APAAR ID CARD APPLY 2024 : देशभर के सभी – छात्राओं के लिए भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा “ऑटोमेटिक परमानेंट अकाउंट रजिस्ट्रेशन” दूसरे शब्दों में (APAAR) कार्ड लांच किया गया है। इस योजना का उद्देश्य छात्र – छात्राओं को एकीकृत डिजिटल पहचान प्रदान करता है, जो उनकी शैक्षिक जीवन यात्रा को सरल एवं सुव्यवस्थित बनाएगी। इसे “वन नेशन, वन स्टूडेंट ID” के अंतर्गत लागू किया गया है।
इसके आगे हम यह समझेंगे की APAAR ID कार्ड क्या है, इसके लाभ क्या होंगे, तथा इसे ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जा सकेगा।
APAAR ID CARD APPLY 2024 : क्या है क्या APAAR ID ।
APAAR ID CARD APPLY 2024 : APAAR आईटी ‘ऑटोमेटिक परमानेंट अकाउंट’ रजिस्टर के नाम से भी जाना जाता है। APAAR ID कार्ड एक 12 अंकों का यूनिक पहचान नंबर है, जो छात्रों को उनकी शिक्षा संबंधित रिकार्ड को डिजिटल के रूप में संरक्षित करने की सुविधा प्रदान करता है। यह डिजिटल APAAR ID कार्ड छात्रों के शैक्षिक दस्तावेजों तथा उपलब्धियों का एकमात्र केंद्रिकृत प्लेटफार्म की सुविधा प्रदान करती है।
यह पहचान पत्र छात्रों की भविष्य में आवश्यकता जनक साबित होती है। यह पहचान पत्र छात्रों को स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा तक, तथा आगे रोजगार प्राप्त करने तक उनके सभी जरूरतमंद रिकॉर्ड्स को एक ही जगह संग्रहित करने में मदद करती है।
APAAR ID CARD APPLY 2024 : APAAR ID कार्ड के फायदे ।
APAAR ID CARD APPLY 2024 : 1) शैक्षिक डिजिटल पहचान –
यह कार्ड छात्र के सभी शैक्षिक दस्तावेज को डिजिटल के रूप में प्रदान करता है। इससे छात्रों को अपनी कागजी दस्तावेज ले जाने की आवश्यकता को समाप्त कर देती है।
2) शैक्षिक रिकॉर्ड्स का एकीकरण –
APAAR ID कार्ड में छात्र के सभी शैक्षिक रिकार्ड जैसे स्कूल, कॉलेज, और ग्रेजुएशन से जुड़ी पूरी जानकारी एक ही जगह संरक्षित रहती है।
3) सरकारी योजनाओं तक पहुंच –
इस ID का उपयोग कई लभो को प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। APAAR ID कार्ड का उपयोग सरकारी योजनाओं, छात्रवृत्तियों तथा अन्य लाभों के लिए उपयोग किया जा सकता है।
4) नौकरी एवं प्रवेश में सरलता-
सरकारी और नीजी क्षेत्र में नौकरी आवेदन या किसी उच्च शिक्षा संस्थानों में प्रवेश करने के लिए यह APAAR ID कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका का निभाता है।
5) संसाधनों एवं समय की बचत-
किसी भी क्षेत्र में छात्रों को अपने दस्तावेजों को पुनः बार-बार प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं होगी, जिससे छात्रों का मूल्यवान समय और पैसों दोनों की बचत हो सकेगी।
6) 12 अंकों का यूनिक नंबर –
यह 12 अंकों का यूनिक नंबर छात्रों को उनकी पहचान और रिकॉर्ड्स को सरलता से ट्रैक करने में मदद करता है।
APAAR ID CARD APPLY 2024 : APAAR ID कार्ड बनाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता ।
APAAR ID CARD APPLY 2024 : 1) आधार कार्ड – छात्र का आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
2) आधार से लिंक मोबाइल नंबर – कार्ड के ओटीपी प्रक्रिया के लिए आपके मोबाइल नंबर आवश्यक है।
3) ईमेल ID – कुछ जानकारी ईमेल पर भी जाते हैं।
4) स्कूल या कॉलेज रोल क्रमांक – यह शैक्षिक रिकार्ड को जुड़ने के लिए उपयोगी है।
APAAR ID CARD APPLY 2024 : APAAR ID कार्ड के आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। आप इसे घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं। नीचे चरणबद्ध प्रक्रिया दी गई है।
APAAR ID CARD APPLY 2024 : चरण 1: डिजिलॉकर एप डाउनलोड करें –
सबसे पहले गूगल आपके प्ले स्टोर से डिजिलॉकर ऐप को डाउनलोड करें। यह सरकारी दस्तावेज तथा प्रमाण पत्र को सुरक्षित रखने हैं के लिए एक प्रमाणित ऐप है।
चरण 2 : रजिस्ट्रेशन करें –
ऐप को खोलकर अपने आधार कार्ड से लिंक नंबर को दर्ज करें, और ओटीपी डालकर आगे बढ़े।
चरण 3 : APAAR ID कार्ड का चयन –
एप के डैशबोर्ड पर “APAAR कार्ड” का विकल्प चयन करें।
चरण 4 : विद्यालय या कॉलेज का रोल क्रमांक दर्ज करें –
अब अपने विद्यालय या कॉलेज का रोल क्रमांक दर्ज़ करके “गेट डॉक्यूमेंट” विकल्प पर चयन करें।
चरण 5 – अब अपना APAAR ID कार्ड डाउनलोड करें –
कुछ ही वक्त में आपका APAAR ID कार्ड जनरेट हो जाएगा। इसके बाद आप अपने डॉक्यूमेंट रिकॉर्ड कर सुरक्षित रख सकते हैं।
APAAR ID CARD APPLY 2024 : APAAR ID कार्ड के कुछ विशेष उपयोग ।
APAAR ID CARD APPLY 2024 : 1) शैक्षिक संस्थानों जैसे जगहो पर प्रवेश –
शैक्षिक संस्थानों जैसे स्कूल, कॉलेज, और विश्वविद्यालय में प्रवेश करने के लिए छात्र को APAAR ID कार्ड की जरूरत हो सकती है।
2) शासकीय योजना का लाभ उठाना-
सरकार द्वारा छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति एवं अन्य योजनाओं के लिए APAAR ID कार्ड अनिवार्य होगी।
3) नौकरी आवेदन के दौरान –
नौकरी के लिए आवेदन के दौरान अपर ID कार्ड आपकी शैक्षिक योग्यता की जानकारी देने के लिए सरलता एवं सहायक होगा।
4) डिजिटल रिकॉर्ड्स की देखभाल –
भविष्य में पेशेवर डेटा तथा शैक्षिक डेटा का सुरक्षित/ व्यवस्थित रखने के लिए यह एक अच्छा समाधान है।
APAAR ID CARD APPLY 2024 : क्यों है महत्वपूर्ण, यह APAAR ID कार्ड ।
APAAR ID CARD APPLY 2024 : इस डिजिटल युग में छात्रों की पहचान तथा शैक्षिक रिकार्डस का डिजिटलकरण एक महत्वपूर्ण कदम है। यह APAAR ID कार्ड न केवल छात्रों की पहचान के लिए उपयोगी है, बल्कि यह इस डिजिटल युग में शिक्षा क्षेत्र में पारदर्शिता एवं प्रबंधन में भी सुधार करती है।
APAAR ID CARD APPLY 2024 : निष्कर्ष ।
APAAR ID कार्ड छात्रों को उनकी शैक्षिक जीवन को आसान और डिजिटल बनाने की दिशा में ले जाता है। जो कि यह एक महत्वपूर्ण पहल है। यह पहचान ना केवल छात्रों के समय तथा संशोधन की बचत करता है, बल्कि उन्हें एकीकृत कर पहचान भी प्रदान करता है। यद्यपि आप भी एक छात्र हैं तो जल्द से जल्द अपना APAAR ID कार्ड बनाएं और इसका लाभ उठाएं।
इस महत्वपूर्ण योजना के माध्यम से भारत सरकार शिक्षा को डिजिटलीकरण की ओर ले जाकर बड़ा कदम उठा रही है, जो भविष्य में आने वाले समय में देश की शिक्षा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
इस लेख को अंतिम तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। अगर आप और भी जानकारी लेना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट janmanchindia से जुड़ जाए।
Also Visit Here-
- APPAR ID CARD : 60 स्कूल ऐसे जिनका 01 भी छात्र का नहीं बना APPAR ID CARD शिक्षा विभाग ने भेज दिया नोटिस।
- IIT Bombey Alumni Advoice Viral Post : सफल होने के लिए जरूरत नहीं है सुबह 5:00 बजे उठने की! करोड़पति की इन बातों ने छेड़ दी बहस, आईआईटी बॉम्बे से पढे।
- World Chess Championship 2024 : उन्होंने कहा की मैने पैसों के लिए कभी भी शतरंज नहीं खेला: गुकेश ।
- Bihar Teacher Online Attendance : शिक्षकों के फर्जीवाड़े से उड़ गई है विभाग की नींद, UP में बैठकर के जमुई में लगा रहे है हाजिरी, वो तो अपनाते थे ये तरीका1
Join Us On Whatsapp | Whatsapp Cannel |
Official Website | Click Here |
Telegram Link | Join Telegram |
You Tube Link | Click Here |