Bihar Teachers Transfer Policy : अगर आप भी जानना चाहते है इसके बारे में विस्तार से तो आपको हमारे साथ में लास्ट तक के जुड़े रहना होगा और इस लेख को लास्ट तक के पूरा पढना होगा । तो आइए अब शुरू करते हैं इस लेख को ।
बीपीएससी से तो चयनित और सक्षमता परीक्षा में तो उत्तीर्ण करने वाले सभी Teachers के Transfer के लिए भी अब आवेदन की प्रक्रिया को तो जल्द ही शुरू भी कर दी जाएगी । अगले दो – तीन महीने के अंदर में तो सभी Teachers का तो तबादला भी कर दिया जाएगा ।
Bihar के तो सभी सरकारी स्कूलों में तो कार्यरत हुए लाखों Teachers के तो तबादले का भी अब इंतजार खत्म ही हो गया है । नीतीश सरकार ने तो सोमवार को ही Teachers की तो नई – नई स्थानांतरण Policy (Bihar Teachers Transfer Policy) का भी ऐलान अब कर दिया है । Bihar लोक सेवा आयोग [बीपीएससी] से तो चयनित और सक्षमता परीक्षा को तो पास करने वाले नियोजित हुए Teachers का तो इसी साल में Transfer भी किया जाएगा ।
हालांकि, स्थानीय निकायो से तो पहले में ही नियुक्त हुए Teachers का तो Transfer भी अब नहीं होगा । शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने तो यह भी कहा है कि अब तो जल्द ही स्थानातंरण के लिए तो Teachers से भी आवेदन ले लिया जाएगा । दिसंबर 2024 तक के तो Teachers को अब नए स्कूलो में तो तैनात भी कर दिया जाएगा ।
शिक्षा मंत्री ने तो सोमवार को पटना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में तो यह भी स्पष्ट किया है कि जो भी नियोंजित शिक्षक क्षमता परीक्षा में पास है, वो तो अब इस Policy के तहत में ही आएँगे । इसके साथ ही में तो बीपीएससी से चयनित एवं पुराने वेतनमान वाले Teachers पर भी तो इस Policy को लागु की जाएगी ।

Bihar Teachers Transfer Policy : अब जानते हैं Teachers की नई तबादला Policy की खास बातें ।
Bihar Teachers Transfer Policy : पुरुष Teachers को तो अपने अनुमंडल क्षेत्र के तो स्कूल में भी पोस्टिंग अब नहीं मिलेगी ।
पहले चरण में तो सभी पात्र के Teachers का तो स्थानांतरण एवं पदस्थापन भी मुख्यालय स्तर से ही किया जाएगा ।
BPSC TRE- 1 और 2 और तो और सक्षमता परीक्षा को पास किए गए Teachers ने तो अगर Transfer पोस्टिंग (Bihar Teachers Transfer Policy) का विकल्प को नहीं दिया है, तो उनके तो स्थानातंरण पर भी अब विचार नहीं किया जाएगा । वे तो अपने स्कूल में भी यथावत बने रहेंगे ।
Teachers के तो तबादले के दौरान ही तो राज्य स्तरीय वरीयता के आधार पर भी अवसर मिलेंगे ।
अगर किसी शिक्षक या फिर उनके परिवार के किसी भी सदस्य को तो कैंसर जैसी गंभीर बिमारी है तो उन्हें उनके पसंदीदा जिले, अनुमंडल और पंचायत या फिर निकाय में तो पोस्टिंग भी दी जा सकती है ।
विधवा, तलाकशुदा एवं अन्य महिला शिक्षिकाओं को भी तो उसके पसंदीदा विकल्प में भी पोस्टिंग की तो वरीयता भी दी जाएगी ।

Bihar Teachers Transfer Policy : 5 साल के बाद में तो एक बार Transfer करवाना अनिवार्य होगा ।
Bihar Teachers Transfer Policy : अगर किसी भी शिक्षिका का पति सरकारी कर्मी हैं, तो उसके पति को तो पदस्थापना स्थल के ही आधार पर तों महिला टीचर को भी Transfer का विकल्प मिलेगा ।
हर एक 5 साल के बाद में तो एक बार Transfer करवाना अनिवार्य होगा ।
शिक्षक की तो Transfer और पोस्टिंग के लिए तो अधिकतम 10 विकल्प भी दिए जा सकते हैं ।
Teachers का तो Transfer सॉफ्टवेयर भी आधारित एप्लीकेशन के जरिए ही कर दिया जाएगा, स्कूलों में तो छात्र – शिक्षक का भी अनुपात, आधार भूत संरचना और उपलब्ध रिक्ति के तो आधार पर पोस्टिंग भी दी जाएगी । Bihar Teachers Transfer Policy

इस लेख को लास्ट तक के पूरा पढने के लिए तो आप सब का बहुत – बहुत धन्यबाद । इस तरह की और भी अन्य जानकारियों के लिए आप हमारे वेबसाइट Janmanch India से जुड़े रहे ।
- Bihar Education Department Court Case : अब तो गांधी जयंती पर छुट्टी न देना पड़ गया महंगा, Education Department के तो प्रधान सचिव के साथ में 3 लोगों के खिलाफ में Case भी दर्ज किया गया ।
- Bihar Cabinet Meeting Decision : अब तो नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक भी हो चुकी है खत्म, अब तक 45 एजेंडों पर लगी है सरकार की मुहर ।
- Education Department Online Teaching Programme : Education Department के द्वारा निकाल दिया गया है नया प्लान, बच्चों का अब होगा स्किल डेपलपमेंट भी, आइए जानते है इसके बारे में 1
- Bihar Teachers Salary Before Dashahra : नीतीश सरकार ने तो Dashahra से पहले ही खोल दिया है खजाना, अब तो Bihar के Teachers को ’90 दिन’ की मिलेगी Salary ।
- Bihar Teacher News Action Against 48 Teachers : अब तो गुरूजी भी हो गए हैं परेशान शिक्षा विभाग के App से, अब तक तो 48 Teachers भी धऱा गए है ।