BPSC Teacher Vacancy News : अब तो BPSC के तीसरे चरण की शिक्षकों की बहाली में तो बैकलॉग पदो की भी होगी गिनती 1

BPSC Teacher Vacancy News : शिक्षा विभाग ने तो सभी जिलों से पहले और दूसरे चरण की तो BPSC शिक्षकों की बहाली में भी खाली रह गए शिक्षकों के तो पदों की भी जानकारी मांगी गई है । अब तो इसकी गणना भी तीसरे चरण का तो शिक्षक बहाली में ही की जाएगी ।

अब तो बिहार लोक सेवा के आयोग में तो BPSC तीसरे चरण की तो शिक्षक बहाली BPSC के TRE 3 में तो बैकलॉग के पदों की भी गिनती अब की जाएगी । शिक्षा विभाग के तरफ से तो प्रथम और द्वितीय चरण की तो शिक्षक को नियुक्ति करने के बाद में तो कक्षा 9 से 10 और 11वीं से 12वीं में तो शिक्षकों के लिए रिक्त रह गए पदों की तो जानकारी भी अब मांगी गई है ।

पहले और दूसरे चरण की तो खाली पदों को भी तीसरे चरण (BPSC Teacher Vacancy News) में ही जोड़ दिया जाएगा । विभाग ने तो इस संबंध में सोमवार को ही तो सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को तो पत्र लिख कर के बैकलॉग पदों को भी जड़ते हुए एक कोटिवार रिक्त पदों की तो गणना का भी निर्देश दिया है ।

BPSC Teacher Vacancy News
BPSC Teacher Vacancy News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

BPSC Teacher Vacancy News : शिक्षकों के तो कोटिवार पदों की बैकलॉग की गणना करते हुए कोटिवार पद पर तो तीन दिनों के अंदर ही विभाग को भेजे जाएंगे ।

BPSC Teacher Vacancy News : अब तो माध्यमिक शिक्षा निदेशक के द्वारा जो पत्र लिखा गया है उसमें ये कहा गया है कि बैकलॉग की तो गणना करते हुए कोटिवार पद पर तो तीन दिनों के अंदर ही विभाग को भेजे जाएंगे । शिक्षा विभाग के द्वारा तो यह भी निर्देश दिया गया है कि शिक्षकों के तो कोटिवार पदों की भी गणना जिलाधिकारी के माध्यम से ही करा करके भेजना होगा ।

विभाग ने तो इस पत्र के साथ – साथ सभी जिलो को तो एक -एक फॉर्मेट भी भेजा है, जिसमें तो पूरी रिपोर्ट भी विभाग को सौंपनी है । जिलों को तो भेजे गए पत्र में तो शिक्षा विभाग ने यह भी कहा है कि पूर्व में तो जिलो के द्वारा जो रिपोर्ट भेजी गई है उस रिपोर्ट में तो बैकलॉग की भी गणना अब तक के नहीं की गई थी । इसलिए तो अब ये जानकारी नए सिरे से जिलो को भेजी जानी है ।

BPSC Teacher Vacancy News
BPSC Teacher Vacancy News

BPSC Teacher Vacancy News : 12 वीं तक के 87,000 से भी ज्यादा शिक्षकों की भी नियुक्ति अभी तक के की जानी है ।

BPSC Teacher Vacancy News : अब तो आपको ये भी बता दें कि पिछले महीने में तो BPSC के द्वारा शिक्षक बहाली करने के फेज 3 का भी आयोजन किया गया था । अभ्यर्थियों को तो अब TRE 3 के भी रिज़ल्ट का इंतजार है, इससे तो पहले मार्च 2024 में भी तीसरे चरण के लिए तो परीक्षा का भी आयोजन हुआ था, मगर पेपर के लीक हो जाने के बाद में तो उस एग्जाम को भी रद्द कर दिया गया था ।

फिर तो जुलाई में दोबारा ही इसकी परीक्षा भी कराई गई । तीसरे चरण के तहत में बिहार में तो कक्षा एक से लेकर के 12 वीं तक के 87,000 से भी ज्यादा शिक्षकों की भी नियुक्ति अभी तक के की जानी है । BPSC Teacher Vacancy News

इस लेख को पूरा लास्ट तक के पढने के लिए आप सब का बहुत – बहुत धन्यबाद । इस तरह का और भी अलग – अलग जरुरी जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे । हमारा वेबसाइट है Janmanch India.

BPSC Teacher Vacancy News
BPSC Teacher Vacancy News

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link