KK Pathak Order : स्कूल बंद होने के बाद भी शिक्षकों को बुलाया जा रहा है बैठक में जानिए क्यों 1

KK Pathak Order : अब तो स्कूल भी बंद है फिर भी शिक्षको को बुलाया जा रहा है, बैठाया जा रहा है । यह खबर सामने आ रही है बिहार से । इसी पर तो केके पाठक के शिक्षा विभाग के उपर भी बिफरे ही गिरिराज सिंह । इसी सब पर तो केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने तो यह भी कहा है कि बिहार के शिक्षा विभाग को भी तो एक रोबोट चला रहा है । विभाग में काम कर रहे कोई भी अफसरों से तो उनमे कोई भी संवेदना अब नहीं बची है ।

इसी सब के बीच में तो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी शिक्षकों एवं स्कूलों के मुददे के ऊपर भी बिहार के शिक्षा विभाग के उपर तो जमकर के निशाना भी साधा है । उन्होंने तो ये भी कहा है की विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) केके पाठक (KK Pathak Order) के ऊपर भी हमला करते हुए ये बोलते हुए कहा कि शिक्षा विभाग को तो एक रोबोट चला रहा है । राज्य में तो अब स्कूल बंद होने के बावजूद भी शिक्षकों को काम पर बुला कर के बैठाया जा रहा है ।

गिरिराज सिंह ने तो यह भी कहा है कि ऐसा लगता है कि अब शिक्षा विभाग में कोई भी व्यक्ति नहीं है, जिसमें कोई संवेदना हो । अब तो तुगलकी कानून भी चलाया जा रहा है । इससे तो राज्य सरकार की छवि को काफी ज्यादा नुकसान भी हो रहा है । अब आपको बता दें कि इतनी भीषण गर्मी के चलते तो बिहार के स्कूलों में तो 8 जून तक के बच्चों को छुट्टी भी कर दी गई है ।

KK Pathak Order
KK Pathak Order
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

KK Pathak Order : अब तो गिरिराज सिंह के द्वारा उठाए गए हैं सवाल ।

 

KK Pathak Order : गिरिराज सिंह के द्वारा तो नियोजित शिक्षकों को भी राज्य कर्मी का भी दर्जा देने के लिए ली जानी है दक्षता परीक्षा । अब तो उस दक्षता परीक्षा पर भी सवाल उठाए गए हैं । उन्होंने तो अब यह भी कहा है कि अगर परीक्षा लेनी ही चाहते है तो आईएएस अफसरों से ले ली जाए । आखिर 16 से 17 साल काम कराने के बाद में अब शिक्षकों की परीक्षा क्यों ली जा रही है । इसी पर तो केंद्रीय मंत्री ने पटना में बुधवार को ही मीडिया से भी बातचीत में ये बातें कही गई है ।

इसी दौरान तो गिरिराज ने भी विपक्षी दलों पर भी निशाना साध दिया है । उन्होंने तो यह भी कहा है कि पंड़ित नेहरू की गलतियों का खामियाजा तो आज भी हमारा देश (KK Pathak Order)  भुगत रहा है । इसी पर तो मणिशंकर अय्यर भी देश के लोगों को बहुत कुछ समझाते हैं ।

हम तो पीओके को तो 1971 में ही ले सकते थे । इसी सब पर तो मोदी सरकार पर भी आरोप लगाने वाले यह बताएंगे कि क्या कांग्रेस ने देश से गरीबी को कैसे दूर कर दी । अब तो धर्म के आधार पर भी मुसलमानों को तो आरक्षण देकर के तो हिंदुओं की नौकरियां तक छीनी जा रही है ।

KK Pathak Order
KK Pathak Order

KK Pathak Order : आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी तो सबके टोपी ही पहना रहे हैं ।

 

KK Pathak Order : उन्होंने तो आगे यह भी कहा है की आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी तो सबके टोपी ही पहना रहे हैं । कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी को भी देश से कोई भी प्रेम अब नहीं रहा है । वो तो अब 4 जून से पहले ही कही बाहर जा रहे । लालू को तो अब बस मुसलमानों पर ही भरोसा है ।

उनके लिए तो आप बस एक ही स्थान बचा है और वो है मस्जिद । वो तो अब शायद नमाज़ भी अदा करेंगे । अब तो चुनाव के प्रचार के लिए भी उनकी तबियत ठीक रहती है और जेल जाते समय तो उनकी तबियत भी खराब होने लगती है । ये सारे आरोप तो कि गिरीराज़ सिंह के द्वारा लगाए गए है । KK Pathak Order

इसी तरह की और भी जानकारी पाने के लिए हमारे वेब साईट Janmanch India से जुड़े रहे ।

KK Pathak Order
KK Pathak Order

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link