Bihar Teacher Attendence : अब तो बिहार के सभी शिक्षको के लिए निकाला गया है नया हाजिरी का व्यवस्था । अब तो सभी शिक्षको को मोबाइल ऐप के साथ – साथ में तो रजिस्टर में भी हाजिरी बनानी होगी । मगर आने वाले कुछ समय बाद में तो यह सिस्टम भी पुरे तरह से ऑनलाइन ही हो जाएगा । ये मोबाइल ऐप तो स्कूलो के 500 Meter के दायरे में ही बस काम करेगा ।
बिहार में तो अब तक लगभग 78 हज़ार तक के सरकारी नई व्यवस्था भी अब लागु हो गई है । इन सभी स्कूलो में तो अब पढ़ाने वाले लगभग 5 लाख तक के शिक्षक और प्रधानाध्यापक मंगलवार से ही ई – शिक्षा कोष को मोबाइल ऐप से हाजिरी बनायगे । इन सब को तो दो बार हाजिरी बनानी होगी । एक बार स्कूल आने समय पर और दूसरी बार तो स्कूल से घर जाते समय पर ।
जैसे ही आप मोबाइल ऐप पर हाजिरी बनाते है वैसे ही इस हाजिरी की रिपोर्ट तुरंत ही शिक्षा विभाग को मिल जाएगी । हलाकि अभी तो अगले कुछ दिनों तक के ऑनलाइन के साथ – साथ में भौतिक रूप से ( जैसे की रजिस्टर पर भी ) शिक्षक – प्रधानाध्यापक को अपनी उपस्थिति को दर्ज करेगे ।
ताकि किसी भी शिक्षक को तो शुरुआत में ही ऑनलाइन के माध्यम से हाजिरी बनाने में भी तकनीकी दिक्कत आ रही है तो उसे उपस्थिति पंजी में तो उनकी भी हाजिरी को दर्ज कर रहे है । पर अब तो आगे चल कर तो सिर्फ मोबाइल ऐप के माध्यम से ही हाजिरी बनाने की भी व्यवस्था की जाएगी ।

Bihar Teacher Attendence : अब तो शिक्षा विभाग में भी ली जाएगी ऑनलाइन हाजिरी ।
Bihar Teacher Attendence : अब तो शिक्षा विभाग में ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करने की भी इस नई व्यवस्था को तो अब पूरी तैयारी भी हो चुकी है । वही विभाग के आदेशो पर भी सभी जिला और प्रखंड स्तरों पर भी अब तो दिशा – निर्देश जारी किया जा चूका है । ई – शिक्षा कोष को मोबाइल ऐप से कैसे हाजिरी बनेगी इस बात को लेकर के भी हर जरुरी तकनीकी जानकारी को वीडियो क्लिप आदि के माध्यम से ही सभी शिक्षको को भी दे दी गई है । ताकि किसी भी शिक्षक को मोबाइल ऐप से हाजिरी बनाने में भी किसी तरह के दिक्कत सामने नही आए ।

Bihar Teacher Attendence : अब तो स्कूलो के 500 Meter में ही बस दर्ज होगी हाजिरी ।
Bihar Teacher Attendence : अब तो विभागीय पदाधिकारी लोग यह भी बताते है की इस व्यवस्था के तहत में तो शिक्षक और प्रधानाध्यापक लोग भी गूगल प्ले स्टोर से ई – शिक्षा कोष ऐप को अपने मोबाइल पर आसानी से डाउनलोड कर सकते है । सभी शिक्षक लोग भी अपनी आईडी से इस ऐप को login करेगे । जिन शिक्षको के पास में तो पहले से शिक्षक आईडी उपलब्ध नही है अथवा भूल गये है वैसे सभी शिक्षक लोग तो अपने प्रधानाध्यापक से संपर्क कर के इसे आसानी से प्राप्त कर सकते है ।
इस ई – शिक्षा कोष ऐप में तो login करने के बाद में तो डेशबोर्ड पर पहले से अंकित मार्क अटेदेंस वाले बटन को क्लिक करेगे । स्कूल के तो 500 Meter के दायरे में ही बस यह ऐप काम करेगा । आते समय तो ‘स्कूल इन’ और जाते समय में तो ‘स्कूल आउट’ के बटन को शिक्षक – प्रधानाध्यापक क्लिक करेगे । बटन पर क्लिक करने के बाद में तो शिक्षक की फोटो के साथ में तो समय को भी अंकित किया जाएगा ।

Bihar Teacher Attendence : अब तो प्रतिनियुक्ति करने के लिए भी होगी यह व्यवस्था ।
Bihar Teacher Attendence : विभाग के द्वारा तो यह भी कहा गया है की जो भी शिक्षक – प्रधानाध्यापक स्कूल से अन्यत्र किसी भी तरह के सरकारी कार्य के लिए प्रतिनियुक्ति है तो ऐसी स्थिति में तो ‘मार्क आन ड्यूटी’ के विकल्प का चयन करते हुए तो बटन को क्लिक करेगे । इन्हें भी तो अब कार्यस्थल पर आने और जाने के समय में तो हाजिरी बनानी अब जरुरी होगी ।
Bihar Teacher Attendence : अब तो विभाग से होगी पूरी तरह से लगातार मोनिटरिंग ।
Bihar Teacher Attendence : अब तो मोबाइल ऐप से हाजिरी बनाने में तो किसी भी तरह की दिक्कत आने पर तो अब विभाग के स्तर से तकनीकी सहायता भी देने की व्यवस्था भी की गई है । इसके लिए तो अब सरकार के द्वारा परियोजना प्रबंधन इकाई भी गठित है, जिसके लिए तो पदाधिकारियों को नंबर भी शिक्षको के द्वारा साझा किया गया है ।
राज्यभर के सभी स्कूलो की तो इस नयी व्यवस्था की विभाग के स्तर पर मोनिटरिंग की जाएगी । आगे के चरणों में तो स्कूल में भी बच्चो की उपस्थिति भी ऐप के माध्यम से ही मिल जाएगी ।
इस तरह की और भी जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट Janmanchindia से जुड़े रहे ।
- Bihar New Vacancy 2024 : जैसे ही आचार संहिता हटा वैसा ही बिहार में आ गई नौकरियों की बहार ।
- Bihar Niyojit Techeter latest Update : नियोजित शिक्षकों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मिला साकारात्मक आश्वासन1
- Bihar Niyojit Teacher New Update : सभी नियोजित शिक्षकों की मुराद होगी अब अगले महीने पूरी 1
- KK Pathak New News : KK Pathak के छुट्टी पर जाते ही कर्मचारियों की हो गई बल्ले – बल्ले जानिए कैसे 1
- Bihar BPSC Teacher New Update : अब बिहार में शिक्षक भर्ती 3.0 पर तो पटना हाई कोर्ट ने लगा दी है रोक ।