Bihar BPSC Exam Update : अब तो निकल चूका है BPSC TRE 3.0 Exam Date बिहार के लोक सेवा आयोग ने तो तीसरी शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 3.0 का भी शेड्यूल जारी कर दिया है । इससे पहले तो मार्च में भी परीक्षा कराई गयी थी लेकिन पेपर के लिक के चलते तो उसे निरस्त भी करना पड़ गया था । कुल 87774 पदों पर तो भर्ती करने के लिए भी परीक्षा कराई जा रही है । आप इस पुरे कार्यक्रम के बारे में निचे चेक भी कर सकते है ।
बिहार में तो शिक्षक भर्ती को लेकर के अब बड़ी खबर भी सामने आ रही है । BPSC के द्वारा तो शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परिक्षा का भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है । जिसके अनुसार तो भर्ती परीक्षा 19 जुलाई से ही शुरू होगी । वही तो ये परीक्षा 22 जुलाई तक के चलेगी । परीक्षा के इस कार्यक्रम के अनुसार तो 19, 20, और 21 जुलाई की तो एक ही शिफ्ट होगी जबकि 22 जुलाई को तो दो शिफ्ट में पेपर भी लिया जाएगा बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है ।

Bihar BPSC Exam Update : अब तो होगी सभी विषयों की परीक्षा ।
Bihar BPSC Exam Update : अब तो BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा के शेड्यूल के अनुसार में तो 19 जुलाई को ही कक्षा 6 से 8 तक के लिए गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रजी, संस्कृत और तो और उर्दू विषयों की भी परीक्षा होगी । इसके बाद में तो 20 जुलाई को होगी कक्षा 1 से 5 के लिए सभी विषयों की परीक्षा ली जाएगी । इसी तरह से तो 21 जुलाई को 9 वी और 10 वी के सभी विषयों की भी परीक्षा को आयोजित की जाएगी । जबकि 22 जुलाई को तो 11 वी और 12 वी के भी सभी विषयों की परीक्षा ली जाएगी ।

Bihar BPSC Exam Update : अब तो रद्द हो चुकी है पहले वाले परीक्षाए ।
Bihar BPSC Exam Update : गौर करने योग्य बात तो ये है की इससे पहले BPSC ने तो पांच मार्च को ही तीसरे चरण की भी परीक्षा को आयोजित किया था, लेकिन पेपर लिक होने के कारण उस पेपर को रद्द करना पड़ गया था । इस चरण में तो कुल 87,774 पदों पर भी भर्तीया अभी की जानी है ।
परीक्षाओ में तो एक ही पेपर होगे और ढाई घंटे का समय भी दिया जाएगा । इस परीक्षा (Bihar BPSC Exam Update) के हो जाने से बिहार के विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी इसके पहले भी परीक्षा आयोजित कर शिक्षकों की तैनाती की जा चुकी है शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने जल्द से जल्द इन परीक्षाओं को पूरा करने हेतु निर्देश जारी किए हैं Bihar BPSC Exam Update

इस आर्टिकल को लास्ट तक पढने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद ।
इस तरह की और भी जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट Janmanch India से जुड़े रहे ।
- E-Shiksha Portal Update : अब तो बढ़ चुकी है सरकारी स्कूलो के शिक्षको की परेशानियां जानिए कैसे 1
- Redmi Note 13 pro 5G : Redmi के तरफ से तो इस वेरिएंट को जबरदस्त Feature के साथ में निकाला गया है ।
- Bihar Teacher Attendece 2024 : अब तो केके पाठक के बाद में शिक्षक लोग S Siddharth से भी हो गए हैं नाराज ।
- Bihar Teacher Attendence : सभी स्कूली शिक्षको के लिए निकाला गया है नए तरह से हाजिरी का तरीका 1
- Health Tips 2024 : अब तो पुरुष भी शामिल कर सकते हैं अपने डेली डाइट में किशमिश का पानी, जानिए क्यों ।
-
Bihar New Vacancy 2024 : जैसे ही आचार संहिता हटा वैसा ही बिहार में आ गई नौकरियों की बहार ।