APPAR ID CARD : बिहार शिक्षा विभाग द्वारा सभी विद्यालयों मैं पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के APPAR ID CARD बनाने हेतु आदेश निर्गत किया है। नई शिक्षा नीति के तहत हर बच्चे की जानकारी अब यू डाइस में पूरी तरह से डिजिटल होगी इसके लिए APPAR ID CARD बनाना अति आवश्यक हो गया है ।
जिसके कारण शिक्षा विभाग के द्वारा प्रत्येक छात्र का APPAR ID CARD बनाने हेतु विद्यालय प्रधान को निर्देशित किया गया है और जहां पर कई विद्यालय ऐसे हैं जिन्होंने इस पर कार्य भी प्रारंभ कर दिया है वही डबरा ब्लॉक में 60 स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक एक भी APPAR ID CARD में कार्य प्रारंभ नहीं किया है।जिसके कारण शिक्षा विभाग द्वारा इन सभी प्रधान शिक्षकों को नोटिस भेज दिया गया है।
186 स्कूलों में अभी तक मात्र पांच फीसदी APPAR ID CARD बना है।
APPAR ID CARD बनाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश में डबरा ब्लॉक में अभी तक कुल 186 स्कूलों में केवल 5% ही छात्रों का APPAR ID CARD बन पाया है प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बुलाई गई बैठक में सरकारी और निजी स्कूल संचालकों को जागरूक किया गया और सभी को APPAR ID CARD बनाने के लिए निर्देशित किया गया लेकिन साथ स्कूल प्रबंधकों ने अभी तक एक भी छात्र का APPAR ID नहीं बनाया है ।
जिसके कारण उन सभी पर नोटिस जारी कर दिया गया है। 30 नवंबर तक कार्य को पूरा करने की तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन डबरा ब्लॉक में 186 स्कूलों में अभी तक मात्र पांच प्रतिशत ही छात्र-छात्राओं का APPAR ID CARD बन पाया है डबरा ब्लॉक में कक्षा 1 से आठवीं तक के सरकारी स्कूलों में कुल 303 स्कूल शामिल है जबकि निजी स्कूल 138 है और उनमें पढ़ने वाले छात्र एवं छात्रों की संख्या तकरीबन 20000 से अधिक है।
प्रधानाध्यापकों को जारी किया गया निर्देश।
प्रखंड कार्यालय में बुलाई गई बैठक में बीआरपी विवेक चौखुटिया ने बताया कि APPAR ID CARD निर्माण में छात्रों की जानकारी जैसे उनके नाम माता-पिता के नाम जन्मतिथि और लिंग प्रमाणित किया जाना है ।
यू डाइस पोर्टल पर आधार नंबर के द्वारा APPAR ID जेनरेट करने की प्रक्रिया होती है सभी को जल्द से जल्द इस कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया था परंतु 138 विद्यालयों में से मात्र पांच प्रतिशत APPAR ID अभी तक बन पाया है इस बैठक में सभी निजी स्कूलों को भी सम्मिलित किया गया था।
APPAR ID CARD बनाने में हो रही है परेशानी।
सभी बच्चों के APPAR ID आईडी बनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें यू डाइस पोर्टल पर बच्चों के नाम व जन्मतिथि अलग-अलग है आधार कार्ड पर नाम कुछ और आ रहा है अर्थात किसी में सरनेम गलत है तो किसी में जन्मतिथि गलत है जब तक यह सभी जानकारियां सामान नहीं होगी तब तक APPAR ID CARD बनाने में दिक्कत आती रहेगी इसी को लेकर शायद लेट लतीफी अभी बनी हुई है।
बिहार शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिलों के सभी विद्यालयों में APPAR ID बनाने की मुहिम को तेज किया गया है लेकिन कई ऐसे प्रखंड हैं जहां पर आधार सुधार केन्द्रो की स्थापना होने के बावजूद भी अभिभावकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अभी बहुत से ऐसे छात्र हैं जिनका आधार बना ही नहीं है इसकी वजह से भी कई छात्रों का नाम ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पाया है।
Also Visit Here-
- ACS S Siddharth : ACS Siddharth की नई पहल, Bihar के इन सभी 12 शिक्षकों को किया जाएगा अवार्ड से सम्मानित, जानिए की ये कौन – कौन है ।
- Bihar School Inspection : डॉ एस सिद्धार्थ के जांच ने Bihar के School में मचाया तहलका वीडियो कॉल से ही1
- World Chess Championship 2024 : उन्होंने कहा की मैने पैसों के लिए कभी भी शतरंज नहीं खेला: गुकेश ।
- Bihar School Dress : ACS सर! बढ़ गई है ठंढ, अब स्कूल ड्रेस में शामिल किया जाए स्वेटर को, छात्राओं ने अब लिख दी है एस सिद्धार्थ को चिट्ठी भी1
Join Us On Whatsapp | Whatsapp Cannel |
Official Website | Click Here |
Telegram Link | Join Telegram |
You Tube Link | Click Here |