर ने बिना नाम लिए हुए के के पाठक (KK Pathak News 2024) पर निशाना साध दिया । प्रशांत किशोर ने Direct कहा की अभी अधिकारी सभी शिक्षको को स्कूल में बैठा रहे है ।

 

अब मुजफ्फरपुर में जन सुराज के सूत्रधारी प्रशांत किशोर ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर Comment मारते हुए कहा की बिहार में 40 हजार करोड़ रुपये हर साल शिक्षा पर खर्च करने को कहा है । इसमें 40 बच्चे भी अच्छे से पढाई नहीं कर पा रहे है । बिहार के गाव, देहात, Block में ऐसे स्कूल थे, जहा से लोग पढ़कर बिहार निकलते थे और बहुत ऊपर गए ।

    ऐसे ही बिहार में नेतरहाट, लंगट सिंह कॉलेज, पटना साइंस कॉलेज, पटना कॉलेज के साथ ही ऐसे 10 से भी ज्यादा Institution है । इनसे बढकर हर Block में एक से दो ऐसे विधालय भी थे, जहा से पढाई करके लोग अपना भी जीवन बना पाते थे ।

KK Pathak News 2024
KK Pathak News 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

KK Pathak News 2024 : प्रशांत किशोर ने वताया की 40 बच्चे भी अच्छे से पढाई करके नहीं निकल पा रहे है …..

 

KK Pathak News 2024 : प्रशांत किशोर ने कहा की -मैंने जो आपको बताया की समता पर आधारित शिक्षा निति बनाने के चक्कर में आप लोगो ने हर जगह विधालय खोल दिया ।  वहा अपने किसी भी चीज़ पर ध्यान नही दिया नाही गुणवत्ता पर, नाही उसकी साविधाओ पर और नाही वहा मिलने वाली शिक्षा पर ।

 अगर अब इन सारी चीजों को सुधारना है तो हमलोग को हर गाव में विधालय तक पहुचाने की व्यवस्था करनी चाहिए । जन सुराज की जो विचार है, जो हमने अध्यन्न किया है, अभी के 40 हजार करोड़ रुपये हर साल शिक्षा पर खर्च करने को तैयार है । इससे तो अभी 40 बच्चे भी अच्छे से पढ़कर नहीं निकल पा रहे है ।

   हम लोगो ने जो विचार की है, इसका एक तिहाई वजट यानि की 15 हजार Crore रुपये हर Block में नेतरहाट के स्तर की नई शिक्षा व्यवस्था वनाने के लिए दिया जाये  तो और भी बेहतर होगा । उन्होंने कहा है की हर साल हर Block में एक – एक विधालय बनाएगे, तो हर साल पांच अच्छे विधालय बना दिए जाए और बस या फिर गाडी की सुविधादे दिया जाये ताकि वहा बच्चे भी आराम से पहुंच सके । ऐसा कर के ही एक नया शिक्षा व्यवस्था को बना पाएगे ।

KK Pathak News 2024
KK Pathak News 2024

KK Pathak News 2024 : पीके के निशाना का शिकार हुए के के पाठक । 

 

KK Pathak News 2024 : इसी दौरान पीके ने बिना नाम के ही के के पाठक पर निशाना साधा । पीके ने कहा की अभी अधिकारी जितने भी शिक्षक है सबको स्कूल में बैठा रहे है । अगर आप शिक्षक को जबरदस्ती स्कूलो में बैठा भी दे तो आप उन्हें पढ़ानेके लिए कैसे मजबूर करेगे । गाव में शिक्षको की रहने की व्यवस्था ही नहीं है, अगर किसी के बच्चे या उसके खुद के बच्चे अगर विमार पड़ जाए तो इलाज की कोई व्यवस्थाही नहीं है, तो भला वहा कोई कैसे रहेगा ।

KK Pathak News 2024
KK Pathak News 2024

KK Pathak News 2024 : प्रशांत किशोर ने कहा की आप केवल खिचड़ी बाट रहे हो और चोरी करा रहे हो, आइये जानते है की उन्होंने ऐसा क्यों कहा ।

 

KK Pathak News 2024 : पीके का कहना है की शिक्षा और स्वास्थ दोनों ही क्षेत्रो में बेहतर यही होगा की आप दो ही स्कूल या दो ही अस्पताल खोले, परंतु उसे अच्छे तरीके से चलाये । शिक्षा और स्वास्थ के क्षेत्र में हर Block में कम से कम 3 से 5 World Class संस्थान बनाये। बजाये इसके की आपने 25,30,40 व्यवस्था बनाई गई है, जहा पर आप केवल खिचरी बाट रहे है और चोरी करवा रहे है ।

    ये पैसा हम खर्च कर रहे है, ऐसा तो नहीं है की बिहार सरकार ये पैसा खर्च नही कर रही है । बिहार का शिक्षा का वजट 40 हज़ार Crore रूपये का है और आप स्कूल की हालत को देख ही रहे है की क्या हो रहा है । KK Pathak News 2024 ।

 

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link