Bihar BPSC Teacher News 2024 : अब तो हाईकोर्ट में भी इसे लेकर के केस को दायर किया गया है । ये केस है सीडब्ल्यूजेसी नंबर 874/24. उसमें तो यह बताया गया है कि कुछ ऐसे भी कंप्यूटर शिक्षक हैं जो कि बीपीएससी के दोनो चरणों में भी बहाल हो गए हैं । ऐसे में तो बहुतों के पास तो सिर्फ डिप्लोमा और वीसीए की ही डिग्री है । इसके बाद ही तो शिक्षा विभाग के द्वारा कोर्ट के न्यायदेश पर भी पूरे राज्य में कंप्यूटर शिक्षको (Bihar BPSC Teacher News 2024) की शैक्षणिक फ़ाइलों की भी जांच तो अब शुरू कर दी गई है ।
इसके बाद तो बीपीएससी के द्वारा लिए गए शिक्षक की बहाली में लगातार नए – नए तरह के फर्जीवाड़े के मामले भी सामने आ रहे हैं । अभी तक तो दूसरे राज्यों के शिक्षकों के द्वारा भी आरक्षण लेने का भी मामला अभी तक के शांत नहीं हुआ था और अब तो कंप्यूटर शिक्षकों का भी मामला सामने आ गया है । यह खबर सामने आई है भागलपुर से ।
अब तो वैसे सारे कंप्यूटर शिक्षक जो बिना पोस्ट ग्रेजुएट, बीटेक, आईटी के ही तो सिर्फ डिप्लोमा और तो और बीसीए की भी डिग्री पर ही शिक्षक बने हैं । अब तो उन सभी के लिये खतरे की भी घंटी बज चुकी है । अगर वह लोग भी जांच में पकड़े जाते हैं तो अब तो उन सभी की भी नौकरी आराम से जा सकती है ।

Bihar BPSC Teacher News 2024 : राज्य में ही कंप्यूटर शिक्षकों की भी शैक्षणिक फ़ाइलों की भी जांच शुरू कर दी गई है ।
Bihar BPSC Teacher News 2024 : दरअसल, तो अब हाई कोर्ट में भी इसे लेकर के केस दायर तक कर दिया गया है । उसमें तो यह भी बताया गया है कि कुछ -कुछ तो ऐसे भी कंप्यूटर शिक्षक है जो कि बीपीएससी (Bihar BPSC Teacher News 2024) के दोनों चरणों में भी बहाल हो गए हैं और उन लोगों के पास तो सिर्फ और सिर्फ डिप्लोमा और बीएससी की डिग्री है । इसके बाद ही तो शिक्षा विभाग के द्वारा कोर्ट के न्यायदेश पर भी पूरे राज्य में ही कंप्यूटर शिक्षकों की भी शैक्षणिक फ़ाइलों की भी जांच शुरू कर दी गई है ।
अब तो सभी जगहों पर भी दोनों चरणों में बहाल हुए बहुत से ऐसे कंप्यूटर शिक्षकों की भी फ़ाइल को अब मंगवा करके जांच की जा रही है । शनिवार को ही तो अब भागलपुर के जिला शिक्षा कार्यालय के स्थापना पर ही विभाग में जिले के सभी +2 के कंप्यूटर शिक्षकों की भी फ़ाइलों की ही जांच अब शुरू हो गई है ।
अब तो डीपीओ की भी स्थापना खुद ही इसकी मॉनीटरिंग भी कर रही है । जिन शिक्षकों की फाइल थोड़ी भी शैक्षणिक योग्यता के मामले में भी अब ढीली देखी जा रही है । अब तो उन सभी फ़ाइलों की भी गहनता पूर्वक से जांच की जा रही है ।
अब आपको बता देते है की भागलपुर के जिले में तो कंप्यूटर शिक्षक के लिए कुल 256 रिक्तियां थीं, उनमें तो बीपीएससी (Bihar BPSC Teacher News 2024) के भी टीआरई – 1 से 236 व टीआरई – 2 से भी छह शिक्षकों की भी बहाली हुई थी, जबकि उनमें 14 सीटे भी खाली रह गई थी ।

Bihar BPSC Teacher News 2024 : अब तो 2019 के एसटीईटी से भी हो जानी चाहिए सभी की पोस्ट ग्रैजुएट ।
Bihar BPSC Teacher News 2024 : अब तो शिक्षा विभाग से भी कंप्यूटर से जुड़े हुए जानकारो ने यह बताया है कि कंप्यूटर शिक्षकों के लिए तो बीएड भी अनिवार्य नहीं था, लेकिन वैसे मैं तो कंप्यूटर के अभ्यर्थी जो कि डिप्लोमा सर्टिफिकेट, बैचलर और कंप्यूटर एप्लीकेशन, बैचलर ऑफ कंप्यूटर साइंस या फिर बैचलर ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी वाले थे उनके लिए तो किसी भी विषय से स्नातकोत्तर की भी डिग्री होनी थी और यह स्नातकोत्तर की डिग्री तो 2019 में हुई एसटीईटी की परीक्षा से पहले ही हो जानी थी, परंतु मामला यह भी उभर कर सामने आया है कि कुछ ऐसे ही अभ्यर्थीयो ने तो इसमें गड़बड़ी भी कर दी है ।
उन्होंने तो अपने स्नाताकोत्तर के सर्टिफिकेट या फिर एसटीईटी की भी सर्टिफिकेट 2019 के बाद में भी लगा दिया गया है । विभाग के लोग तो इसकी जांच में भी लगे हुए हैं । Bihar BPSC Teacher News 2024
इसी प्रकार की और भी जरुरी जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट जनमंच इंडिया से जुड़े रहे ।

- Bihar Education Department Action : 18 लाख बेंच डेस्क के लिए खर्च हुए 890 करोड़ 15000 निकले खराब विभाग ने लिया एक्शन।
- Bihar Education Latest News : शिक्षा विभाग से के के पाठक की होगी छुट्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द कर सकते हैं कार्यवाही 1
- Bihar Education Update 2024 : केके पाठक के रडार पर अब प्राइवेट स्कूल नया फरमान हुआ जारी।
- Bihar Niyojit Teacher News 2024 : सक्षमता पास शिक्षकों के लिए आ गई है बड़ी खुशखबरी 6 जून से किए जाएंगे एलोट।
- Bihar Education News 2024 : बिहार के शिक्षकों को बहुत बड़ी राहत सुबह 5:45 वाले पत्र पर शिक्षा विभाग का आया जवाब ।