Bullet Train In Bihar : अब तो बिहार के लोगों का बुलेट ट्रेन पर बैठने का सपना भी जल्द ही किया जाएगा पूरा । दरअसल भारतीय रेल ने तो बिहार की चार जगहों को तो स्टेशन बनाने के लिए भी चिन्हित कर दिया है । नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन लिमिटेड ने तो बिहार में जो भी रूट को जारी किया है, उस रूट के मुताबिक तो बक्सर के बाद में तो आरा के उदवंतनगर पटना और तो और गया में भी स्टेशन बनाना है ।
अब तो भोजपुर, पटना और गया के रास्ते तो दिल्ली से हावड़ा तक के तो बुलेट ट्रेन (Bullet Train In Bihar) का भी सपना तो भविष्य में ही अब पूरा भी होने वाला है । इसे लेकर के तो अब एरियल सर्वे के बाद में धरातल पर भी सर्वेक्षण का भी काम अब शुरू हो चूका है । इस रुट के बाद में तो भ्रम की स्थिति भी अब समाप्त हो चुकी है ।
नेशनल हाई स्पीड रेल कारपोरेशन लिमिटेड ने तो जो रूट को जारी किया है उस रूट के मुताबिक तो बक्सर के बाद में तो आरा के उद्वंतनगर, पटना और गया में भी Station अब बनने है । बुलेट ट्रेन के रूट का तो अब एरियल सर्वे भी हो चूका है और अब तो सर्वे एजेंसी की पिछले दो दिनों से तो इसके रास्ते में पडने वाले भोजपुर के विधमान ढांचा सर्वे का भी अब काम कर रही है ।
इस सब के तहत में तो सर्वे कम्पनी, आइडियल इन्श्प्रेशन मार्केट रिसर्च उद्वंतनगर में तो गांव के लोगो से तो मिलकर के उन्हें परियोजना के बारे में भी बता रही है और तो और अब तो उनकी रजामंदी भी हासिल कर रही है । अब तो यह भी बताया जा रहा है की वाराणसी – हावड़ा बुलेट ट्रेन की कॉरिडोर तो दिल्ली – हावड़ा परियोजना का ही हिस्सा है ।
इस सब के तहत तो अलग फेज में दिल्ली से वाराणसी वाया लखनऊ – अयोध्या कॉरिडोर पर भी सर्वे का काम चल रहा है । इस परियोजना के तो पूरा होने पर भोजपुर से हावड़ा तक की दुरी को भी तो तिन घंटे में ही तय भी की जा सकेगी । बक्सर से लेकर के कोलकाता की दूरी तो लगभग 760 किलोमीटर की दुरी तो महज ढाई घंटे में ही तय भी की जा सकेगी । वही वाराणसी से हावड़ा तक की दुरी को तो बस साढ़े तीन घंटे तक की ही रह जाएगी ।

Bullet Train In Bihar : अब तो मिट्टी जांच के बाद में होगा भूमि का भी अधिग्रहण ।
Bullet Train In Bihar : आईआईएमआर कम्पनी के तो सुपर वाइजर रमेश कुमार यादव ने तो यह भी बताया है की सोशियो और स्ट्रक्चरल सर्वे के बाद में तो मिट्टी की भी जांच प्रक्रिया को अब शुरू किया गया है । उसके बाद में तो जमीन के अधिग्रहण का भी कार्य किया जाएगा । जमीन का तो अधिग्रहण का कार्य वर्ष 2025 तक के तो शुरू होने की भी संभावना है ।
अभी तो स्ट्रक्चरल और सोशियो का भी सर्वे जारी हो रही है । इसके साथ ही में तो हाई स्पीड रेल कॉरिडोर में भी अधिग्रहण की जाने वाली भूमि के प्लांट का तो वेरिफिकेशन को करते हुए तो रैयतो की भी रजामंदी अब ली जा रही है ।
रियतो से तो भूमि के कागजात को भी तैयार करने को कहा जा रहा है, जिससे तो अब मुआवजा की भी राशि मिलने में अब परेशानी न हो । चिन्हित प्लांट में तो घर, बोरिंग अथवा किसी भी तरह का कंस्ट्रक्शन, पेड़ आदि का भी मुआवजा अलग से देने का भी अब प्रावधान है ।

Bullet Train In Bihar : अब जानते है प्रस्तावित स्टेशन के बारे में ।
Bullet Train In Bihar : बनारस, कोलकाता हाई स्पीड रेल नेटवर्क के तहत में तो बक्सर और पटना के बिच में उद्वंतनगर पहला प्रस्तावित स्टेशन भी होगा जहा पर तो बुलेट ट्रेन का भी ठहराव हो सकेगा ।
इस रूट से तो कॉरिडोर की पूरी लम्बाई तो लगभग 760 किलोमीटर होगी जिसमे से तो एलिवेटेड रूट, अंडरग्राउंड रूट और तो और एट ग्रेड यानि समतल जमीन पर भी इसके ट्रैक शामिल होगे । हलाकि, बक्सर से लेकर के आरा के बिच में तो एलिवेटेड रूट भी बनेगी, जिसकी ऊचाई तो 20 फीट तक के होगी ।

Bullet Train In Bihar : अब जानते है इसके रफ्तार के बारे में ।
Bullet Train In Bihar : इसके जानकारी के मुताबिक तो हाई स्पीड बुलेट ट्रेन (Bullet Train In Bihar) की रफ्तार तो 350 किलोमीटर प्रति घंटा भी होगी । कम समय में तो अधिक दुरी भी तय करने के उदेश्य से जापानी तकनीक पर भी आधारित रेलवे ट्रैक का भी निर्माण अभी किया जाना है ।
एलिवेटेड रेलवे ट्रैक के लिए तो भूमि अधिग्रहण की भी तैयारी अब शुरू हो गई है । इस पर तो हाई स्पीड रेल नेटवर्क तैयार होने पर तो आवागमन के साथ – साथ तो व्यापार भी आसान हो जाएगा । Bullet Train In Bihar
इस तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आप भी हमारे वेबसाइट Janmanch India से जुड़े रहे ।
- Indian Railway Update : अब तो 5 मिनट पहले ही करवा सकते हैं टिकट बुक, जानिए कैसे ।
- Land Survey In Bihar : आइए आज जानते है की जमीन सर्वे के लिए क्या – क्या है जरूरी 1
- KK Pathak New Update : आइए जानते हैं कि आखिर राजभवन और केके पाठक के बीच में तकरार कैसे हुई 1
- BPSC Teacher Vacancy News : अब तो BPSC के तीसरे चरण की शिक्षकों की बहाली में तो बैकलॉग पदो की भी होगी गिनती 1