Bihar All Teacher News : अब तो सभी शिक्षक जीतने भी बिहार के हैं उनकी हो रही है बल्ले – बल्ले । अब तो ट्रांसफर पोस्टिंग पर भी शिक्षा विभाग के द्वारा मिली हैं गुड न्यूज़ । अब तो एसीएस S. Siddharth के द्वारा किया गया है सब कुछ क्लियर ।
अब तो बिहार के वैसे सभी शिक्षकों को एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है, जो शिक्षक अपना गृह जिले में स्थानांतरण चाहते हैं । वैसे सभी शिक्षकों के लिए तो विभाग के प्लान को भी तैयार कर चुका है । S. S[[iddharth के दिशा निर्देश के मुताबिक तो अब शिक्षक लोग अपने – अपने ट्रांसफर के लिए भी आवेदन कर सकेंगे । सभी शिक्षक लोग तो आने वाले महीने की इसी तारीख से ट्रांसफर के लिए आवेदन भी दे सकेंगे ।
बिहार के तो लगभग हजारों ऐसे शिक्षक है जो अपने गृह जिले में पोस्टिंग करवाने का इंतजार कर रहे हैं । इन सभी शिक्षकों की इच्छा तो यह है कि जिस जिले या तो फिर प्रखंड में उनका घर है वो वहाँ ही अपना – अपना पोस्टिंग करवा ले । वैसे शिक्षकों की तो संख्या भी ज्यादा है । ऐसे सभी शिक्षक को तो अपने प्रखंड और जिले को छोड़ करके दूसरी जगह पर किराए के घर में रहते हैं और वहीं से वो स्कूल के बच्चों को पढ़ाने जाते हैं ।
ऐसे सभी शिक्षकों को तो अब बिहार सरकार और शिक्षा विभाग के द्वारा एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है । अगर शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों की मानें तो शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़ी हुई बड़ी जानकारी भी अब सामने आ रही है । यह भी बताया जा रहा है की इसे लेकर के तो कमेंटी भी मंगलवार को ही एक बार फिर से बैठक होने वाली है । इस बैठक के अंदर तो सारी बातों को क्लियर भी कर दिया जाएगा ।

Bihar All Teacher News : अब तो 20 जुलाई को ही कराई जाएगी बैठक ।
Bihar All Teacher News : शिक्षा विभाग से जुड़े हुए सभी सूत्रों के मुताबिक तो ट्रांसफर पोस्टिंग पर भी 20 जुलाई तक के क्लियर रिपोर्ट्स को भी तैयार कर ली जाएगी । अनुकंपा से बहाली और छुट्टी कैलेंडर और तो और बिहार शिक्षा कैडर को लेकर के तो इस बैठक का भी आयोजन अभी किया जाना है । इस बैठक से तो उन सभी शिक्षकों को लाभ होने का भी उम्मीद है, जो अपने – अपने गृह जिले में पोस्टिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ।
ऐसे सभी शिक्षकों (Bihar All Teacher News) को तो 1 अगस्त से ही ई शिक्षा कोंष पर भी शिक्षक ट्रांसफर के लिए तो अपने – अपने आवेदन भी कर सकेंगे । उधर, जो मंगलवार को कमेटी की बैठक होने वाली है उस कमेटी में तो अपनी – अपनी रिपोर्ट भी बिहार विधानसभा के तो मॉनसून सत्र को तो खत्म होते के साथ ही अपनी -अपनी रिपोर्ट को भी सौंपेगी ।

Bihar All Teacher News : अब तो S.Siddharth के पास में आएगी ये रिपोर्ट ।
Bihar All Teacher News : अब तो शिक्षा विभाग के तरफ से तो मिल रही सभी जानकारीयों के मुताबिक तो रिपोर्ट भी 27 जुलाई को ही अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ के हाथ में भी चली जाएगी । इस सब के साथ ही तो जो शिक्षक अपना – अपना तबादला चाहते हैं ऐसे शिक्षक (Bihar All Teacher News) लोग का तो इसी वर्ष के 1 अगस्त यानी की अगले महीने की एक तारीख से ही ई शिक्षा कोर्स में भी आवेदन करने लगेंगे । विभाग के द्वारा तो उनसे आवेदन की मांग भी की जाएगी । जानकारी तो यह भी है कि इसमें तो सक्षमता पास कर चूके 1 लाख 87 हज़ार शिक्षक लोग भी अपना आवेदन कर सकेंगे ।

Bihar All Teacher News : अब तो पति – पत्नी और दिवयांग को भी मिलेगा लाभ ।
Bihar All Teacher News : इस कमेंटी के अंदर तो बन रही रिपोर्ट में भी बीपीएसी शिक्षकों के लिए तो एक बड़ा गुडन्यूज है । ऐचिछक स्थानांतरण को ले करके तो कमेंटी की भी सहमति पहले ही बन चुकी है । जिसमें तो यह फैसला भी लिया गया है कि बीपीएससी के प्रथम चरण, दूसरे चरण में भी बहाल शिक्षक भी आवेदन दे सकेंगे ।
अब तो सक्षमता पास कर चूके सभी शिक्षकों (Bihar All Teacher News) का तो नियोजन इकाई से भी ट्रांसफर होगा [ सूत्रों के हिसाब से तो मिली जानकारी के मुताबिक तो छात्र – शिक्षक के अनुपात के आधार पर भी तबादला किया जा सकेगा । जिस स्कूल में तो शिक्षक लोग ज़्यादा होंगे, वहाँ से तो उन्हें दूसरे स्कूलों में भी भेजा जाएगा ।
शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली हुई जानकारी के मुताबिक तो बीपीएससी के बहाल शिक्षकों का तो ऐचिछक स्थानांतरण भी होगा जो कि आवेदन नहीं करेंगे, उनका तो स्थानांतरण भी नहीं किया जाएगा । इस सब के आलावा तो महिला, दिव्यांगों और गंभीर रूप से बीमार के अलावा तो पति – पत्नी को सीधा ऐचिछक स्थानान्तरं का लाभ भी दे दिया जाएगा ।
इस तरह की और भी जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट Janmanch India से जुड़े रहे ।
- Bihar Teacher Exam Update : अब तो बिहार बोर्ड एसटीईटी परीक्षा 2024 की भी Answer Key कर दिया गया है जारी ।
- Bihar BPSC Exam Update 2024 : अब तो तीसरे चरण की परीक्षा के लिए बनाए जा रहे है चार सौ से अधिक केंद्र ।
- BSEB Dummy Regestration Card : अब तो जारी हुआ है कक्षा 12 वीं का Dummy Regestration Card आप भी कर सकते हैं डाउनलोड ।
- Bihar Cabinet Decision 2024 : अब तो नीतीश कैबिनेट के द्वारा लगाया गया है 48 एजेंड़ो पर मुहर ।
- Bihar Tourist Place : अब तो गयाजी धाम में भी बनेगा पर्यटन के लिए कॉरिडोर 1