Bihar Niyojit Teacher New Update : सक्षमता परीक्षा पास करने वाले सभी नियोजित शिक्षकों के लिए अब आ गई है, गुडन्यूज । सक्षमता परीक्षा को पास करने वाले 1,87,000 नियोजित शिक्षकों के तो पदस्थापन के लिए शिक्षा विभाग के तरफ से काउंसलिंग की तैयारियों को भी तेज कर दी गई है । अब तो सक्षमता परीक्षा पास करने वाले सभी नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग तो जून महीने के लास्ट में भी हो सकती है । उन सभी शिक्षकों के लिए स्कूलों का आवंटन सॉफ्टवेयर के माध्यम से भी तो रैडमाइजेशन भी होगा ।
बिहार में तो अब सक्षमता परीक्षा में पास होने वाले 1,87,615 नियोजित शिक्षकों के पदस्थापना हेतु शिक्षा विभाग के द्वारा तो काउंसलिंग की भी तैयारी की जा रही है । काउंसलिंग जून के अंत में ही शुरू होगा । जुलाई में तो शिक्षकों के पदस्थापन के लिए भी चुने हुए जिले में विद्यालय के आवंटन सॉफ्टवेयर के माध्यम से तो रैंडमाइजेशन से होगा ।

Bihar Niyojit Teacher New Update : काउंसलिंग का शेड्यूल किया जाएगा जारी ।
Bihar Niyojit Teacher New Update : अब तो विद्यालय आवंटन के पहले ही सभी संबंधित शिक्षकों की काउंसलिंग तो राज्य मुख्यालय में ही होगी । फिलहाल तो काउंसिलिंग में सभी शिक्षकों के सभी प्रमाण – पत्रों एवं कागजातों की भी सत्यापन किया जाएगा, जो की सक्षमता परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म को भरते समय दिए गए थे । अब तो कौन्सिलिंग का शेड्यूल भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा ।
शिक्षा विभाग के द्वारा तो दी गई जानकारी के मुताबिक सक्षमता परीक्षा में तो 11 वी और 12 वी कक्षा के 5 हज़ार 313, व 9 वी और 10 वीं के 20 हज़ार 354, छठवीं और अठवीं के 22 हज़ार 941 और एक से पांच तक के कक्षा के 1 लाख 39 हजार 10 शिक्षक लोग कुल सफल हुए हैं । यह सभी लोग तो एक विशिष्ट अध्यापक बनने वाले हैं ।

Bihar Niyojit Teacher New Update : अब तो शिक्षकों को अंक के आधार पर दिया जाएगा जिला ।
Bihar Niyojit Teacher New Update : इन सभी शिक्षकों से तो सक्षमता परीक्षा का फॉर्म भरते वक्त ही तो तीन जिलों के विकल्प को बता दिया गया था । सभी शिक्षको को तो सक्षमता परीक्षा में प्राप्त अंकों एवं आरक्षण के आधार पर तो जिला को भी आवंटित किया गया है ।
सभी आवंटित विद्यालयों में तो योगदान की तिथि से सम्बंधित सभी शिक्षकों का तो पदनाम को भी बदल करके विशिष्ट अध्यापकों का हो जाएगा । इसके साथ ही में तो योगदान की तिथि से ही इन्हें भी राज्यकर्मी का दर्जा भी दे दिया जायेगा ।

Bihar Niyojit Teacher New Update : अब जानते हैं कि कैसे होगी विधालय आवंटन की प्रक्रिया ।
Bihar Niyojit Teacher New Update : अब तो सक्षमता परीक्षा में सफल हुए सभी शिक्षकों के विद्यालय में ही आवंटन की प्रक्रिया भी होगी, जो की बिहार के लोक सेवा के आयोगो की परीक्षा के आधार पर ही विद्यालय अध्यापक के पदों के लिए तो चयनित अभ्यर्थियों के विद्यालय आवंटन के लिए भी अपनायी गई थी । विद्यालय के अध्यापकों का तो विद्यालय के आवंटन सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही रैडमाइजेशन के आधार पर ही किया गया था ।
इस प्रकार की और भी जानकारी पाने के लिए हमारी वेब साईट Janmanchindia से जुड़े रहे ।
- Bihar Health Department Vacancy 2024 : अब तो स्वास्थ विभाग के तरफ से की जा रही है बम्पर भर्ती ।
- Online Free Google Course : Google के द्वारा तो शुरू किया गया है नया AI कोर्स, मात्र 10 घंटे में ही मिल जाएगा Certificate ।
- Birth Cirtificate Online : Birth Cirtificate अब आप भी बना सकते हैं मोबाइल से Birth Cirtificate, मात्र 5 ही मिनट में ।
- KK Pathak New News : KK Pathak के छुट्टी पर जाते ही कर्मचारियों की हो गई बल्ले – बल्ले जानिए कैसे 1
- Bihar BPSC Teacher New Update : अब बिहार में शिक्षक भर्ती 3.0 पर तो पटना हाई कोर्ट ने लगा दी है रोक ।