Aliens Watching Us : जब भी हम आसमान की तरफ देखते हैं तो हमें विभिन्न प्रकार के तारे ग्रह और उपग्रह नजर आते हैं लेकिन क्या कभी ऐसा भी हो सकता है किसी दूसरी दुनिया में बैठे हुए एलियंस हमारी पृथ्वी पर नजर रख रहे हो और वह भी भारत देश पर नजर रख रहे हो जी हां यह बिल्कुल सच है।

Aliens Watching Us : एलियंस क्यों रख रहे हैं भारत पर नजर आईए जानते हैं विस्तार से ।
Aliens Watching Us : आज विज्ञान की क्षेत्र में पूरा विश्व दौड़ रहा है और कहीं आगे भी निकल चुका है लेकिन क्या कभी ऐसा हो सकता है कि हमारे विज्ञान से भी उन्नत विज्ञान दूसरी दुनिया में बैठे एलियंस का हो सकता है । एक शोध से पता चला है कि लगभग 3000 साल से भारत के ऊपर एलियंस नजर रख रहे हैं ।
वहां से वह एक उन्नत टेलिस्कोप से धरती को देख रहे हैं हमारे धरती के जीवन इंटेलिजेंस या सभ्यता पर निगाह रखे हुए हैं । यह खुलासा सर्च फॉर एक्स्ट्राटेरेस्टेरियल इंटेलिजेंस से संबंधित ज़ेडयेन उस्मानोंव ने अपने RV Visible to Advanced Alien Civilization नामक शोध में लिखा है जिसमें अलौकिक सभ्यता द्वारा पृथ्वी पर होने वाली गतिविधियों पर एलियंस की नजर है ।

Aliens Watching Us : शोध में क्या पता चला है कितने दूर बैठे हैं एलियंस ?
Aliens Watching Us : शोध में लिखा गया है की एलियंस के द्वारा पृथ्वी की विभिन्न गतिविधियों को लगभग 3000 साल से देखा जा रहा है । यह गतिविधियां पृथ्वी से लगभग 3000 प्रकाश वर्ष दूर हो रहे हैं लेकिन क्या एलियंस हमारी जासूसी कर रहे हैं इस बात पर उनके द्वारा शोध में कई अलग-अलग खुलासे किए गए हैं ।

Aliens Watching Us : क्या एलियंस भी हमारे पूर्वज है आखिर वह क्यों पृथ्वी पर नजर रख रहे हैं ।
Aliens Watching Us : शोध में यह पता चला है कि हजारों हजार साल पहले ब्रह्मांड में होने वाली खगोलीय घटनाओं के कारण विभिन्न ग्रहों के अलग होने की अवस्था में एलियंस भी अलग हुए होंगे । ऐसा माना जाता है कि एलियंस वर्तमान में हमें ट्रैक कर रहे हैं । यह संभवत हमारे पूर्वज हो सकते हैं अध्ययन से यह भी पता चला है कि वह रोमन यामिनी भारतीय और मिश्रा की सभ्यताओं को देख रहे होंगे । वह कोलोसियम पिरामिड ताजमहल और अन्य प्राचीन आश्चर्य का निर्माण कार्य देख रहे होंगे । साम्राज्यों के उत्थान और पतन धर्म के प्रसार लेखन के विकास और कला एवं संस्कृति के उद्भव को देख रहे होंगे ।

Aliens Watching Us : क्या एलियंस भी इंटरनेट के बारे में जानकारी रखते हैं ?
एलियंस के द्वारा हमारे आधुनिक शहरों और टेक्नोलॉजी व चुनौतियों के साथ वर्तमान पृथ्वी को भी देख नहीं पाएंगे । उन्हें विश्व युद्ध अंतरिक्ष अन्वेषण या जलवायु परिवर्तन के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई होगी । वह इंटरनेट सोशल मीडिया या स्मार्टफोन के बारे में नहीं जानते होंगे । हमारे साथ बात करने या हमारे सिग्नल प्राप्त करने हमें संदेश भेजने में सक्षम नहीं हो पाए हैं । इससे यह प्रमाणित होता है कि शायद एलियंस इंटरनेट के बारे में जानकारी नहीं रख रहे होंगे ।

Aliens Watching Us : कितनी उन्नत होगी एलियंस की टेक्नोलॉजी ?
Aliens Watching Us : एलियंस के बारे में शोध करने वाली बताते हैं कि दशकों के अथक प्रयास के बावजूद भी एलाइंस अभी तक हमारी धरती से जुदा नहीं पाए हैं या फिर वह हमसे बहुत दूर हैं या फिर उनकी टेक्नोलॉजी हमसे बहुत उन्नत है और हम उन्हें नोटिस नहीं कर पा रहे हैं । उनके द्वारा हमें संकेत भेजते रहने के लिए प्रयास किया जा रहा है । शायद हम उनके संकेत को पकड़ ही नहीं पा रहे हैं ।
इस प्रकार दोनों परिस्थितियों हो सकती हैं सकारात्मक और नकारात्मक अध्ययन का यह भी निष्कर्ष निकलता है कि एलियंस की उन्नत टेक्नोलॉजी से हमारी सभ्यताओं को 3000 साल के गैप के साथ देखा जा रहा है । हम ब्रह्मांड में अकेले नहीं है बल्कि हमारा ब्रह्मांड अलग-अलग इतिहास समेटे हुए भविष्य में शायद हम उसे इतिहास से पर्दा उठा पाएंगे ।
इस उन्नत टेक्नोलॉजी के बावजूद भी हम आज तक उनसे बहुत दूर है । आपको क्या लगता है कि एलियंस सच में हैं या नहीं इस पर विचार करना बहुत ही आवश्यक हो गया है । (Aliens Watching Us)