Bihar Board News 2024 : अब तो बिहार विधालय परीक्षा समिति के द्वारा ली जाएगी ऑनलाइन परीक्षा । अब तो इसकी घोषणा भी कर दि गई है । इसकी घोषणा तो बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने तो विधान परिषद के पोर्टल पर ही कर दि थी । सुनील कुमार ने तो बिहार विधालय परीक्षा समिति (Bihar Board News 2024) के विधेयक पेश कर के यह बताया गया है की ऑनलाइन परीक्षा के लिए तो विधालय परीक्षा समिति को भी जरूरी से यह अधिकार भी दिए जाएगे । इस परीक्षा के लिए तो अब सेंटर पर भी अलग तरह की ही व्यवस्था देखने को मिलेगी ।
अब तो विधान परिषद में तो भोजन करने की छुट्टी के बाद में तो बुधवार को तो तिन विधेयक पारित भी किए गए है । इनमे तो बिहार के नगरपालिका विधेयक 2024, और बिहार राज्य की विश्वविधालय सेवा आयोग के विधेयक 2024 और तो और बिहार विधालय परीक्षा समिति के विधेयक 2024 भी इसमें शामिल है । इनमे तो भी एक बड़ी घोषणा भी की गई है वह घोषणा तो यह है की अब तो बिहार बोर्ड में भी अब ऑनलाइन परिक्षाए ली जाएगी ।

Bihar Board News 2024 : अब तो शिक्षको की नियुक्ति भी होगी तो विश्वविधालय सेवा आयोग के माध्यम से ही होगी जानिए कैसे ।
Bihar Board News 2024 : बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग (संशोधन) और विधालय परीक्षा समिति (संशोधन) के विधेयक को तो शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने भी तो विधान परिषद की ही Portal पर रखा गया है । उन्होंने तो यह भी कहा है की सभी उच्चतर शिक्षण संस्थानों में तो अब तक विश्वविधालय सेवा आयोग के माध्यम से ही तो शिक्षको की भी नियुक्ति की जाएगी ।
इस समय में तो विश्वविधालय सेवा आयोग को भी बिहार राज्य विश्वविधालय अधिनियम, 1976 और तो और पटना विश्वविद्यालय के अधिनियम, 1976 के तहत में तो संचालित विश्वविधालयो और कालेजो में से ही तो शिक्षको की भी नियुक्ति का भी अब अधिकार दिया गया है । इसीलिए तो बिहार राज्य के विश्वविधालय सेवा के आयोग के अधिनियम 2017 में तो संशोधन कराना भी काफी ज्यादा आवश्यक था ।

Bihar Board News 2024 : अब तो ऑनलाइन परीक्षा के लिए भी दिए गए है बहुत से जरुरी अधिकार ।
Bihar Board News 2024 : इसी क्रम में तो अब मंत्री सुनील कुमार ने भी तो बिहार विधालय परीक्षा समिति (संशोधन) के विधेयक को पेश कर के यह बताया है की ऑनलाइन परीक्षा के लिए तो विधालय परीक्षा समिति को भी जरूरी से ही अधिकार भी दिए जाएगे । यह परीक्षा तो घर में बैठकर के नही होगी बल्कि यह परीक्षा को तो सेंटर पर ही जा करके देनी होगी । इस परीक्षा में तो बहुत से तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है इसमें तो कदाचार मुक्त रूप से ही परीक्षा होगी । इस परीक्षा का तो सभी छात्र – छात्राओ को भी लाभ मिलेगा ।

Bihar Board News 2024 : अब तो बिहार में नगरपालिका विधेयक से मिलेगी राहत, जानिए कैसे ।
Bihar Board News 2024 : बिहार नगरपालिका के विधेयक 2024 में तो लागु होने के बाद में ही सीधे – सीधे जनता के माध्यम से ही तो निर्वाचित नगर निगम के तो मेयर – डिप्टी मेयर नगर परिषद और तो और नगर पंचायतो के भी मुख्य पार्षद – उप मुख्य पार्षद के तो विरुद्ध उनके तो पुरे पांच साल के कार्यकाल के दौरान भी अविश्वास का प्रस्ताव नही लाया जा सकेगा ।
अब तो निर्वाचन के दो साल के बाद में तो उनके खिलाफ लाए जाने वाले इससे सम्बंधित तो प्राविधान को भी बिहार के नगरपालिका के अधिनियम से भी विलोपित कर दिया गया है । अब तो नगर विकास और आवास मंत्री नितिन नवीन ने तो यह भी कहा है की विधेयक को पेश किया जाए । Bihar Board News 2024
इस तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट Janmanch India से जुड़े रहे ।
- Bihar Private School News 2024 : अब तो बिहार में 15 अगस्त के बाद में बंद भी हो सकता है 40,000 स्कूल, जानिए क्यों ?
- Bihar Education 2024 : अब तो कर्मियो की सैलरी को भी लेकर के दिया जा रहा है बड़ा आदेश ।
- BPSC TRE 3 News : अब तो ये सभी BPSC TRE 3.0 के अभ्यर्थी चौथे चरण में नही बैठ सकेगे, जानिए क्यों ।
- Bihar Private School News : अब तो बढ़ रही है बिहार के प्राइवेट स्कूलो की भी आफत जानिए कैसे 1
- Bihar Education Latest Update : अब तो ACS एस सिद्धार्थ के तरफ से लिया गया है बड़ा एक्शन, आइए जानते हैं 1