Bihar Cabinet Decision 2024 : अब तो नीतीश कैबिनेट के द्वारा लगाया गया है 48 एजेंड़ो पर मुहर ।

Bihar Cabinet Decision 2024 : बिहार कैबिनेट की तो शुक्रवार को जो बैठक हुई है, उस बैठक में तो 48 एजेंडों पर मुहर भी लगाई गए । इस बैठक में तो बहुत से चीजों की मंजूरी भी दी गई है जैसा कि ई – बस सेवा, रोजगार और मुआवजा के साथ – साथ और भी कई अन्य योजनाओं का ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में तो शुक्रवार को जो बिहार कैबिनेट की बैठक हुई है उस कैबिनेट में तो बहुत से अहम फैसले भी लिए गए हैं । इस बैठक में तो कुल 48 एजेंडों के उपर में मुहर लगाई गई है । इन सभी फैसले में तो कई अहम विभागो और योजनाओं की भी मंजूरी दे दी गई है ।

इस बैठक में तो बिहार के प्रमुख शहरों जैसे कि पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, दरभंगा और पूर्णियां में तो पीएम ई – बस की सेवा भी शुरू किए जाने की योजनाएं की भी मंजूरी दे दी गई है । इस सब चीजों के तहत 1032 करोड़ रूपये की लागत से तो 400 बस भी खरीदी जाएंगी ।

Bihar Cabinet Decision 2024
Bihar Cabinet Decision 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Cabinet Decision 2024 : अब तो सेफ्टिक टैंक में मरने वाले मज़दूरों को भी दिया जाएगा मुआवजा ।

Bihar Cabinet Decision 2024 : कैबिनेट के द्वारा तो सीवरेज सफाई करने के दौरान तो मैनहोल और सेफ्टिक टैंक में मरने वाले मज़दूरों के परिवारों को तो Rs 30,00,000 तक का मुआवजा देने का भी फैसला किया गया है । अगर कोई मजदुर बच गया परंतु वह विकलांग हो गया है तो उसको 10 लाख रूपये तक का मुआवजा भी दिया जाएगा ।

अगर वो स्थायी विकलांग हो गया है तो उसको 20 लाख रूपये तक का भी प्रावधान किया जाएगा । जो लोग मर गयें है उसके परिवारो को तो सरकारी स्कूलों में भी दाखिला दिलाया जाएगा और तो और उन्हें कौशल प्रबंधन भी दिया जाएगा । उनके बच्चो को तो छात्रवृत्ति देने का भी प्रावधान किया जाएगा ।

Bihar Cabinet Decision 2024
Bihar Cabinet Decision 2024

Bihar Cabinet Decision 2024 : अब तो होगी नई आईटीआई की भी स्थापना ।

Bihar Cabinet Decision 2024 : अब तो नगर विकास के विभागों में भी 163 नए पदों के ऊपर में तो भर्त्ती की भी मंजूरी दे दी गई है । अब तो राज्यपाल सचिवालय के लिए भी आवश्यक धनराशि को भी मंजूरी मिल गई है । राज्य में तो अब नए आईटीआई की स्थापना के साथ -साथ तो 124 पदों के बहाली को भी मंजूरी अब दे दी गई है ।

Bihar Cabinet Decision 2024
Bihar Cabinet Decision 2024

Bihar Cabinet Decision 2024 : अब तो महंगाई भत्ता भी 9 प्रतिशत तक के बढ़ गई है जानिए कैसे ।

Bihar Cabinet Decision 2024 : नीतीश कैबिनेट की बैठक में तो कुल 1032 करोड़ रूपये की भी स्वीकृति अब तक के प्रदान की गई है । इसमें तो छठे केंद्रीय के वेतनमान महंगाई की भी भत्ता 9 प्रतिशत तक के बढ़ा है । अब तो 230 की जगह पर 239 प्रतिशत की महंगाई भत्ता को भी स्वीकृत किया गया है ।

अब तो पंचम केंद्र के वेतनमान में तो वेतन को भी बहुत से लोग प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के तो सरकारी सेवकों, पेंशन भोगियों और तो और परिवारिक पेंशन भोगियों को भी 1 जनवरी 2024 के प्रभाव से तो 427 फ़ीसदी के स्थान पर तो 443 परसेंट तक की महंगाई की भत्ता को भी स्वकृति दे दी गई है ।

इस लेख को लास्ट तक पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यबाद । इस तरह की और भी जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट Janmanchindia से जुड़े रहे ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link