Bihar Education Latest Khabar : दिल्ली में हुए हादसे के बाद तो उसका असर अब पटना में भी देखा जा रहा है । दिल्ली हादसे के बाद में तो एसडीएम ने भी की थी सभी कोचिंगो की जांच । इस सभी संचालको के साथ में तो डीएम ने भी की थी बैठक । बहुत से कोचिंगो को तो सुधार करने के लिए दिया गया है एक महीने का समय ।
अब तो पटना में खान सर के तो कोचिंग सेंटर को भी फिलहाल आज के लिए ही बंद भी कर दिया गया है । आज तो कोचिंग के बहार में ताला भी लटका हुआ है । अब तो सदर एसडीएम ने भी तो मंगलवार को ही निरीक्षण भी किया गया था । हालांकि इस कोचिंग के बंद होने को तो लेकर के तो गार्ड को भी कोई जानकारी नहीं है । बोरिंग रोड चौराहे के पास में तो जो कोचिंग है उसमें तो एंट्री और एग्जिट गेट भी एक ही है, यह तो तय मानक होने के भी अनुरूप नहीं है ।
जब से दिल्ली के एक कोचिंग संस्थान की लाइब्रेरी में तो तीन छात्रों की मौत हुई है उसके बाद से ही तो पटना में भी जांच करने के लिए डीएम के तरफ से एक टीम को भी गठित की गई थी । इस मंगलवार को तो पटना में ही कई तरह के कोचिंग संस्थानों की भी जांच की गई थी । इस सब कोचिंगो में तो खान सर का भी कोचिंग शामिल थी । जिला प्रशासन के तरफ से तो पटना शहर के भी कोचिग संस्थानों की तो जांच भी चल रही है । हालांकि अभी तक के तो किसी भी संस्थान को सील नहीं किया गया है ।

Bihar Education Latest Khabar : अब तो सरकार के तरफ से एक महीने के अंदर ही रजिस्ट्रेशन कराने का भी निर्देश ।
Bihar Education Latest Khabar : वहीं पटना के तो डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने तो आज ही कोचिंग संचालको के साथ में ही बैठक भी की है । इस मीटिंग के खत्म होने के बाद में तो उन्होंने तो यह भी बताया कि कोचिंग के लिए तो जो क्राइटेरिया है उसे भी तो संचालको को बता दिया गया है । जिस भी कोचिंग का रजिस्ट्रेशन नहीं है, उन्हें तो एक महीने तक का समय भी दिया गया है । इस सब के बीच में तो वह अपना – अपना रजिस्ट्रेशन भी करवा ले नहीं तो उन सब पर तो कार्रवाई भी की जाएगी ।
अब तो अग्नि सुरक्षा और स्टूडेंटस के लिए तो बैठने की भी समुचित व्यवस्था अपने – अपने कोचिंग में करवानी होगी । पहले तो एक क्लॉस रूम में तो क्षमता से भी ज्यादा अधिक बच्चे बैठ रहे हैं । इस सब की जब इंस्पेक्शन हुए तो ये सारी बातें सामने भी आई है । इसमें तो सुधार करने के लिए तो सभी कोचिंग संचालकों को भी एक महीना तक का भी समय दिया गया है ।
बहुत से कोचिंग संस्थानों में तो एंट्री और एग्जिट गेट भी एक तरफ से ही है । उन्हें तो अब दो गेट बनवाने का भी निर्देश दे दिया गया है । किसी भी सूरत में तो अब बेसमेंट में स्टूडेंट्स की क्लास नहीं चलाई जाएगी । जो लोग इन सभी नियमों के खिलाफ़ में अपनी – अपनी कोचिंग चलाएंगे, उन सब पर तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी ।

Bihar Education Latest Khabar : अब तो मीटिंग में भी 50 से अधिक संचालक हुए हैं शामिल ।
Bihar Education Latest Khabar : यह मीटिंग भी तो करीब 1 घंटे तक के चली है । जिसमें से तो गुरु रहमान, एसके झा, रौशन सर समेत 50 से भी ज्यादा संचालक शामिल हुए है । खान सर तो उस मीटिंग में ही नहीं पहुंचे थे । उनकी जगह पर तो वहाँ कोचिंग का मैनेजर शामिल हुआ था ।
Bihar Education Latest Khabar : उसके बाद वहा पर आए थे खान सार ।
Bihar Education Latest Khabar : दिल्ली के तो राजेंद्र नगर के कोचिंग में तो जो घटना हुआ है उसके बाद तो पटना के एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर टीम के साथ में भी कई कोचिंग संस्थानों का तो जायजा भी लिया जाएगा । खान सर के तो G.S रिसर्च सेंटर भी वे लोग पहुंचे थे ।
पहले तो खान सार के कर्मचारियों ने तो एसडीएम को क्लास रूम दिखाने के नाम पर ही तो उन लोगों को सीढ़ियों से बहुत बार ऊपर – नीचे भी करवाया । परन्तु फिर भी क्लास रूम नहीं दिखाया । उनके वहाँ पहुंचने के 10 मिनट के बाद में तो वे सब लोग खान सर से भी मिले ।

Bihar Education Latest Khabar : अब तो एसडीएम के दफ्तर में ही दिखाया जाएगा डाक्यूमेंट्स भी ।
अब तो एसडीएम और मीडिया कर्मियों को तो देख करके खाना सर तो काफी ज्यादा असहज भी होने लगे । मीडिया कर्मियों को तो अपने कमरे से बाहर भी कर दिया गया । मीडिया वालों को तो बाहर निकलने के कुछ ही मिनट के बाद में तो वहाँ से एसडीएम भी बाहर आ गए । मीडिया कर्मियों को तो यह भी बताया गया है कि खान सर ने तो एसडीएम से कोचिंग के तो सभी दस्तावेज देने के लिए तो अभी समय भी मांगा गया है ।
अब तक तो पटना (Bihar Education Latest Khabar) में 30 कोचिंग सेंटर की जांच भी की गई है । इसमें तो यह भी पाया गया है कि बहुत ही कम जगह में तो ज्यादा स्टूडेंट भी पढ़ रहे हैं । इस सब में से तो बहुत से कोचिंग का तो रजिस्टेशन भी नही है । बहुत से ऐसे संस्थान भी पाए गए हैं जहाँ पर तो फायर सिस्टम भी होना चाहिए । कई जगह पर तो फायर noc भी नहीं है, वो भी कम से कम वहाँ पर होना चाहिए ।
Bihar Education Latest Khabar : अब तो बेसमेंट को लेकर के तो निकाल दिए गए है सरकारी नियम ।
Bihar Education Latest Khabar : जब से कोचिंग के बेसमेंट में तीन स्टूडेंट्स के डूब कर मरने का खबर सामने आया है, तब से तो बेसमेंट को भी लेकर के बहुत से सरकारी नियम भी निकाल दिए गए हैं । अब तो आप भी अपने या अपनों के कोचिंग में एडमिशन कराने से पहले ये जरूर चेक करें ।
देश की राजधानी दिल्ली में तो बीते शनिवार को ही बारिश के कारण ही ओल्ड राजेंद्र नगर के तो राउ आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तो पानी भी भर गया था । इस पानी में डूबने के कारण तो तीन छात्रों की मौत भी हो गयी थी ।
दरअसल तों बिल्डिंग में तो पावर भी कट गई थी, जिस वजह से तो बेसमेंट में तो बनी हुए लाइब्रेरी का तो बायोमेट्रिक गेट भी जाम हो गया था, जिसके कारण से तो स्टूडेंट लोग अंधेरे में लाइब्रेरी के अंदर ही फंस गए थे । उस समय पानी का बहाव इतना ज्यादा था कि महज 2-3 मिनट में ही पूरे बेसमेंट के अंदर 10 से 12 फिट पानी भी भर गया ।
इस सब जानकारी के मुताबिक तो राउ कोचिंग सेंटर के पास में जो अग्निशमन विभाग है वो तो बेसमेंट में लाइब्रेरी को चलाने की अनुमति भी नहीं दी गई थी । Bihar Education Latest Khabar
इस तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारिया पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे । हमारा वेबसाइट है janmanch india.
- Bihar Board News 2024 : अब तो बिहार बोर्ड में ली जाएगी ऑनलाइन परीक्षा, मंत्री के द्वारा दी गई है यह जानकारी ।
- Bihar Education News Update 2024 : बिहार शिक्षा विभाग के द्वारा तो अब निकाल दिया गया है नया कानून, आइए जानते हैं कब से होगा लागू ।
- Bihar School News Update : अब तो बिहार के बहुत से छात्रों ने कटवाया हैं सरकारी स्कूलो से अपना – अपना नाम, जानिए क्यों ? 1
- BPSC TRE 4 Exam Update : अब तो बिहार TRE 4.0 अगस्त में नहीं होगी, आइए जानते हैं इसकी नई तिथि ।
- BPSC Result Update : अब तो तीसरे चरण (3 Round) का रिजल्ट भी जारी होगा अगले ही महीने ।