Education Department Notice : श्रावस्ती जिले में रहने वाले एक रिक्शा चालक नाम – Manohar यादव को Education Department ने 51 Lakh रुपये से भी ज्यादा का Recovery Notice भेज दिया है। विभाग का तो यह दावा है कि Manohar ने सुरेंद्र प्रताप सिंह के नाम से फर्जी तरीके से शिक्षक की नौकरी भी की है और तो और वेतन भी लिया है। अब तो ये वापस भी करना होगा।
जिले में तो Education Department का एक और अजीबो गरीब कारनामा सामने आ गया है। इस कारनामे में तो Education Department के मुखिया के कार्यालय से जारी हुआ एक पत्र ने तो एक रिक्शा चालक को फर्जी शिक्षक बता कर के 51 Lakh रुपये की Recovery का Notice भी भेज दिया है। इसके साथ ही में भुगतान न करने पर आरसी जारी कराते हुए वसूली की चेतावनी भी दे दी है। Education Department का यह Notice देख के तो रिक्शा चालक परिवार के साथ – साथ सदमे में पहुंच गया है।
पूरी जानकारी के मुताबिक तो भिनगा कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गोड़पुरवा के निवासी Manohar Yadav के पुत्र Thakur Prasad दिल्ली में रिक्शा चलाकर के परिवार का भरण – पोषण करता है। चालक के परिवार के अन्य लोग तो गांव में ही रह कर के मेहनत – मजदूरी और कृषि का कार्य करते हैं।
Manohar अभी कुछ ही दिन पहले अपने घर आया है, जिसे बीते Friday को गांव के Postman ने एक पत्र थमा दिया। Manohar तो खुद अनपढ़ है इसी कारण तो उसे Letter पढने के लिए दुसरे का सहारा लेना पड़ा। उस पत्र को जब गांव के कुछ पढ़े – लिखे लोगों को दिखाया तो पता चला कि यह पत्र तो जिला के बेसिक Education Department के द्वारा उसे भेजा गया है, जो की एक Recovery Notice है।
Education Department Notice : अब तो दे दिया गया है कुल 51.63 Lakh रुपये की वसूली का आदेश ।
Education Department Notice : इस पत्र में तो Manohar को एक फर्जी शिक्षक बताया गया है। फर्जी शिक्षक के नियुक्ति से लेकर के सेवा की समाप्ति तक उसके स्तर से आहरण की गई धनराशि (वेतन) को 1 सप्ताह के अन्दर जमा करना है। अन्यथा स्थिति में आरसी जारी कर कड़ाई पूर्वक वसूली कराई जाएगी। पत्र के अनुसार तो फर्जी शिक्षक Manohar के स्तर पर आहरित की गई, वेतन की पूरी रकम तो 51.63 Lakh रुपये है। रकम सुनते ही रिक्शा चालक Manohar के पैरों तले से मानो जमीन ही खिसक गई हो। Manohar का कहना है कि वह एक निरक्षर व्यक्ति है और Delhi में रिक्शा चलाकर के अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। Education Department Notice
Education Department Notice : Education Department की Notice में दावा ।
Education Department Notice : Manohar को जारी की गई Recovery Notice में Education Department ने दावा किया गया है कि वह सुरेन्द्र प्रताप सिंह के फर्जी नाम और पते का प्रयोग कर बेसिक Education Department के अधीन श्रावस्ती जिले के जमुनहा ब्लॉक स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय नौव्वा पुरवा में सहायक अध्यापक की नौकरी कर रहा था। फर्जी अभिलेखों का प्रयोग कर नौकरी अर्जित करने की पुष्टि होने पर तो 14 July 2020 को ही उसकी नियुक्ति भी समाप्त कर के कोतवाली भिनगा में तो उसका मामला भी दर्ज करवा दिया गया था।
मामले में 11 December को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी की तरफ से Notice को जारी कर के आहरित किए गए वेतन को पूरा 51 Lakh 63 हजार 53 रुपये एक सप्ताह के अन्दर कोषागार में जमा करने का निर्देश दिया गया है। भुगतान न करने पर भू-राजस्व वसूली की तरह कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है। Notice मिलने के बाद पीड़ित और उसके परिवार वालो का तो बुरा हाल है। बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रावस्ती Ajay Kumar ने यह बताया है कि Notice तो मेरे कार्यालय से ही जारी हुआ है। अगर उसे कुछ तथ्य सामने रखना है तो साक्ष्य के साथ में कार्यालय आकर के अपनी बात भी कह सकता है।Education Department Notice
इस तरह के और भी महत्वपूर्ण लेख को रोजाना पढने के लिए आप हमारे वेबसाइट जनमंच इंडिया से जुड़े रहे।
Also Visit Here-
- APAAR ID CARD APPLY 2024 : पर आईडी कार्ड, बनाए बिल्कुल फ्री ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई ।
- Bihar Teacher Online Attendance : शिक्षकों के फर्जीवाड़े से उड़ गई है विभाग की नींद, UP में बैठकर के जमुई में लगा रहे है हाजिरी, वो तो अपनाते थे ये तरीका1
- BSNL Recharge Plan : BSNL का 197 रुपया वाला Recharge Plan में अब मिलेगा 70 दिन की वैलिडिटी, आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से ।
- Bihar Education News Online : एसीएस सिद्धार्थ ने लिया बड़ा फैसला, बिहार के 31 हजार सरकारी स्कूलों में नए सत्र को लेकर हो रहे हैं बड़े बदलाव की तैयारी।
- Liquor Ban Latest News : तेजस्वी, नीतीश सरकार से शराबबंदी पर कर दी बड़ी मांग, कहां होम- डिलीवरी पर नहीं लगी रोक1
Join Us On Whatsapp | Whatsapp Cannel |
Official Website | Click Here |
Telegram Link | Join Telegram |
You Tube Link | Click Here |