Pawan Singh House Theft : भोजपुरी जगत के अभिनेता और गायक Pawan Singh के घर में सोमवार की रात चोरों ने चोरी की जिसमें लाखों के जेवरात और अन्य सामान चोरी हुआ बिहार के आरा शहर में भोजपुरी अभिनेता Pawan Singh के घर में बीती रात चोरों ने खिड़की तोड़कर लाखों की संपत्ति चुरा ली जिसमें 15 लाख के जेवर समेत अन्य सामान कर ले उड़े क्या है पूरा माजरा लिए जानते हैं विस्तार से।

Pawan Singh House Theft : खिड़की तोड़कर घुसे थे चोर।
Pawan Singh House Theft : जानकारी के अनुसार Pawan Singh का घर जो कि बिहार के आरा में बना है इस घर में उनके सास ससुर रहते हैं सोमवार की रात चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घर की खिड़की की ग्रिल तोड़कर अंदर दाखिल हुए और अलमारी और बक्से को तोड़कर सोने चांदी के लगभग 15 लाख के जेवरात नगदी एवं अन्य सामान चुरा लिया।
चोरों ने Pawan Singh की सास कलावती देवी के दो कंगन लक्ष्मी चैन नवाबी चैन मंगलसूत्र सिकड़ी अंगूठी और नकद मिलाकर लगभग 15 लाख रुपया की संपत्ति चोरी की सुबह जब कलावती देवी ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो वह उनसे नहीं खुला तब उन्होंने अपने पति को कहा कि गली से जाकर देखिए की क्या हुआ है जिसके बाद इस चोरी का खुलासा हो पाया।
Join Us On Whatsapp | Whatsapp Cannel |
Official Website | Click Here |
Telegram Link | Join Telegram |
You Tube Link | Click Here |
Pawan Singh House Theft : Pawan Singh के बड़े भाई ने दर्ज कराई अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी।
Pawan Singh House Theft : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार Pawan Singh के घर में चोरी की घटना के बाद उनके बड़े भाई रानू सिंह ने आर के संबंधित थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई है इस घटना की जानकारी जब Pawan Singh को हुई तो उन्होंने आर के एसपी से बात की और इस पर कड़ाई एक्शन लेने के लिए अनुरोध किया इसके बाद संबंधित थाने की पुलिस के द्वारा संदिग्ध चोरों की तलाश की जा रही है।

Pawan Singh House Theft : राइफल की 30 कारतूस भी ले गए चोर राइफल को छोड़ा।
Pawan Singh House Theft : चोरों ने जेवरात के साथ-साथ Pawan Singh के भाई रानू सिंह की लाइसेंसी राइफल की लगभग 30 कारतूस भी ले गए और वहीं पर पड़ी राइफल को छोड़ दिया Pawan Singh के भाई रानू सिंह के द्वारा बताया गया कि सास ससुर के पास राखी राइफल जो की सुरक्षा के दृष्टिकोण से रखी गई थी उसे राइफल की 30 कारतूस चोरों के द्वारा चुरा लिया गया लेकिन राइफल को वहीं छोड़ दिया गया।
लोगों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो लोगों के द्वारा यह कहा गया कि जब अभिनेता का ही घर सुरक्षित नहीं है तो एक आम आदमी के घर की क्या स्थिति होगी इसके बाद पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए सपा राज के निर्देश पर FSL की टीम को जांच के लिए निर्देशित किया जिसके बाद टीम जांच में जुट गई है टाउन थाना के इंस्पेक्टर और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर इस घटना की छानबीन शुरू कर दी है पुलिस के द्वारा कहा गया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Pawan Singh House Theft

Join Us On Whatsapp | Whatsapp Cannel |
Official Website | Click Here |
Telegram Link | Join Telegram |
You Tube Link | Click Here |
Also Visit Here-
- Supreme Court On Life Insurance Claim : Life Insurance लेने के बाद, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं यह बड़ी गलती। Supreme Court ने इस क्लेम को लेकर सुनाया एक अहम फैसला1
- Hero E-Bicycle : हीरो ने लांच किया नई इलेक्ट्रिक साइकिल 4 घंटे की चार्जिंग 25 किलोमीटर की टॉप स्पीड।
- Telecom Company Of India : TRAI के द्वारा तो Jio, Airtel, VI और तो और BSNL पर भी ठोका गया है जुर्माना, जानिए की आखिर किस केस में भरेंगे वो 12 crore ।