Bihar Teacher Update : आखिरकार अब नरम पड़ गया है शिक्षा विभाग आइए जानते हैं पूरी सच्चाई 1

 

Bihar Teacher Update : अब तो बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के द्वारा तो शिक्षकों के प्रति अब नरम पड़ गए है । उन्होंने तो अब स्कूल आने – जाने का भी समय बदल दिया है । आपको हम यह भी बता दें कि पिछले कई दिनों में तो भीषण गर्मी के कारण स्कूलो में भी बहूत से बच्चे भी बेहोश हो गए थे और तो और शिक्षकों (Bihar Teacher Update) की भी जान चली गई थी । वहीं बच्चों के लिए तो स्कूल को भी बंद कर दिया गया था, परंतु शिक्षकों को तो अभी भी स्कूल जाना पड़ रहा है ।

वहीं जिले में तो विद्यालय संचालन के समय में भी सुधार करने के बाद में बरवरी के शिक्षको ने तो राहत की सांस ली है । आपको यह भी बताते चले कि एक से लेकर के 8 जून तक के लिए तो डीईओ ने भी विद्यालय के निरीक्षण का समय तो सुबह के 8:00 बजे से लेकर के दोपहर के 12:00 बजे तक के निर्धारित कर दी है । यह खबर सामने आई है बरवरी के बेगूसराय जिले से ।

पहले तो शिक्षकों को सुबह के 6:00 बजे से लेकर के दोपहर के 1:30 बजे तक के तो स्कूल में ही रहना पड़ता था । बीते कुछ दिनों में तो राज्य में कई बच्चे के बीमार होने के बावजूद और तो और इतनी भारी किरकिरी के बाद में तो मुख्यमंत्री ने भी मामले में हस्तक्षेप कर के 8 जून तक के लिए तो विद्यालय को बंद करने का भी निर्देश जारी कर दिया था ।
इसके बावजूद में तो शिक्षा विभाग ने तो अभी सभी शिक्षकों को विद्यालय में तो पूर्वतः बने रहने का भी निर्देश दे दिया था । अब तो नए समय की सारिणी से तो शिक्षकों को भी राहत की सांस मिली है ।

 

Bihar Teacher Update
Bihar Teacher Update
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Teacher Update : अब तो विशिष्ट शिक्षक के नियमावली की संशोधन में मांग ।

 

Bihar Teacher Update : सक्षमता परीक्षा में तो पास हुए नियोजित शिक्षकों के लिए तो विद्यालय एलाटमेट करने हेतु विशिष्ट शिक्षकों की नियमावली में तो अपेक्षित आशिंक के संशोधन की मांग में सारण सभी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पहले ही प्रत्याशी आनंद पुष्कर के द्वारा की गई है । इसी संबंध में तो उन्होंने शिक्षा मंत्री को भी पत्र लिख दिया है । इसके साथ ही में तो उनसे मिलकर के इस मामले को लेकर के संज्ञान लेने को भी कहा है ।

आनंद पुष्कर ने तो यह भी कहा है कि मानवीय आधार पर तो विभाग के द्वारा ही विशेष रूप से जरूरतमंदों को विशिष्ट शिक्षकों के च्वाइस बेस्ड जिला और विद्यालय को भी एलाटमेट करना । उसके ही साथ में तो नैसगिर्क न्याय भी होगा ।

Bihar Teacher Update
Bihar Teacher Update

Bihar Teacher Update : उसके द्वारा रखा गया है यह मांग ।

 

Bihar Teacher Update : उनके द्वारा तो यह मांग भी रखी गई है कि विकलांग, पति -पत्नी का समान विभाग, सैन्य कर्मियों के द्वारा तो पति – पत्नी के बहाल शिक्षक (Bihar Teacher Update) और शिक्षिका, बीमार हुए सभी आश्रितों की देखभाल जैसे कि दूसरे अति आवश्यक आधारो पर तो जरूरत मंदों की सक्षमता परीक्षा के उत्तीर्ण नियोजित हुए शिक्षकों को च्वाइस बेस्ड जिला व विद्यालय के एलाटमेट किए जाए, ताकि सभी निर्विध्नता और सुगमता पूर्वक विद्यालयो में तो वे अपना शत – प्रतिशत योगदान भी दे सकेंगे ।

उससे तो राज्य में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को भी प्राप्त किया जा सकेगा । उन्होंने तो जरूरत मंद शिक्षकों को भी इस जायज की मांग को तो राज्य के शिक्षा मंत्री के तो संज्ञान में लाने का भी काम किया गया है । (Bihar Teacher Update)
इस प्रकार की और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट Janmanch India से जुड़े रहे ।

Bihar Teacher Update
Bihar Teacher Update

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link