Apaar Card 2024 : अब तो सभी शिक्षकों के लिए सिर दर्द बन गया है विद्यार्थियों का Apaar Card 2024 बनाना, आइए जानते है की कैसे ।

Apaar Card 2024 : One Nation One Card के तहत तो झारखंड के सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालय में अध्यनरत सभी विद्यार्थियों का APAAR ID 2024 card बनाया जा रहा है। इस ID में बच्चों का समस्त Data उपलब्ध किया जाएगा। इस काम को विद्यालय को 100 फीसदी तक के पूरा करने को भी कह दिया गया है। हालांकि इसे बनाने में तो शिक्षकों को कई तरह की तकनीकी और अन्‍य समस्याएं भी आ रही है।

Apaar Card 2024 के बन जाने से तो एक क्लिक में ही बच्चों का समस्त शैक्षणिक Data भी मिल जाएगा। पढ़ाई की अवधि में एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण होने पर तो उसे किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। इसे तो कभी भी डीजी लॉकर से Download किया जा सकता है। ID नंबर जारी होते के साथ ही यह स्वतः Digilocker में चला जाता है।

Apaar Card 2024
Apaar Card 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Apaar Card 2024 : APAAR ID बनाने के लिए बच्चों का Aadhar Card होना जरूरी है।

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ झारखंड प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद के द्वारा यह कहा गया है कि APAAR ID 2024 बनाने के लिए बच्चों का Aadhar Card होना जरूरी है। पिछले कई वर्ष से Aadhar Card बनाने के लिए Janam Praman Patr भी मांगा जा रहा है। कई बच्चों का तो अभी तक के Aadhar Card भी नहीं बन पाया है। Janam Praman Patr बनाने में तो 1,000 से 15,00 की वसूली अभिभावकों से की जाती है। इस कारण से तो गरीब और लाचार छात्रों का Janam Praman Patr भी अभी तक के नहीं बन पाई है। ऐसे स्थिती में तो इन सभी बच्चों का Apaar Card 2024 बनना भी बहुत ज्यादा मुश्किल हो रहा है।

श्री अहमद ने यह कहा है कि Apaar Card 2024 बनाते समय तो बनाए गए कई Aadhar Card में बायोमेट्रिक अपडेट ही नहीं है। इस वजह से तो Apaar Card 2024 ID नंबर भी अभी तक के जारी नहीं हो पा रहा है। बच्चे विद्यालय से पास आउट होकर के दूसरे विद्यालय में नामांकन लेते है। नये नामांकित विद्यालय परमानेंट एजुकेशन नम्बर (पेन) को अपने स्कूल में एक्टिव तक नहीं कराते हैं। इसके कारण तो पहले के विद्यालय से ID बन नहीं सकता है। नये नामांकित विद्यालय तो उससे चाह कर के भी बना नहीं सकता है।

उनके द्वारा तो यह भी कह दिया गया है कि यह समस्त कार्य भारत सरकार (केंद्र सरकार) की शैक्षणिक पोर्टल यू डायस में ही किया जा रहा है। इस कार्य के लिए विभाग का इतना दबाव है कि‍ शिक्षक अपना अवकाश तक रद्द करके इसे पूरा करने में लगे हुए हैं। हालांकि ज़ब तक इन त्रुटियों को दूर नहीं किया जायेगा, तब तक के तो इसे पूर्ण करना असंभव ही है। सौ फीसदी पूर्ण करने के लिए सर्वप्रथम Aadhar ID Card बनाने का कार्य भी करना होगा।

Apaar Card 2024
Apaar Card 2024

Apaar Card 2024 : विद्यालय के द्वारा जारी पहचान पत्र के आधार पर ही Aadhar Card बनाने का निर्देश जारी हो ।

Apaar Card 2024 : सुदूर गांव देहात वाले स्कूलों के छोटे बच्चों के पास में Aadhar Card बनाने के लिए महत्वपूर्ण दास्तावेज Janam Praman Patra ही नहीं है। अभिभावक लोग तो इसमें रूचि ही नहीं लेते है। इसका एक ही आसान उपाय तो यह है कि‍ विद्यालय के द्वारा जारी पहचान पत्र के आधार पर ही Aadhar Card बनाने का निर्देश जारी हो, तभी असहाय और गरीब छात्रों का Aadhar Card के साथ – साथ Apaar Card 2024 भी बनाया जा सकता है।

Apaar Card 2024
Apaar Card 2024

इस लेख को लास्ट तक के पूरा ध्यान पूर्वक पढने के लिए आपका बहुत – बहुत शुक्रिया।
इस तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को रोजाना पाने के लिए आप भी हमारे वेबसाइट से जुड़ सकते है । हमारे वेबसाइट का नाम है Janmanch India .

Also Visit Here-

Join Us On Whatsapp Whatsapp Cannel 
Official Website Click Here
Telegram Link  Join Telegram
You Tube Link Click Here

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link