Bihar Niyojit Teacher Big Update : अब तो 1 अगस्त से ही शुरू की जा रही है शिक्षकों की वेरीफिकेशन भी, आइए जानते हैं इसके बारे में ।

Bihar Niyojit Teacher Big Update : अब तो बिहार में सभी सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित हुए शिक्षकों के वेरिफिकेशन करने के लिए तो शिक्षा विभाग के द्वारा तो शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है । अब तो 1 अगस्त से ही सक्षमता पास किए हुए सभी शिक्षकों का तो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी शुरू कर दिया जाएगा । किसी भी अनुशंसित शिक्षक लोग को तो किसी भी समय पर काउंसलिंग के लिए तो उपस्थित होना होगा । इसकी सूचना भी तो वेबसाइट पर और अभ्यर्थियों के तो रजिस्टर्ड नंबर पर भी दे दी जाएगी ।

अब तो विशिष्ट शिक्षक (Bihar Niyojit Teacher Big Update) बनने के लिए तो पहली वाली सक्षमता परीक्षा को उत्तीर्ण कर चूके 1.87 लाख नियोजित शिक्षकों की तो काउंसिलिंग भी अब 1 अगस्त के तो सुबह 9:00 बजे से ही शुरू हो जाएगी । काउंसलिंग करने के लिए तो शिक्षा विभाग ने भी मंगलवार को ही तो सभी का स्थापना तो डीपीओं और जिला शिक्षा पदाधिकारियों से भी तो लंबा विमर्श किया गया है ।

खासतौर पर उन्हें तो उसकी ऑनलाइन प्रक्रिया से भी तो अवगत कराया गया है । इसके साथ ही में तो काउंसिलिंग से संबंधी जरूरी दिशा निर्देशो को भी जारी किया गया है । अब जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होने वाली है उसमे तो शिक्षा विभाग के मुख्यालय में तो स्थित हुए सभी शीर्ष पदाधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा ।

Bihar Niyojit Teacher Big Update
Bihar Niyojit Teacher Big Update
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Niyojit Teacher Big Update : अब तो डीआरसीसी में ही की जाएगी काउंसलिंग ।

Bihar Niyojit Teacher Big Update : काउंसलिंग की प्रक्रिया एवं उसके तकनीकी सभी पहलुओं पर तो तकनीकी विशेषज्ञों से भी एसीएस डॉ एस सिद्धार्थ ने भी तो चर्चा की है । वह तो इस काउंसलिंग की प्रक्रिया को फुल प्रूफ बनाने की भी दिशा में तो लगातार ही दिशा निर्देश को भी जारी कर रहे हैं । इस सब अधिकारिक जानकारी के तो मुताबिक सभी अनुशंसित शिक्षकों की भी काउंसलिंग तो उन्हें आवंटित जिले के तो डीआरसीसी में भी कराई जानी है ।

कौन से अभ्यार्थी को उस काउंसलिंग के लिए कब उपस्थित होना है, इसकी जानकारी भी तो उनके मोबाइल के रजिस्टर नंबर पर 31 जुलाई को ही दे दी जाएगी । इसके साथ ही यह जानकारी तो शिक्षा विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दी जाएगी । संभव तो यह भी है कि इसकी जानकारी तो मंगलवार से बुधवार तक के दरमियांनी रात से ही दे दी जा सकती है ।

Bihar Niyojit Teacher Big Update
Bihar Niyojit Teacher Big Update

Bihar Niyojit Teacher Big Update : अब तो काउंसलिंग के लिए भी बनेंगे ऑनलाइन अटेंडेंस ।

Bihar Niyojit Teacher Big Update : इन सभी जानकारीयों के अनुसार तो काउंसलिंग करने के लिए तो उपस्थित सभी अभ्यार्थियों की तो ऑनलाइन अटेंडेंस ही ले ली जाएगी, जैसे ही वे लोग काउंसलिंग के लिए उपस्थित होगे वैसे ही ऑनलाइन अटेंडेंस ले ली जाएगी । वहा पर तो तैनात हुए पदाधिकारी या फिर कर्मचारी सॉफ्टवेयर पर तो संबंधित हुए अभ्यर्थी का भी निश्चित कोड को डाला जाएगा ।

इससे तो उनकी समुची जानकारी भी उनके सामने ही आ जाएगी । उस उपस्थित पर तो क्लिक करते हुए तो संबंधित पदाधिकारी के तो मोबाइल पर एक ओटीपी भी आएगी । जिसके जरिए तो उस अभ्यर्थी की पहचान भी कर ली जाएगी और काउंसलिंग करने के लिए तो अनुमति भी दे दी जाएगी ।

इसमें तो निर्धारित समय के बाद में काउंसलिंग करने के लिए तो कोई अभ्यर्थी पहुंचता है तो कभी सॉफ्टवेयर ही उसकी उपस्थिति को ऑटोमेटिकली स्वीकार नहीं करता है । एक स्लार्ट में तो एक कांउटर पर तो 30 ही अभ्यर्थियो की तो काउंसिलिंग भी हो सकेगी । हालांकि इसमें तो विभाग के द्वारा भी जरूरी परिवर्तन किया जा सकता है ।

Bihar Niyojit Teacher Big Update
Bihar Niyojit Teacher Big Update

Bihar Niyojit Teacher Big Update : अब तो आधार और बायोमेंट्रिक सत्यापन भी किया जाएगा ।

इन सभी जानकारी के अनुसार तो सत्यापन करने के लिए भी मुख्य द्वार पर तो अभ्यर्थी का आधार और तो और बायोमेट्रिक का भी सत्यापन किया जाएगा । इस सब के बाद में ही तो काउंसलिंग की भी प्रक्रिया की जाएगी । इसमें तो काउंसलिंग की अधिकांश प्रक्रिया को तो सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही कि जानी है । Bihar Niyojit Teacher Big Update

इसी तरह की तो और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए तो हमारे वेबसाइट जनमंच इंडिया से जुड़े रहे ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link