KK Pathak Order 2024 : क्या अब शिक्षकों की मांग को की जाएगी पूरी केके पाठक के द्वारा, आइए जानते हैं ।

KK Pathak Order 2024 : अब तो बिहार में भी सभी बच्चों के लिए की जा रही है स्कूल बंद उसी पर तो शिक्षक लोग भी अब कर रहे है छुट्टी की मांग, वहीं बिहार के शिक्षा विभाग तो हमेशा से चर्चा में ही रहते है, परन्तु अब तो गर्मी की छुट्टी को लेकर के भी सुर्खियों में हैं । अब तो सभी शिक्षक लोग भी मांग कर रहे है छुट्टी की ।

अब तो गर्मी को देखते हुए भी सरकारी स्कूलो के बच्चों के लिए तो किये जा रहे है स्कूल बंद । अब तो 8 जून तक के बच्चों को भी मिलेंगी राहत । लेकिन, सभी शिक्षकों के लिए तो सभी स्कूलो को खोलें रहने का आदेश है । इसी बात को लेकर के तो वैशाली, बेतिया के तो जिला शिक्षा पदाधिकारियों ने तो इस संबंध में तो पत्र भी जारी कर दिया गया है । अब तो शिक्षक लोग भी इस पर सवाल उठा रहे हैं ।

अब तो टीईटी की प्रारंभिक शिक्षक संघ के तो प्रदेश के संयोजक राजू सिंह ने तो यह भी कहा है कि क्या शिक्षक लोग इंसान नहीं है ? आखिर शिक्षकों के लिए स्कूल क्यों खुला हुआ है । सैकड़ों बच्चों के तो बेहोश होने के बावजूद तो सीएम नीतीश कुमार ने तो यह संज्ञान लिया व सरकारी स्कूल में भी शिक्षण कार्य स्थगित करने का भी आदेश दे दिया गया है । शिक्षकों की इसी बेदना पर भी तो माननीय मुख्यमंत्री ने तो संज्ञान ले ली ।

KK Pathak Order 2024
KK Pathak Order 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

KK Pathak Order 2024 : अब तो शिक्षकों के तरह से भी की जा रही है मांग ।

 

KK Pathak Order 2024 : इसी सब पर तो राजू सिंह ने यह कहा है कि शिक्षकों को तो लगातार जो प्रताड़ित करने का तो दौर ही चल रहा है और उसी पर तो सीएम नीतीश से भी बिहार के तमाम शिक्षक लोग भी उम्मीद रखते हैं कि आप तो हमारी समस्याओं के बारे में भी सोचेंगे । अब तो सुबह के 6:00 बजे ही तो महिला शिक्षकों को तो स्कूल भी जाने में काफी ज्यादा परेशानी होती है ।

इतनी ज्यादा चिलचिलाती धूप में तो दोपहर के 1:30 बजे तक स्कूल से घर पहुंचने में भी काफी ज्यादा परेशानी होती है । इन सब तमाम चीजों को लेकर के तो शिक्षक के समाज में काफी आहत हैं । इसी पर तो सीएम नीतीश कुमार से यह आग्रह है कि हमारी भी समस्याओं का तो संज्ञान लेते हुए उसका भी समाधान कर दे ।

अब तो बिहार के प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ ने तो प्रदेश के संयोजक दीपांकर गौरव ने यह कहा हैं की जिस तरह से बच्चों को छुट्टी दी गई है ठीक उसी तरह से तो शिक्षकों को भी छुट्टी दे दी जाए । इसी पर हाथ जोड़कर के तो सीएम नीतीश एवं शिक्षा विभाग (KK Pathak Order 2024) के प्रधान सचिव से तो यह प्रार्थना करता हूँ क्योंकि गर्मी की छुट्टी में तो शिक्षकों ने तो लगातार कम किया था, व परिश्रम करके तो बिहार के शिक्षा व्यवस्था को भी पटरी पर लाने का काम किया जा रहा है ।

अगर सभी शिक्षको के लिए भी इस बार स्कूल बंद कर दिया जाए तो सरकार का इससे बड़ा फैसला और कुछ नहीं हो सकता है । इससे ही तो शिक्षकों को भी मानसिक प्रताड़ना से भी आजादी मिल जाएगी ।

आगे तो उन्होंने यह भी कहा है कि भीषण गर्मी को देखते हुए तो बच्चों के लिए तो सरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्णय तो ले लिया गया है और यह फैसला सही भी है ।

KK Pathak Order 2024
KK Pathak Order 2024

KK Pathak Order 2024 : अब जानते हैं कि आखिर केके पाठक ने क्या दिया है निर्देश ।

 

KK Pathak Order 2024 : वहीं वैशाली और बेतियां के जिलों में तो जिला शिक्षा पदाधिकारी के भी पत्र से यह स्पष्ट होता है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने तो यह आदेश (KK Pathak Order 2024) दे दिया है । वहीं वैशाली के तो जिला शिक्षा पदाधिकारी ने ज़ो – जो पत्र जारी किया है उसमें तो इस बात का भी जिक्र है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तो हुई बैठक में भी तो केके पाठक ने यह निर्देश दे दिया है ।

स्कूलो में भी तो अब शिक्षक भी पहले के तरह ही निर्धारित समय के अनुशार ही आएँगे और विद्यालय में उपस्थित होकर के परीक्षा की कॉपी को जांचेंगे, अब तो गैर शैक्षणिक कार्यों का भी निष्पादन किया जाएगा ।

वहीं बेपटरी हुई शिक्षा व्यवस्था को तो पटरी पर लाने के लिए भी केके पाठक ने तो बीते महीनों में तो एक के बाद एक करके कई ऐसे फैसले लिए हैं जिसमे तो बहुत से फैसलों पर विवाद भी हुआ है । ठीक उसी प्रकार अब तो इस ताजा फैसले पर भी विवाद हो सकता है ।

KK Pathak Order 2024
KK Pathak Order 2024

KK Pathak Order 2024 : अब तो 30 मई से ले कर के 8 जून तक के रहें सभी स्कूल बंद ।

 

KK Pathak Order 2024 : अब आपको बता देते हैं कि बिहार सरकार ने तो इस भीषण गर्मी के कारण सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों को तो 30 मई से लेकर के 8 जून तक के बंद रखने का भी निर्णय ले लिया है । यह निर्णय भी तो बहुत से बच्चों का तबियत बिगड़ने और तो और बेहोश हो जाने के बाद में लिया गया है ।

अभी तो स्कूल सिर्फ बच्चों के लिए ही बंद किया गया है । शिक्षकों को तो अभी भी स्कूल जाना ही होगा । अब तो सरकारी स्कूलों में भी 15 अप्रैल से लेकर के15 मई तक के गर्मी की छुट्टी गई थी और 16 मई से तो विद्यालयों को नियमित रूप से उसी समय पर संचालन भी हो रहा था । KK Pathak Order 2024
इसी तरह की और भी जरुरी जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट Janmanch India से जुड़े रहे ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link