Bihar School Admission News : KK Pathak के इस आदेश से Teacher और बच्चे भी है बहुत परेशान आईए जानते है क्या है उनका आदेश 1

 

Bihar School Admission News : बिहार में KK Pathak के नए आदेश ने बढ़ा दी है सबकी परेशानी । नौवी कक्षा में नामांकन को लेकर बच्चे के साथ ही बच्चे के अभिभावकऔर शिक्षक भी इस आदेश से काफी ज्यादा परेशान नज़र आ रहे है । दरअसल KK Pathak का आदेश यह है की पहली बार सरकारी स्कूलो ने नौवी कक्षा में नामांकन उसी पंचायत के हाई स्कूलो में जरुरी कर दिया गया है ।

लखीसराय के संवाद सहयोगी सरकार ने KK Pathak के पहली बार सरकारी स्कूलो में आठवी की कक्षा पास छात्र और छात्राओ को उसी पंचायत के हाई स्कूल में ही नौवी की कक्षा में नामांकन जरुरी कर दिया है ।

KK Pathak के द्वारा निकाला गया यह नया नियम का आदेश पुरे स्कूलो और जिले में पालन किया जा रहा है, परंतु बहुत से ऐसे भी स्कूल है जहा के आठवी पास बच्चो को नौवी में नामाकन लेने के लिए पसीने बहाने पड़ रहे है ।

इसके वावजूद भी कई बच्चो का नामांकन नही हो पा रहा है । विद्यालय के जितने भी शिक्षक है इस नए आदेश (Bihar School Admission News ) से काफी ज्यादा टेंशन में है , और बच्चे का भी नामांकन नही होने के वजह से अभिभावक भी काफी ज्यादा परेशान है ।

इधर शनिवार को उरैन और बुधौली बनकर के पंचायत में दर्जनों अभिभावक और बच्चे सूर्यगढ़ के विधालय प्रहलाद यादव के किऊंल स्थित आवास पर सभी अभिभावक पहुँचकर नामांकन में हो रही परेशानी से निजात पाने की गुहार लगाई । विधायक प्रह्लाद यादव ने सवके सामने डीईओ यधुवंश राम से बात कर के कहा की इस समस्या का समाधान निकाला जाए ।

Bihar School Admission News
Bihar School Admission News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar School Admission News : अब नौबी कक्षा में नामांकन को लेकर हो रही है बहुत से बच्चो को परेशानी ..

 

Bihar School Admission News : जिले में लगभग 10 से 15 मध्य विधालय ऐसे भी है जिससे हाई स्कूल की दुरी लगभग पांच से छह किलोमीटर तक दूर है । एक ये भी मुख्य कारण है जिसके वजह से बच्चे हाई स्कूलो में नामांकन नहीं लेना चाहते है ।

बहुत से हाई स्कूलो की दुरी मध्य विधालय से लगभग आधा किलोमीटर या एक किलोमीटर की दुरी पर है । तो वो हाई स्कूल पोषक क्षेत्र से बाहर दूसरी पंचायतकी तरफ पड़ता है । ऐसे स्थिति में बच्चो का नामांकन नजदीकी हाई स्कूल में नहीं किया जा सकता है ।

जिले में ऐसे भी कई सैकड़ो बच्चे जो नौवी कक्षा में नामांकन लेने से अभी तक वंचित है । विधालय के द्वारा प्रधानाध्यापक डीईओ से प्राथना करके नामांकन के नए आदेश के तहत हो रही परेशानी से छुटकारा दिलाने की अनुरोध किया है । Bihar School Admission News

Bihar School Admission News
Bihar School Admission News

Bihar School Admission News : क्या है प्रमुख माजरा लिए जानते हैं ।

Bihar School Admission News : उस जिले की बुधौली बनकर पंचायत के उत्क्रिमित मध्य विधालय चंपानगर में कक्षा आठ में 77 बच्चे और मध्य विधालय लय में 35 बच्चे और उत्क्रिमित मध्य विधालय अनुसूचित जाति के लय में 40 बच्चे आठवी कक्षा से पास किए है । जो भी बच्चे आठवी कक्षा में पास हुए है उन सभी बच्चे को पंचायत के उच्च विधालय के नौवी कक्षा में नामांकन लेना होगा ।

Bihar School Admission News
Bihar School Admission News

 इन तीनो मध्य विधालय के ड्रेस क्षेत्र में उत्क्रमित माध्यमिक विधालय कानीमोह एबं माध्यमिक सिन्धोल तेतरिया आता है जिसकी दुरी वहां से पांच किलोमीटर के करीब है । इसी कारण से चंपानगर एवं लय के बच्चे अधिक दुरी पड़ने पर नौवी कक्षा में वहा अपना नामांकन (Bihar School Admission News) नही करना चाहते है ।

वहा के ग्रामीणों का कहना है की बुधौली बनकर पंचायत के हाई स्कूल से नजदीक उरैन पंचायत के उत्क्रिमित उच्च माध्यमिक विधालय नवकाडीह है जो की चंपानगर और लय से एक – एक किलोमीटर की दुरी पर है । ठीक यही पर Bihar टेट – एसटेट नियोजित Teacher संध के जिला अध्यक्ष अजय कुमार ने डीईओ से मिलकर इसका निवारन निकालने की गुहार लगाई गई । Bihar School Admission News

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link