Smart Meter : अब विजली विभाग के तरफ से 2024 में लिया गया है एक नया एक्शन और अब सबके घरो पर अब किया जाएगा ये काम ।

 

Smart Meter : अब बिहार में बिजली विल में किसी भी प्रकार के वकाया पर लगाम कसने के लिए विभाग की ओर से एक्शन लेने का प्लान बनाया जा रहा है । अब हर एक घर में Smart लगाने का काम किया जा रहा है । जहानाबाद जिले में स्थित घोसी ब्लाक में Smart Meter लगाने का काम शुरू भी हो गया है । हर रोज लगभग एक सौ Smart Meter लगने का लक्ष्य भी रखा गया है ।

अब बात करते है जहानाबाद (घोसी) की जहा के ग्रामीण क्षेत्र के उपयोग करने वाला भी अब मोबाइल की तरफ ही अपने Smart Meter को भी रिचार्ज कर बिजली का भी उपयोग कर सकते है । अब घोसी प्रखंड के क्षेत्र में विभागीय स्तर पर Smart बिजली का Meter लगाने का काम शुरू हो गया ।

Smart Meter
Smart Meter
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Smart Meter : 40 Smart Meter घरेलू और व्यावसायिक परिसर में लगाए जाएगे ।

 

इधर शुक्रवार को ही विभाग के कनीय अभियंता शैलेश कुमार के देख रेख में Smart Meter लगाने का काम शुरू किया गया । विभाग के कर्मी राहुल कुमार ने बताया है की शुक्रवार को ही प्रखंड के मुख्यालय के आसपास में ही 40 Smart Meter घरेलू और व्यावसायिक परिसर में लगाए जाएगे । हर रोज करीव एक सौ Smart Meter लगाने का लक्ष्य तय किया गया है । जिसका लक्ष्य पूरा करने के लिए तेजी से यह अभियान को चलाया जाएगा ।

इससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले और उसको उपयोग करने वाले को कई तरह के फायदा मिलेगा । सभी लोगो को बिजली बिल भरने के लिए बिजली के कार्यालय के बाहर घंटो खड़े रहने से छुटकारा भी मिल जाएगा । हर कोई उपभोक्ता इसको अपने मोबाइल से ही रिचार्ज हो जाएगा । जितना भी बैलेंस उसमे मौजुद है उसके आधार पर भी बिजली का पूरा इस्तेमाल किया जा सकेगा ।

Smart Meter
Smart Meter

Smart Meter : क्या बैलेंस खत्म होने पर हमारा Smart बिजली बंद हो जाएगा ।

 

जी हा बैलेंस खत्म होने पर हमारी Smart बिजली बंद हो जाएगी । बैलेंस खत्म होने के तिन दिन पहले ही जो भी उपभोक्ता इसका प्रायोग करते है उनके पास मैसेज जारी हो जाएगा ताकि वो उपभोक्ता अपने बिजली Meter को बंद होने से पहले ही रिचार्ज कर सके । इससे बिजली विभाग के लोगो को Meter रीडिंग लेने के लिए किसी को भी घर पर भेजने की जरुरत नही है ।

इसी के साथ ही जो लोग बिजली का इस्तेमाल करने के बाद उसका बिल न भरने बालो पर रोक भी लगेगा । इससे बिजली विभाग वाले लोगो को किसी भी तरह का वाकया वसूलने का कोई भी दिक्कत नही आएगा ।

पहले सभी इलाके में पोस्टपेड Meter लगा हुआ था । पोस्टपेड Meter में बिजली का इस्तेमाल करने के एक महीने बाद बिजली का बिल आता था, और बिजली कंपनी के लोगो को बिजली का भुगतान करने में काफी ज्यादा समय लग जाता था । बहुत से ऐसे संस्थान और लोग भी है जो बिजली बिल का तो भुगतान भी नही करते थे । इसी बजह से बिजली विभाग वालो का बहुत ज्यादा नुकसान भी होता था, और से Smart प्रीपेड Meter लगाने से सभी सभी तरह की दिक्कत और परेशानीया दूर हो जाएगी ।

Smart Meter
Smart Meter

 

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link