Bihar Education Update : अब तो समस्तीपुर में भी BPSC शिक्षक बहाली में हो रहा है बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा 1

Bihar Education Update : अब तो बिहार में भी बड़े पैमाने पर भी तो BPSC शिक्षकों की तो हो गई है बहाली । टीआरई-1 में 1,20,336 पदों पर तो नियुक्ति के लिए भी अब आवेदन लिए गए थे । विभाग की अगर माने तो समस्तीपुर में तो बहाल 95 प्रतिशत अभ्यर्थियों का भी बायोमेट्रिक जांच अब पूरी कर ली गई है । इतनी जांच और पारदर्शिता के बाबजूद तो चयनित अभ्यर्थी की जगह भी फर्जी अभ्यर्थियों की ही बहाली की गई थी ।

शिक्षक बहाली की तो प्रक्रिया भी पूरी होने के बाद में तो लगभग कुछ महीनों के बाद में तो मीडिया के माध्यम से तो मामला भी उजागर होने के बाद से तो शिक्षा विभाग में भी अब हड़कंप मच गया है । अगर सूत्रों की मानें तो इस फर्जीवाड़े में तो विभाग के कर्मी के अलावे भी काउंसलिंग की प्रक्रिया में तो प्रतिनियुक्ति किए गए कई शिक्षक की तो भूमिका भी संदिग्ध की गयी है । इसमें तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि इतनी पारदर्शिता के बावजूद में तो आखिर कैसे इस प्रक्रिया में भी फर्जीवाड़ा किया गया है ।

Bihar Education Update
Bihar Education Update
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Education Update : डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फर्जी शिक्षक की बहाली कर दी गई थी ।

Bihar Education Update : जरा सा तो इस खेल को भी आप समझ लीजिए । बीपीएससी परीक्षा में तो उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी होने के बाद में भी तो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद में तो अभ्यर्थियों का भी बायोमेट्रिक थम्ब लिया गया था । लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में तो शामिल हुए शिक्षा विभाग (Bihar Education Update)  के कर्मियों के द्वारा तो चयनित BPSC शिक्षक की परीक्षा में तो चयनित हुए अभ्यर्थी के तो ज्वाइंन नही करने पर तो उनकी रोल नंबर और कैंडिडेट की भी तो आईडी पर भी फर्जी शिक्षक की बहाली कर दी गई थी । 

Bihar Education Update
Bihar Education Update

Bihar Education Update : दोनों अभ्यर्थियों के तो एडमिट कार्ड पर भी जरा गौर कीजिए ।

Bihar Education Update : दोनों कैंडिडेट के तो एडमिट कार्ड और ज्वाइनिंग लेटर पर तो रौल नंबर और कैंडिडेट आईडी नंबर भी तो एक ही है । अब तो कैंडिडेट के सिग्नेचर के स्थान पर भी जरा नजर डालिये । फर्जी शिक्षक के लिए तो एडमिट कार्ड पर भी सिग्नेचर वाली स्पेस चयनित हुए कैंडिडेट से तो अलग ही की जाएगी । इस बार तो फर्जी अभ्यर्थी के तो फॉर्म के क्यूआर कोड को भी ब्लर कर दिया गया है जिससे तो अभ्यर्थी की सही जानकारी भी नहीं मिल सकती है ।

अब तो दोनों फार्म के नीचे में डीईओ के हस्ताक्षर पर भी तो जरा सा गौर फरमाइये । एक में तो डीईओ के सील के साथ में तो ब्लू कलर के तो हस्ताक्षर भी है जबकि इसमें तो फर्जी में भी बिना सील के ही ब्लैक कलर के हस्ताक्षर भी नजर आ रहे है ।

अगर इसकी तो सही तरीके से जांच भी की जाए तो इस में तो पूरे समस्तीपुर जिले भर में तो दो से तीन दर्जन वैसे ही फर्जी शिक्षक मिल सकते हैं जिन्होंने तो बिना किसी परीक्षा को पास किये ही पैसों के बल पर तो नौकरी को ज्वाइन कर ली है ।

Bihar Education Update
Bihar Education Update

Bihar Education Update : नवनियुक्त 95 प्रतिशत बीपीएससी शिक्षकों का तो अब थम्ब भी लिया जा चुका है ।

Bihar Education Update : सूत्रों के अनुसार तो एक-एक उम्मीदवार से तो 10 से 15 लाख रुपये तक लेकर के ज्वाइनिंग भी करवा दी गई है । उन्हें तो वेतन का भी भुगतान अब किया जा रहा है । यहां तक की तो ज्वाइनिंग होने के बाद में तो उनका ट्रेनिंग भी करवाया गया । यह पूरी प्रक्रिया तो सभी कर्मियों व पदाधिकारियों की भी मिली-भगत से ही हुई है । सभी ने तो मिलकर के करोड़ों रुपये तक का खेल-बेल कर के बड़े स्तर पर तो फर्जीवाड़ा भी किया है ।

वहीं तो इस सभी मामले पर तो शिक्षा विभाग (Bihar Education Update) के डीपीओ स्थापना कुमार सत्यम से इस पूरे मामले पर भी अभिज्ञता जताते हुए यह कहा है कि मीडिया के माध्यम से तो उन्हें जानकारी भी मिली है, अब तो पूरे मामले की जांच भी की जाएगी । डीपीओ का तो यह कहना है कि नवनियुक्त 95 प्रतिशत बीपीएससी शिक्षकों का तो अब थम्ब भी लिया जा चुका है । कुछ शिक्षकों का तो किसी न किसी कारण से ही अभी भी बाकी है ।

ऐसे में तो अब देखने वाली बात यह है कि इतनी पारदर्शिता के बाबजूद तो इस खेल को कैसे और किसके द्वारा में अंजाम दिया गया है ? अब तो यह मामला के उजागर होने के बाद में भी तो शिक्षा विभाग को भी तो दोषी अधिकारी और कर्मियों पर तो कार्रवाई करती है या फिर जांच में ही इसकी मामला भी सुलझ कर के ही रह जाती है । Bihar Education Update

इस तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे । हमारा वेबसाइट है Janmanch India.

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link