BEd Entrance Online Update : अब दो वर्ष की बीएड एवं शिक्षा शास्त्रती 2024 में संयुक्त प्रवेश परीक्षा लेने के लिए अब आवेदन भी किया जा रहा है । अब तो आवेदन की शुरुआत 3 मई से ही शुरू हो गई है । इसकी अंतिम तिथि तो 2 जून तक का निर्धारित है । परीक्षा के पास करने के बाद ही आप जेपीयू के बीएड कॉलेज में एडमिशन करवा सकते हैं ।
हर 1 साल की तुलना में इस बार आवेदन करवाने की प्रक्रिया काफी देर से शुरू हुई है । हर साल के जैसे ही इस बार भी ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय को भी नोडल बनाया गया था । यह भी पता चला है कि जेपीयू के अंतर्गत 15 B.ed कॉलेजो में प्रवेश परीक्षा पास होने के बाद ही उन अभ्यर्थियों का नामांकन होता है ।
Online Link- Click Here

BEd Entrance Online Update : इस परीक्षा में कुल पांच विषयों से 120 प्रश्न पूछे जाते हैं ।
BEd Entrance Online Update : B.Ed के इस कॉमन इंट्रेंस टेस्ट में कुल पांच विषयों में से 120 प्रश्न पूछे जाएंगे । सारे Question एक – एक नंबर का होता है, पूरा Question 120 होता है । इंग्लिश से 15 Question, हिंदी से 15 Question, लॉजिकल ऐनालिटिक इंग्लिश से 25 Question, टीचिंग लर्निंग एंवायरमेंट इन स्कूल से 25 और जनरल अवेयरनेस से कुल 40 Question पूछे जाते हैं । अगर उत्तर गलत हो तो उसके लिए निगेटिव मार्किंग भी होता है ।

BEd Entrance Online Update : अब तो 13 विश्व विद्यालयों में किया जाएगा इस परीक्षा का आयोजन ।
BEd Entrance Online Update : अब राज्य भर के 13 विश्व विद्यालयो के कॉलेजों में भी इस परीक्षाओ का आयोजन किया जाएगा । इसमें पटना के विश्व विद्यालय पटना, बीएनएमयू मधेपुरा, एलएनएमयू दरभंगा, एमएमएच विवि पटना, मुंगेर विवि मुंगेर, पाटलिपुत्र विवि, पटना, पूर्णिया विवि पुर्णिया, तिएमबी विवि भागलपुर, बीकेएसयू आरा, बीआरए बिहार विश्व विद्यालय मुजफ्फरपुर, आर्यभट्ट ज्ञान विश्व विद्यालय पटना, जेपी विश्व विद्यालय छपरा और मगध विश्व विद्यालय गया के महा विद्यालय भी इसमें शामिल हैं ।
इसी प्रकार के और भी जानकारी पाने के लिए हमारी वेब साईट Janmanchindia से जुड़े रहे ।

- Bihar Education Department Update 2024 : अब आंख बंद करके शिक्षा विभाग की तरफ से नहीं दिया जाएगा पैसा ।
- Bihar School Teacher News 2024 : अब फर्जी बहाल हुए सभी टीचरों पर लटक रही है तलवारें, अब तो DEO भी हो गए है सख्त, आइए जानते हैं इसके बारे में ।
- Bihar Police Exam Date 2024 : बिहार पुलिस परीक्षा 2024 की नई तिथि घोषित सात चरणों में ली जाएगी परीक्षा जानिए पूरी डिटेल ।
- Bihar School Inspection Update : अब तो KK Pathak के राज में भी हो रही है साठगाठ, बाट का खुलासा होने के बाद तो मच गया शिक्षा विभाग में हडकम्प, अब तो 56 कर्मचारियों के उपर गिरेगी गाज, आईए जानते है इसके बारे में ।
- BPSC Paper Leak News 2024 : अब हो गया है खुलासा, पटना से नवादा जाते समय ही लिक हो गया था पेपर, इस रेस्टोरेंट में हुआ था खेल, आईए जानते है इसके बारे में ।