Bihar BPSC Exam Update 2024 : अब तो BPSC तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का तो Admit Card भी मंगलवार को ही जारी होगा । इस सब के साथ ही तो अभ्यथिर्यो को भी उस शहर की भी जानकारी मिलेगी जहा पर तो उनका केंद्र होगा । अभी तो 27 जिलो में भी 4 सौ से ज्यादा केंद्र बनाए गए है ।
आयोग के तरफ से तो परीक्षा Sechudle भी पहले ही जारी कर दिया गया था । इस बार में तो आयोग ने सभी DM को भी तो परीक्षा में किसी भी तरह की तो कोताही नही बरतने को भी कह दिया गया है । इस बार में तो सभी केन्द्रों पर जैमर भी लगा रहेगा । इसके साथ ही में तो आयोग के कार्यालय से भी लाइव मोनिटरिंग भी होती रहेगी । इस सब के अलावा तो प्रश्नों को भी लेकर के कई स्तर पर तो गोपनीय कार्य भी किये जा रहे है । इस कार्य को भेदना तो काफी ज्यादा मुश्किल भी होगा ।

Bihar BPSC Exam Update 2024 : अब तो की जाएगी बहुत से स्तरों की जांच ।
Bihar BPSC Exam Update 2024 : परीक्षा हॉल में तो प्रवेश से पहले ही बहुत तरह की जांच की जाएगी । इस परीक्षा में तो 6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी भी शामिल हो रहे है । यह भी बताया जा रहा है की यह परीक्षा तो 19 से 22 जुलाई के बिच में ही होगी ।
19 जुलाई को तो Class 6 से 8 तक के लिए गणित और विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, और तो और उर्दू विषय की भी परीक्षा होगी । अब 20 जुलाई को तो कक्षा 1 से लेकर के 5 तक के लिए तो सभी विषयों की भी परीक्षा ली जाएगी । अब तो 21 जुलाई को 9 वी और 10 वी के सभी विषय और 22 जुलाई को तो 11 वी और 12 वी सभी विषयों को भी परिक्षाए होगी ।

Bihar BPSC Exam Update 2024 : अब तो 87 हज़ार 774 पदों को भी भरने के लिए होगी परीक्षा ।
Bihar BPSC Exam Update 2024 : अब तो कुल 87 हज़ार 774 पदों पर नियुक्ति होनी है । अब तो 19,20 और 21 जुलाई को एक पाली और 22 जुलाई को तो दो पालियो में परीक्षा होगी । अब तो सभी अभ्यर्थीयो को भी एक घंटा के लिए आना होगा । देर से आने पर तो किसी को प्रवेश नही मिलेगा । तीसरे चरण की परीक्षा तो 5 मार्च को ही ले ली गई थी परंतु पेपर के लिक होने के बाद में तो उस परीक्षा को रद्द करनी पड़ गयी थी लेकिन अब परीक्षा की तिथि घोषित हो चुकी है और अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए बहुत ही उत्सुक दिखाई दे रहे हैं ।
इस आर्टिकल को लास्ट तक पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यबाद । इस तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट Janmanch India से जुड़े रहे ।

- Bihar Teacher Update 2024 : अब तो विशिष्ट शिक्षक बनते ही उठा सकते है बहुत से लाभ जानिए कैसे ।
- Bihar BPSC Exam Update : अब तो शुरू हो चुकी है बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा (BPSC TRE 3.0 Exam) तीसरे चरण की तिथिया घोषित।
- E-Shiksha Portal Update : अब तो बढ़ चुकी है सरकारी स्कूलो के शिक्षको की परेशानियां जानिए कैसे 1
- Bihar Teacher Attendece 2024 : अब तो केके पाठक के बाद में शिक्षक लोग S Siddharth से भी हो गए हैं नाराज ।
- Bihar Teacher Attendence : सभी स्कूली शिक्षको के लिए निकाला गया है नए तरह से हाजिरी का तरीका 1