BPSC Teacher Got Suspended : BPSC Teacher के द्वारा तो DPO से यह भी पूछा गया की – आप यहाँ किसकी अनुमति से आए है 1

BPSC Teacher Got Suspended : गोपालगंज में तो BPSC से नियुक्त हुए एक Teacher को तो DPO से भी बकझक करना अब पड़ गया महंगा । शिक्षा विभाग के द्वारा तो कार्रवाई करते हुए Teacher को भी अब Suspend कर दिया है । यह खबर है बिहार की

गोपालगंज में तो एक ऐसा स्कूल भी है जहा तो निरीक्षण करने गए DPO के साथ में तो बदसलूकी करने वाले Teacher को तो अब शिक्षा विभाग के द्वारा Suspend भी कर दिया है । आरोपी Teacher तो भोरे प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कुआड़ीडीह के अंग्रेजी Teacher विकास कुशवाहा ही हैं, जिनकी तो BPSC की टीआरई -1.0 परीक्षा में तो हाईस्कूल के लिए भी बहुत सी बहाली हुई है । Teacher के तो निलंबन होने को लेकर के स्थापना कार्यालय से तो आदेश भी अब जारी कर दिया गया है ।

BPSC Teacher Got Suspended
BPSC Teacher Got Suspended
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

BPSC Teacher Got Suspended : Teacher ने तो DPO से किया है दुर्व्यवहार ।

BPSC Teacher Got Suspended : यह भी बताया गया है कि माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता के आधार पर तो DPO राजन कुमार तो बीते 11 सितंबर को ही उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, कुआड़ीडीह का भी निरीक्षण करने को गये हुए थे । इसी क्रम में तो उन्होंने जब तक के एक क्लास रूम में प्रवेश किया, तो वहां पढ़ा रहे अंग्रेजी के Teacher विकास कुशवाहा तो उनके साथ में दुर्व्यवहार भी करने लगे । यह भी पूछने लगे की आप किसकी अनुमति से यहाँ आये हैं । निरीक्षण के क्रम में तो यूपी के Teacher ने तो लगातार ही बाधा को उत्पन्न किया है ।

BPSC Teacher Got Suspended
BPSC Teacher Got Suspended

BPSC Teacher Got Suspended : Teacher ने तो स्पष्टीकरण का अभी भी नहीं दिया है जवाब ।

BPSC Teacher Got Suspended : निरीक्षण में तो यह भी पाया गया है कि Teacher तो पाठ-टीका का संधारण, मासिक परीक्षा का तो मूल्यांकन व वर्ग का भी संचालन ठीक ढंग से नहीं करते । प्रधानाध्यापक के द्वारा तो दिये गये निर्देश के अनुसार में तो क्लास भी नहीं कराते है । इसको लेकर के तो DPO ने तो स्थापना शाखा के द्वारा में तो DPO को भी प्रतिवेदन समर्पित किया है ।

इसके बाद से तो DPO स्थापना में तो मो जमालुद्दीन के द्वारा 17 सितंबर को ही स्पष्टीकरण किया गया, लेकिन Teacher के द्वारा तो इसका अभी तक के कोई जवाब नहीं दिया गया है । इसके बाद में तो अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता व वरीय पदाधिकारी के आदेश का तो उल्लंघन करने के मामले में भी अब Suspend कर दिया गया है ।

BPSC Teacher Got Suspended
BPSC Teacher Got Suspended

इस लेख को लास्ट तक के पूरा पढने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद । इस तरह की और भी महत्वपूर्ण और अन्य जानकारी को पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट Janmanch India से जुड़े रहे ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link