APAAR Card Online : भारत सरकार और शिक्षा मंत्रालय ने तो साथ में मिलकर के राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत में तो APAAR ID Card (APAAR Card) भी लॉन्च किया गया है। इसे तो हमलोग ‘One Nation One Student ID Card’ इस नाम से भी पहचान सकते है। ऐसे में तो ये सभी छात्र – छात्रों के माता और पिता के लिए तो यह जरूरी है कि उन्हें यह पता हो कि APAAR ID Card आखिर क्या है और इसे बनाने के लिए उन्हें कहां अप्लाई करना होगा। आज तो हम आपको यहां पर APAAR Card से जुडी हुई सारी जानकारी को विस्तार से देने जा रहे हैं।
अक्सर ऐसा होता है कि छात्रों की तो उपलब्धि से जुडी हुई सर्टिफिकेट भी इधर-उधर हो जाते हैं जिससे तो छात्रों को काफी ज्यादा परेशानी भी होती है। अब तो जल्द ही शिक्षा मंत्रालय एवं भारत सरकार ने तो इस सबके साथ में तो मिल कर के राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत में तो APAAR आईडी Card (APAAR ID Card Online) को भी अब पेश किया गया है।
APAAR आईडी की मदद से तो एक स्टूडेंट की सारी जानकारी, उपलब्धियां, रिवार्ड्स आदि भी तो एक ही जगह से डिजिटल रूप में भी प्राप्त की जा सकेगी। इसीलिए तो सभी छात्रों के माता-पिता और उनके अभिभावकों के लिए तो यह भी जरूरी है कि वो तो APAAR आईडी से संबंधित सारी जानकारी को भी प्राप्त कर लें। APAAR Card Online के लिए तो कैसे भी अप्लाई करना है और इसे बनवाने की प्रक्रिया आखिर क्या है, आज हम आपको तो ऐसे सभी सवालों का भी जवाब देने की पूरी तरह से कोशिश करेंगे।

APAAR Card Online : अब जानते है की आखिर क्या है APAAR ID ।
APAAR Card Online : अब तो APAAR ID Card का भी तो विस्तृत रूप से ‘Automated Permanent Academic Registry ’ है और यह तो एक तरह का डिजिटल आईडी Card भी है जिसकी मदद से तो स्चोल और विश्वविद्यालयों में तो पढ़ रहे छात्र को भी आसानी से अपने शैक्षिक रिकॉर्ड, शैक्षिक उपलब्धियों और तो और शिक्षा संबंधित अन्य सारी जानकारी भी तो Online के माध्यम से ही प्राप्त कर सकेंगे।
APPAR ID तो एक लाइफटाइम परमानेंट Number ही होगा जिसमें तो छात्रो की तो शिक्षा से संबंधित सारी जानकारी और तो और उपलब्धियां भी रिकॉर्ड होंगी। इस नंबर की मदद से तो एक स्कूल से तो दूसरे स्कूल में ट्रांसफर की प्रक्रिया में भी तो आसानी होगी।
Join Us On Whatsapp | Whatsapp Cannel |
Official Website | Click Here |
Telegram Link | Join Telegram |
You Tube Link | Click Here |
APAAR Card Online : इसमें तो आप भी कर सकते है अपने बच्चो के लिए ऐसे अप्लाई (APAAR Card How To Apply) ।
APAAR Card Online : APAAR आईडी Card को बनवाने के लिए तो छात्र का आधार Card भी होना जरूरी होगा। स्कूल एवं कॉलेज, छात्र के तो माता और पिता से तो सहमती लेकर के तो आप भी APAAR रजिस्टर करवा सकते हैं। छात्र अगर चाहें तो वो खुद से भी APAAR Card Online के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। इसके लिए तो उन्हें नीचे बताए जा रहे स्टेप्स को भी अच्छे से फॉलो करना होगा। ध्यान ये भी रहे की, छात्रों को आवेदन के लिए तो ई-KYC भी करवाना जरुरी होगा और इसके लिए तो उन्हें डिजीलॉकर में जा करके अकाउंट भी बनाना होगा।
Step 1 – सबसे पहले तो आप सबको अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट की तो Official Website पर जाना होगा और उसके बाद तो आपको माई अकाउंट का ऑप्शन को खोजकर के स्टूडेंट के विकल्प के उपर क्लिक करना होगा।
स्टेप 2: उसके बाद तो आपको साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद तो आपको मोबाइल नंबर, आधार Card, और एड्रेस से संबंधित सारी जानकारी भी दर्ज करवानी होगी।
स्टेप 3: इसके बाद तो आपका डिजीलॉकर अकाउंट बनकर के तैयार हो जाएगा। इसके बाद तो डिजीलॉकर आपसे सहमती मांगेगा जहां पर तो आपको ‘आई अग्री’ (I agree) पर क्लिक भी करना होगा।
स्टेप 4: इसके बाद तो आपको अपनी अकादमिक जानकारी जैसे की स्कूल/ यूनिवर्सिटी का नाम, क्लास, कोर्स का नाम जैसे की सभी जानकारी को भी दर्ज करनी होगी।
स्टेप 5: उसके बाद तो फॉर्म को सबमिट करने के लिए सबमिट के बटन पर भी क्लिक करना होगा जिसके बाद तो आपकी APAAR आईडी भी बनकर के तैयार हो जाएगी।

APAAR Card Online : अब आपको बताते है की कैसे करे APAAR आईडी को डाउनलोड ? (APAAR Card Download) ।
APAAR Card Online : सबसे पहले तो हम आप सब को अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स की तो ऑफिसियल वेबसाइट पर भी जाना होगा और वहा पर तो आपको APAAR Card Online डाउनलोड करने के विकल्प को तो खोजकर के उस पर तो आपको क्लिक भी करना होगा। इसके बाद में तो आपको आपकी स्क्रीन पर APAAR Card भी नजर आ जाएगा। जिसके बाद तो आप इसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं। आप चाहें तो इसे PDF के फॉर्मेट में भी सेव कर सकते हैं। APAAR Card Online

यदि आपने इस लेख को पूरा लास्ट तक के ध्यान से पढ़ा होगा तो आज आपको पता चल गया होगा की आखिर APAAR Card क्या है और इसे कैसे बनाये और यह कब काम आता है । इस लेख को पूरा लास्ट तक के पढने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद । इस तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को सबसे पहले पाने के लिए तो आपको भी हमारे वेबसाइट से जुड़ सकते है । हमारे वेबसाइट का नाम है जनमंच इंडिया. आप सब भी हमारे वेबसाइट से आसानी से जुड़ सकते है ।
Also Visit Here-
- Bihar Teacher : अब तो सरकारी योजनाओं से भी वंचित हो सकते हैं 5.75 लाख से अधिक छात्र, आइए जानते है की आखिर क्यों ।
- Bihar Teacher : बिहार में तो सरकारी शिक्षकों को अब मिल गयी है बड़ी राहत, अब तो इतने दिन तक के लेट आने पर कटेगा वेतन भी 1
- Bihar Teacher News : सभी सक्षमता पास हुए शिक्षकों के लिए तो बहुत बड़ी खुशखबरी, CM नीतीश कुमार भी तो देगे इस दिन नियुक्ति पत्र 1
- OnePlus Latest Phone : OnePlus के द्वारा लॉन्च हुआ है एक नया One Plus Latest Phone, आइए जानते है इसके Quality के बारे में 1
Join Us On Whatsapp | Whatsapp Cannel |
Official Website | Click Here |
Telegram Link | Join Telegram |
You Tube Link | Click Here |