Bihar BPSC Teacher : बीपीएससी के द्वारा चयनित जिले के तो लगभग 80 शिक्षक-शिक्षिकाओं के कागजों में तो गड़बड़ी भी मिली है । कागजात में तो गड़बड़ी मिले सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को तो अब चिह्नित भी किया गया है,
बीपीएससी के द्वारा चयनित जिले के तो लगभग 80 शिक्षक-शिक्षिकाओं के तो कागजों में भी गड़बड़ी मिली गई है । कागजात में तो गड़बड़ी मिले सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को तो अब चिह्नित भी किया गया है, इसके साथ ही में तो चिह्नित किये गये सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं से तो स्पष्टीकरण भी मांगा जायेगा । स्पष्टीकरण का अगर कोई उचित जवाब नहीं देगा तो उस पर कार्रवाई भी की जायेगी ।
Bihar BPSC Teacher : 80 से भी अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं के तो कागजातों में गड़बड़ी मिल गई है ।
Bihar BPSC Teacher : दरअसल, विभागीय आदेश के आलोक में तो बीपीएससी के द्वारा चयनित सभी Bihar BPSC Teacher शिक्षक-शिक्षिकाओं के तो कागजातों की भी अब जांच जारी है । जांच के दौरान तो लगभग 80 से भी अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं के तो कागजातों में भी गड़बड़ी मिल गई है ।
इस सबमें तो कई शिक्षकों के द्वारा तो उत्तर प्रदेश का निवास देकर भी डीएलएड की पढ़ाई की गयी और उत्तर प्रदेश से तो पढ़ाई पूरी करने के बाद में तो बिहार का निवास प्रमाण पत्र दे कर के नौकरी को प्राप्त किया गया है, तो वहीं तो कई शिक्षकों के द्वारा दिये गये जाति प्रमाण पत्र में भी तो बड़ी गड़बड़ी पायी गयी है ।
इतना ही नहीं शादी होने के बाद में भी तो पति के गांव से नहीं बल्कि मायके से ही इडब्ल्यूएस बनाकर के नौकरी भी ले ली गयी है, तो कई Bihar BPSC Teacher के द्वारा तो ऐसे विश्वविद्यालय व विद्यालय से तो डीएलएड व बीएड का तो प्रमाण पत्र भी दे दिया गया है, जिसकी तो अब मान्यता ही नहीं है ।
Bihar BPSC Teacher : 14 शिक्षक-शिक्षिकाओं के उपर में तो कार्रवाई भी हो चुकी है ।
Bihar BPSC Teacher : इधर, जाली सर्टिफिकेट या फिर बगैर मान्यता प्राप्त वाले विश्वविद्यालय से तो डीएलएड व बीएड की डिग्री करके नौकरी भी प्राप्त करने वाले सभी शिक्षकों को तो अब चिह्नित किया गया है । जल्द ही में तो गड़बड़ सर्टिफिकेट व जाली सर्टिफिकेट देकर नौकरी प्राप्त करने वाले सभी शिक्षकों को तो जवाब तलब भी किया जायेगा ।
गौरतलब तो यह है कि जाली सर्टिफिकेट व गलत प्रमाण पत्र को देखकर के तो उत्तर प्रदेश की शिक्षिकाओं के द्वारा तो बिहार के लिए आरक्षित पांच प्रतिशत की तो छूट का लाभ के सहित अन्य लाभ को भी लेकर के नौकरी प्राप्त करने वाले तो अब जिले के बीपीएससी के द्वारा चयनित 14 शिक्षक-शिक्षिकाओं के उपर में तो कार्रवाई भी हो चुकी है । वहीं, सात शिक्षकों को गलत प्रमाण पत्र देने को लेकर के तो जवाब तलब भी किया गया है ।
शादी होने के बाद में भी तो मायके से ही बनाया गया है इडब्ल्यूएस बीपीएससी के द्वारा तो चयनित हुई कई शिक्षिकाओं के द्वारा तो इडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र को भी जमा कर के नौकरी पाया गया है, इस सबमें से तो अधिकतर महिलाएं तो विवाहित ही हैं, इसके बावजूद तो वे घर से नहीं बल्कि अपने – अपने मायके से ही इडब्ल्यूएस बना करके नौकरी को प्राप्त किया गया है ।
Bihar BPSC Teacher : 80 शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा नौकरी के दौरान दिये गये कागजातों में भी बड़ी गड़बड़ी पायी गयी है ।
Bihar BPSC Teacher : काउंसेलिंग में ही सही से होती जांच, नहीं तो आज तक इतने मामले शिक्षा विभाग के द्वारा चयनित Bihar BPSC Teacher के योगदान करने से पहले में तो काउंसेलिंग करायी गयी थी, यदि काउंसेलिंग के दौरान ही तो सभी प्रमाण पत्रों की भी सही से जांच की गयी थी और जांच करने के बाद में भी तो आज इतने बड़े पैमाने पर तो इस तरह के मामले भी सामने आ रहे हैं, यह तो अब कहीं और ही इशारा कर रही है ।
अगर काउंसेलिंग करने के दौरान में ही कागजातों की जांच भी गंभीरता से और नियम संगत से कर ली गयी थी तो आज इतने बड़े पैमाने पर ऐसी गड़बड़ी कैसे सबके सामने आ रही है, लोगों के बीच में तो यह एक चर्चा का विषय भी बना हुआ है । प्रधान लिपिक तो यह बोले की – इस संबंध में पूछे जाने पर तो फाइलों की जांच कर रहे प्रधान लिपिक अमरेंद्र कुमार ने तो यह भी कहा है कि अभी तक के तो बीपीएससी से चयनित लगभग 80 शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा नौकरी के दौरान दिये गये कागजातों में भी बड़ी गड़बड़ी पायी गयी है ।
इसे लेकर के तो गड़बड़ झाला करने वाले सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी चिह्नित किया जा रहा है और एक-दो दिन के अंदर में ही तो जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा सभी (Bihar BPSC Teacher) शिक्षक- शिक्षिकाओं का तो जवाब तलब किया जायेगा ।
इस लेख को पूरा लास्ट तक के पढने के लिए आप सब का बहुत – बहुत धन्यबाद । इस तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट Janmanch India से जुड़े रहे ।
- BPSC Teacher News : यह खबर सुन करके तो BPSC शिक्षकों के मन में फुटेगा लड्डू, आइए जानते है इस खबर के बारे में 1
- UP Teacher Bharti News : अब तो यूपी 69000 सहायक शिक्षक भर्ती का मामला भी आने लगा है सामने, आइए जानते हैं इसके बारे में ।
- Bihar Teacher Activities : अब तो बच्चों की फेवरेट टीचर बन चुकी हैं जमुई की शोभा मैम, आइए जानते है की क्यों 1
- Bihar Land Survey News : सरकार द्वारा टाला जा सकता है जमीन के सर्वे का काम लोगों के गुस्से को देखकर बैक फुट पर जा रही है सरकार 1