Bihar Education Department Action 2024 : शिक्षा Bihar Education Department तो अब गड़बड़ी करने वाले सभी शिक्षकों के लेकर के सख्त Action के मूड में भी है। ऐसे में तो शिक्षकों को Bihar Education Department से किसी भी प्रकार की रियायत देने के लिए तैयार नहीं है। यदि शिक्षकों ने दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं किया, तो उनके ऊपर में तो अब गाज गिरनी भी तय है।
Bihar Education Department ने राज्य के शिक्षकों पर अब कड़ी नजर रखने का भी फैसला ले लिया है। जो भी शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से नहीं निभा रहे हैं तो, उनके खिलाफ में अब सख्त Action भी की जाएगी। ऐसे में तो शिक्षकों को जिला बदली तक की सजा भी हो सकती है।
वही अब तो Bihar Education Department ने शिक्षकों की मनमानी पर भी लगाम लगाने के लिए कड़ा रुख भी अपना लिया है। अब तो शिक्षको को किसी भी तरह की गड़बड़ी करने पर जिलाबदर भी किया जा सकते हैं। Bihar Education Department ने तो अब शिक्षकों की गड़बड़ी पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम भी उठाए हैं। अब शिक्षक अगर बच्चों को ठीक से नहीं पढ़ाते है तो, समय पर स्कूल नहीं आते है तो, या अन्य कोई अनुशासनहीनता कार्य करते हैं, तो उन्हें जिला बदली या फिर नौकरी से भी बर्खास्त किया जा सकता है।

Bihar Education Department Action 2024 : अब तो आ गयी है नई – नई नियमावली भी ।
Bihar Education Department Action 2024 : नई नियमावली के तहत में तो, शिक्षकों के द्वारा की गई गलतियों को भी श्रेणीबद्ध कर के उनके लिए तो सख्त दंड का भी प्रावधान किया गया है। जिन शिक्षकों के द्वारा बच्चों को ठीक से नहीं पढ़ाया जाता है, या फिर समय पर स्कूल नहीं आते, या Bihar Education Department के निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है, तो उनके खिलाफ में अब सख्त Action भी की जाएगी।
Bihar Education Department ने तो इस संबंध में एक नई नियमावली भी तैयार की है, जिसमें तो शिक्षकों के खिलाफ Action के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। शिक्षक तो अब इस निर्णय के खिलाफ में भी अपील कर सकते हैं, लेकिन Bihar Education Department का तो यह मानना है कि इससे शिक्षकों में अनुशासन आएगा और बच्चों को बेहतर शिक्षा भी मिलेगी।
हालांकि, शिक्षक तो इस Action के खिलाफ में अपील भी कर सकते हैं। लेकिन Bihar Education Department ने तो यह भी स्पष्ट कर दिया है कि गंभीर गलतियों के लिए तो किसी भी प्रकार की रियायत अब नहीं दी जाएगी। संबंधित शिक्षक तो अपने प्रखंड या फिर जिलाबदर की Action के खिलाफ में भी शिक्षा Bihar Education Department के मुख्यालय में अपील कर सकते हैं। यह अपील तो Bihar Education Department के अपर मुख्य सचिव के पास में होगी। वे तो अब इस मामले को खुद ही देखेंगे। यदि उनकी अपील सही होगी तो उन्हें रियायत भी मिलेगी।
यह कदम तो उन सभी शिक्षकों पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है जो की अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लेते हैं और स्कूलों में अनुशासनहीनता फैलाते हैं।
Join Us On Whatsapp | Whatsapp Cannel |
Official Website | Click Here |
Telegram Link | Join Telegram |
You Tube Link | Click Here |
Bihar Education Department Action 2024 : Bihar में तो अब नही चलेगी टीचरों की मनमानी ।
Bihar Education Department Action 2024 : Bihar के अंदर में तो अब टीचर की मनमानी नहीं चलेगी। अब तो उनके तरफ से यदि कोई भी काम में लापरवाही दिखाई दे गई तो फिर उन्हें नौकरी से हाथ भी धोना पड़ सकता है। इतना ही नहीं बल्कि उनके खिलाफ में तो जिलाबदर का भी नोटिस जारी किया जा सकता है। यह बातें तो शिक्षा Bihar Education Department के तरफ से ही कहा गया है। अब तो इस आदेश के बाद इलाके में भी काफी ज्यादा हड़कंप मच गया है।

Bihar Education Department Action 2024 : अब तो शिक्षको की गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नही ।
Bihar Education Department Action 2024 : अब तो किसी भी तरह की गड़बड़ी करने पर शिक्षक नप जाएंगे। वे तो अब जिलाबदर भी हो सकते हैं और दूसरे जिले में तो उनकी तैनाती भी की जा सकती है। शिक्षा Bihar Education Department ने तो अब इसके लिए नई नियमावली बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी है।
जल्द ही इसके अमल में लाने की भी तैयारी अब चल रही है। नियमावली में तो संभावित गलतियां को श्रेणीबद्ध भी की जाएगी और उसके मुताबिक तो नियमानुसार Action भी तय होंगे। पहले तो उन्हें उनके मूल पदस्थापन क्षेत्र से हटना भी पड़ेगा। इस प्रस्ताव को तो Bihar Education Department के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ की भी हरी झंडी अब मिल चुकी है।
शिक्षा Bihar Education Department ने तो अब गड़बड़ी करने वाले सभी शिक्षकों को लेकर सख्त Action के मूड में भी है। ऐसे में तो शिक्षकों को Bihar Education Department से किसी भी प्रकार की रियायत देने के लिए तैयार नहीं है। यदि शिक्षकों ने दी गयी जिम्मेदारियों को सही से नही निभाया तो, उनके ऊपर तो अब गाज गिरनी भी तय है। हालांकि वे तो अपने ऊपर हुई Action के खिलाफ मुख्यालय में अपील भी कर सकते हैं। यह सुविधा भी उन्हें दे दी जाएगी।
Bihar Education Department Action 2024 : यह सब गलतियां है Action के दायरे में ।
Bihar Education Department Action 2024 : Bihar Education Departmentीय अधिकारी के अनुसार में तो बच्चों को ठीक से नहीं पढ़ाना और समय पर स्कूल नहीं आने पर शिक्षक Action के दायरे में आएंगे और फिर अपनी ड्यूटी अच्छे से नहीं करने, हेड मास्टर या Bihar Education Department के किसी पदाधिकारी के द्वारा सौंपे गये टास्क को समय बद्ध होकर पूरा नहीं करने पर, जिम्मेदारी से भागने या फिर जानबूझ कर कोई की गई गड़बड़ियों को लेकर के भी शिक्षक Action के दायरे में ही आयेंगे।

Bihar Education Department Action 2024 : कार्यवाई से पहले तो शिक्षको का पक्ष भी सुना जाएगा ।
Bihar Education Department Action 2024 : संबंधित शिक्षक तो अपने प्रखंड या फिर जिलाबदर की Action के खिलाफ में तो शिक्षा Bihar Education Department के मुख्यालय में भी अपील कर सकते हैं। यह अपील तो Bihar Education Department के अपर मुख्य सचिव के पास में ही होगी। वे तो इस मामले को खुद ही देखेंगे। यदि उनकी अपील सही होगी तो वे Action से भी बच जाएंगे।
Bihar Education Department Action 2024 : अब तो Bihar Education Department को भी मिल रही ऐसी गड़बड़ी की शिकायतें ।
Bihar Education Department Action 2024 : Bihar Education Department को तो अब विभिन्न जिलों से ऐसी शिकायतें भी मिल रही हैं कि कई शिक्षक तो गड़बड़ी भी कर रहे हैं। वे तो अब गंभीरता से अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन भी नहीं कर रहे है। स्कूल आकर के हाजिरी बनाने के बाद में तो वो स्कूल से निकल भी जाते हैं। बच्चों को तो ठीक से पढ़ाते भी नही है।
वर्ग में तो पढ़ाने की बजाए मोबाइल का उपयोग ही करते रहते हैं। ऐसे शिक्षको का तो Action से बेखौफ होकर वे अराजकता भी फैला रहे हैं। विद्यालयों में तो अब गुटबाजी भी हो रही है। इससे तो अब विद्यालयों से शिक्षकों के गायब होने पर भी अंकुश लगेगा।
इस तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए आप हमारे वेबसाइट janmanch india से जुड़े रहे ।
Also Visit Here
- Bihar Teacher Transfer News 2024 : ट्रांसफर पॉलिसी से शिक्षकों को परेशान कर रहा है विभाग चार कैडर शिक्षकों को बांटा।
- Mata Vaishno Devi : अब तो Mata Vaishno Devi का आशीर्वाद लेना और भी ज्यादा हो गया है आसान, आइए जानते है इसकी नई – नई सुविधा के बारे में 1
- Bihar Teachers I Card 2024 : बिहार के शिक्षकों को अब मिलेगा I Card बच्चों को पहले दिन ही पोशाक और किताबें।
Join Us On Whatsapp | Whatsapp Cannel |
Official Website | Click Here |
Telegram Link | Join Telegram |
You Tube Link | Click Here |