Varanasi Mandir Dispute : संभल के बाद काशी के मुस्लिम बहुल से इलाके में बंद Mandir भी मिला है। हिंदू संगठन सनातन रक्षक दल ने यह भी दावा किया है कि यह Mandir 250 साल पुराना है। इस Mandir पर 40 साल से ताला भी लगा हुआ है। इससे पहले , यहां पर पूजा भी होती थी।
Varanasi Mandir Dispute : अब शास्त्रों की बात को जाने, धर्म के साथ में ।
Varanasi Mandir Dispute : संभल के बाद में अब काशी के भी मुस्लिम इलाके में बंद मिला है Mandir. हिंदू संगठन सनातन रक्षक दल ने यह भी दावा किया है कि Mandir 250 साल पुराना है। 40 साल से इस Mandir पर ताला भी लगा हुआ है। इससे पहले , यहां पर पूजा भी होती थी।
यह Mandir मदनपुरा इलाके में है, जिसमें अब मिट्टी भरी हुई है। Mandir करीब 40 फीट तक के ऊंचा है। आखिर Mandir में ताला किसने लगाया था? इस बारे में भी यहां के लोग अब तक के जानकारी नहीं दे सके है।
Tuesday को सुबह – सुबह से ही Mandir के पास में पुलिस भी तैनात की गई है। दोपहर के 12.30 बजे से बंगाली समाज की महिलाएं भी Mandir पर पहुंचीं है। उन्होंने वहां शंखनाद भी किया। इसके बाद में मुस्लिम समुदाय के लोग भी सड़क पर निकल आए है।
Varanasi Mandir Dispute : उन्होंने यह भी कहा है कि Mandir यहां पर पहले से ही है, पूजा से इन्कार नहीं है, मगर यहाँ पर आखिर बाहरी लोगों का क्या काम है ? पुलिस ने लोगों को समझाकर के शांत भी कर दिया है।
वहीं, वहा पर तनाव को बढ़ते देखकर के मदनपुरा का बाजार भी बंद करवा दिया गया है। यहां ए.डी.एम. सिटी ALOK और ए.सी.पी. भी मौके पर ही वहा पहुंच गए है।
इसी बीच सनातन रक्षक दल के अजय शर्मा ने यह भी कहा है कि काशी में कुल 18 Mandir विलुप्त हुए हैं, हम लोग उन्हें ही ढूंढ रहे हैं। यह Mandir भी उन 18 में से एक ही है।
Varanasi जिले में मुस्लिम बहुल इलाके में इस Mandir के होने का भी दावा किया जा रहा है। इसे लेकर के मंगलवार को मौके पर काफी संख्या में लोग भी पहुंचे है और इस Mandir को खोलने की भी मांग पर अड़े रहे है।
Varanasi Mandir Dispute : Varanasi जिले में मुस्लिम बहुल इलाके मदनपुरा में 250 साल पुराना Mandir मिलने का भी दावा किया जा रहा है। यह भी कहा गया है कि Mandir में 10 साल से ताला ही लगा हुआ है। Mandir के अंदर अब मिट्टी भरी पड़ी है। इस मामले को लेकर के एहतियातन मंगलवार की सुबह से मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को भी लगा दी गई है। यहां मीडियाकर्मियों और आम लोगों की भीड़ भी काफी ज्यादा देखने को मिली है।
मौके पर पहुंची हुए बंगाली समाज की महिलाओं के द्वारा शंखनाद करते हुए नम: पार्वती पतये हर- हर महादेव के नारे भी लगाए गए है। महिलाओं ने यह भी कहा है कि हमारा उद्देश्य विवाद करने का नहीं है यहां पर Mandir है और इस Mandir को खुलना चाहिए, जिससे यहाँ पर पूजा- पाठ भी किया जा सके।
वहीं राशिद खान का यह कहना है कि ये Property उनकी है, इसमें वो किसी और को पूजा करने की अनुमति नहीं देगे। जो जैसा है उसे वैसे ही रहने दिया जाए। इस मामले को इतना Highlight न किया जाए।
मौके पर जुटी हुई भीड़ को देखते हुए पुलिस की टीम के द्वारा आस पास की दुकानों को भी बंद करा दिया गया है। वहीं हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों के लोग मौके पर भारी संख्या में वहा पर पहुंचे।
Varanasi Mandir Dispute : अब जानते है की आखिर क्या है पूरा मामला ।
Varanasi Mandir Dispute : अब आपको यह भी बता दें कि सोमवार को Mandir मिलने की सूचना मिलते के साथ ही सनातन रक्षक दल के सदस्य वहा मौके पर ही पहुंच गए थे। सदस्यों ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप करने और Mandir का ताला खुलवाने की भी मांग कर दी है। आखिर वहा ताला किसने बंद किया, इसकी जानकारी अभी तक के नहीं मिल सकी है। जैसे ही यह जानकारी मिली वैसे ही पुलिस भी वहां मौके पर पहुंची और समझा-बुझा करके सदस्यों को वापस भी भेज दिया।
सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष Ajay Sharma ने यह बताया है कि सोमवार की दोपहर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को साझा की गई थी। उस पोस्ट में यह लिखा गया कि ध्यान दीजिए। काशी की गलियों में बंद पड़ा है यह शिव Mandir। यह Mandir मदनपुरा में मकान नंबर डी- 31 के चबूतरे के पास में ही है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद वहां पर मौके पर बहुत लोग पहुंचे देखा की वहां सच में Mandir था।
इस Mandir को 250 साल पुराना भी बताया जा रहा है। इस पर पिछले 10 साल से ताला भी लटक रहा है। आस – पास में रहने वाले लोग Mandir के बारे में कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बता रहे थे। Mandir के अंदर में मिट्टी भरी हुई है। उन्होंने यह भी बताया है कि इस Mandir का जिक्र काशीखंड में भी है। यह Mandir पुष्पदंतेश्वर से दक्षिण परम सिद्धिप्रद सिद्धीश्वर भी हैं। Mandir के पास ही में एक सिद्धतीर्थ कूप भी है। Varanasi Mandir Dispute
इस लेख को लास्ट तक के पूरा पढने के लिए आप सब का बहुत – बहुत शुक्रिया ।
इसी तरह के और भी महत्वपूर्ण लेख को रोजाना पढने के लिए आप भी हमारे वेबसाइट से जुड़ सकते है हमारे वेबसाइट का नाम है Janmanch india .
News By Dainik Bhaskar
Also Visit Here-
- BPSC Teacher : अब तो बिहार में 03 – 03 BPSC टीचरों की नौकरी हो गई रद्द, वो लोग तो पूरी नही कर पाए है नियुक्ति के लिए यह शर्त ।
- PM Surya Ghar Yojana : अब घर की छत पर भी लगा सकते है Solar, सरकार भी दे रही है सब्सिडी, कर सकते है ऑनलाइन भी अप्लाई1
- Bihar University News : ACS S. Siddharth का महत्वपूर्ण फैसला, अब 01 January से विश्व विद्यालयों और कॉलेजों में देखने को मिलेगा बड़ा बदलाव भी ।
Join Us On Whatsapp | Whatsapp Cannel |
Official Website | Click Here |
Telegram Link | Join Telegram |
You Tube Link | Click Here |