Bihar All Teacher News 2024 : अब तो बिहार शिक्षा विभाग के द्वारा में तो शिक्षकों के स्थानातंरण और तो और पदास्थापन से जुड़ी हुई एक और बड़ी खबर सबके सामने आ रही है । अब तो सभी कोटी के शिक्षकों का तो स्थानातंरण और पदास्थापन को तो एक साथ किए जाने की भी संभावना अब जताई जा रही है ।
इस सम्बन्ध में तो विभाग के साथ मिलकर के विचार विमर्श भी कर लिया गया है और कुछ ऐसा भी बताया जा रहा है जो आप नीचे लेख में भी आसानी से पढ़ सकते हैं । अगर आप भी इसकी पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो आपको ये लेख पूरा लास्ट तक में पढना होगा । आइए शुरू करते हैं इस लेख को
वही तो सक्षमता परीक्षा पास हो गए नियोजित शिक्षकों के तो काउंसिलिंग होने के बाद में तो पदास्थापन को लेकर के फिर से 305 विकल्प तक के दिए जाएंगे । इस संबंध में तो बिहार शिक्षा विभाग के तो मुख्य अपर सचिव भी डॉ. एस सिद्धार्थ ने तो चर्चा भी कि है ।

Bihar All Teacher News 2024 : शिक्षिकाओं का तो स्थानांतरण और पदास्थापन में भी अब खास रूप से ध्यान रखा जाएगा ।
Bihar All Teacher News 2024 : यह भी बताया जा रहा है कि पति और पत्नी, दिव्यांग, असाहय बिमारी के तो शिक्षक और तो और शिक्षिकाओं का तो स्थानांतरण और पदास्थापन में भी अब खास रूप से ध्यान रखा जाएगा । उन सब को तो अपनी – अपनी मर्जी के मुताबिक ही अपने – अपने विद्यालय को चुनने की भी छूट दे दी जाएगी ।
वहीं तो इस स्थानातंरण और पदास्थापन की प्रक्रिया में तो बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा तो बहाल टीआरई -1 और टीआरई – 2 के साथ – साथ में तो पुराने शिक्षकों से भी बहुत से विकल्प भी मांगे जाएंगे । सक्षमता परीक्षा पास किए हुए शिक्षकों के अलावा तो बीपीएससी वाले तो नए और पुराने सभी शिक्षकों का भी तो अब स्थानांतरण किया जाएगा ।

Bihar All Teacher News 2024 : हर एक स्कूल में एक या फिर दो बीपीएससी शिक्षकों का तो पदास्थापन भी किया जाएगा ।
Bihar All Teacher News 2024 : फिलहाल तो हर एक स्कूल में एक या फिर दो बीपीएससी शिक्षकों का तो पदास्थापन भी किया जाएगा । किस विषय में तो कितने शिक्षक लोग को पदास्थापित किए जाएगे, इस पर भी तो अब अपर मुख्य सचिव ने तो सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) से तो 10 दिनों में ही रिपोर्ट भी मांगी है । 15 अगस्त से पहले ही तो संबंधित कमेटी में तो रिपोर्ट भी जारी हो जाएगी । Bihar All Teacher News 2024

इस लेख को पूरा लास्ट तक पढने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद । इस तरह की और भी जानकारी पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट Janmanch India से जुड़े रहे ।
- Bihar Board News 2024 : अब तो बिहार बोर्ड में ली जाएगी ऑनलाइन परीक्षा, मंत्री के द्वारा दी गई है यह जानकारी ।
- Bihar Education News Update 2024 : बिहार शिक्षा विभाग के द्वारा तो अब निकाल दिया गया है नया कानून, आइए जानते हैं कब से होगा लागू ।
- Bihar School News Update : अब तो बिहार के बहुत से छात्रों ने कटवाया हैं सरकारी स्कूलो से अपना – अपना नाम, जानिए क्यों ? 1
- BPSC TRE 4 Exam Update : अब तो बिहार TRE 4.0 अगस्त में नहीं होगी, आइए जानते हैं इसकी नई तिथि ।
- BPSC Result Update : अब तो तीसरे चरण (3 Round) का रिजल्ट भी जारी होगा अगले ही महीने ।