Bihar School Teacher News 2024 : अब तो प्राथमिक शिक्षकों के फर्जी होने के मामले में DEO जावेद आलम भी हो गए हैं काफी सख्त, उन्होंने तो यह भी बताया है कि सभी दोषियों के ऊपर अब कार्रवाई की जाएगी । अब तो दिए गए निगरानी के आदेश को अनदेखा भी नहीं किया जा सकता है, बल्कि अब उन सभी उक्त विषयों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द उस मामले का भी निपटारा करने के प्रयास भी कर रहे हैं ।
जिले के अंतर्गत सभी प्राथमिक शिक्षकों के फर्जी होने के मामले में डीईओ जावेद आलम ही अब काफी ज्यादा सख्त हो गए हैं । ये जो खबर सामने आई है वो खबर मधुबनी जिले से है । उन्होंने तो Local 18 से बात करते हुए यह भी बताया है कि दोषियों के ऊपर बड़ी से बड़ी कार्रवाई भी की जाएगी । निगरानी की जो आदेश दी गई है उनको अनदेखा नहीं किया जाएगा, बल्कि सभी उक्त विषयों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द इस मामले को निपटाने का भी प्रयास किया जाएगा ।

Bihar School Teacher News 2024 : अधिकृत कार्रवाई की जिम्मेदारी नियोजन इकाई के पास हीं है ।
Bihar School Teacher News 2024 : निगरानी के दौरान दिए गए 10 शिक्षकों की सूची के बावजूद भी फ़ोल्डर ना उपलब्ध कराया जाने वाले ऐसे सभी संबंधित अधिकारियों पर शीघ्र ही कार्रवाई भी की जाएगी । DEO के तरफ से यह भी बताया गया है कि अधिकृत कार्रवाई की जिम्मेदारी की नियोजन इकाई के पास हीं है, इसलिए तो किसी भी तरह की कार्रवाई बस उन्ही के द्वारा ही की जा सकती है ।
अब तो डीईओ की स्थापना के द्वारा विभाग को पत्र लिखकर यह भी कहा गया है कि जो भी शिक्षक Document Verification के मामले में अगर फर्जी पाए जाते हैं तो उनके ऊपर उचित रूप से कार्रवाई करते हुए एकमुश्त रूप से पेमेंट का भुगतान करते हुए सेवा से भी निष्कासित कर दिया जाएगा ।

Bihar School Teacher News 2024 : अब तो 3509 शिक्षकों के ऊपर लटक रही है तलवारें ।
Bihar School Teacher News 2024 : अब आपको बता देते हैं कि पटना के उच्च न्यायालय के द्वारा सीडब्ल्यूजेसी नंबर 15459/14 के आदेश देने पर दिशा अनुसार निगरानी ब्यूरो के 3509 प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन के संबंध में अगर फ़ोल्डर नहीं मिले हैं, जैसे कि शिक्षकों की मार्कशीट, सर्टिफिकेट और किसी भी प्रकार की आवश्यक कागजात की जांच अगर नहीं हो पा रही है तो ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या ये सभी शिक्षक फर्जी है या फिर आखिर किस कारण से इन सभी के डाक्यूमेंट्स सबमिट नहीं किए गए हैं ।
इसी पूरे प्रकरण के कारण ही तो डीपीओ स्थापना की साख भी अब खराब हुई है । लिहाजा इस बात को तो जिले के शिक्षा व्यवस्था (Bihar School Teacher News 2024) के ऊपर चोट माना जा रहा है । DEO जावेद आलम ने यह भी बताया है कि फाइल को बना लिया गया है, अब फ़ोल्डर को भी जल्द से जल्द विभाग को भेज दिया जाएगा, इसके लिए भी सभी कर्मी पूरी लगन से काम कर रहे हैं ।
उन्हें तो एक साथ में दो जिम्मेदारी (DPO स्थापना और DEO) की मिली हुई है । जिसके कारण से वर्क लोड काफी अधिक है । उन्होंने तो आगे यह भी बताया कि लापरवाही बरतने वाले सभी कर्मियो के ऊपर जल्द से जल्द कार्यवाही भी की जाएगी । Bihar School Teacher News 2024

इसी प्रकार के और भी जानकारी पाने के लिए हमारी वेब साईट Janmanchindia से जुड़े रहे ।
- Bihar Police Exam Date 2024 : बिहार पुलिस परीक्षा 2024 की नई तिथि घोषित सात चरणों में ली जाएगी परीक्षा जानिए पूरी डिटेल ।
- Bihar School Inspection Update : अब तो KK Pathak के राज में भी हो रही है साठगाठ, बाट का खुलासा होने के बाद तो मच गया शिक्षा विभाग में हडकम्प, अब तो 56 कर्मचारियों के उपर गिरेगी गाज, आईए जानते है इसके बारे में ।
- BPSC Paper Leak News 2024 : अब हो गया है खुलासा, पटना से नवादा जाते समय ही लिक हो गया था पेपर, इस रेस्टोरेंट में हुआ था खेल, आईए जानते है इसके बारे में ।
- Bihar School Inspection News 2024 : अब अधिकारी और कर्मचारी लोग भी लगाने लगे हैं केके पाठक को चुना, अब तो निरीक्षण के नाम पर भी खेला जा रहा है बहुत बड़ा खेल, आखिर क्या है इसकी सच्चाई ।
- Teacher Bharti News 2024 : अब शिक्षा में भर्ती लेने वाले लोगों के लिए बीएड की बाध्यता हो गई खत्म, सरकार के द्वारा मंजूर की गई सेवा नियमावली ।