Bihar Cabinet Meeting Decision : अब तो मुख्यमंत्री सचिवालय में चल रही Bihar Cabinet Meeting भी खत्म हो गई है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तो अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तो अलग – अलग विभागों से जुड़े हुए कुल 45 प्रस्तावों पर तो Bihar Cabinet Meeting Decision की मुहर भी लगी है । हालांकि शिक्षकों के तो ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर के Decision भी अभी तक के नहीं मिली है । ऐसे में तो अभी Bihar के शिक्षकों को और भी ज्यादा इंतेजार करना पड़ेगा ।

Bihar Cabinet Meeting Decision : यह खबर है पटना से ।
Bihar Cabinet Meeting Decision : मंगलवार को हुई Bihar Cabinet Meeting में तो खगड़िया के गोगरी अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में तो 10 कोर्ट भवन, हाजत भवन एवं एमिनिटी भवन के निर्माण के लिए तो 32 Crore 56 lakh 94 हज़ार रूपये की भी तो स्वीकृति दे दी गयी है ।
वही पूर्णिया के तो बनमनखी अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में तो 10 कोर्ट भवन, हाजत भवन एवं एमिनिटी भवन के तो निर्माण कार्य के लिए भी 34 Crore 98 lakh 89 हजार रूपये की स्वीकृति भी मिल गयी है । कटिहार के तो मनिहारी अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में तो 10 कोर्ट भवन, हाजत भवन और एमिनिटी भवन भी अब बनेगा । इसके लिए तो अब 36 Crore 96 lakh 54 हजार की स्वीकृति भी दे दी गयी है ।
वही वैशाली के तो महनार अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में भी तो 10 कोर्ट भवन के निर्माण के लिए 26 Crore 83 lakh 13 हजार रूपये, कैदी हाजत भवन के लिए तो 1 Crore 21 lakh 41 हजार और एमिनिटी भवन के लिए तो 6 Crore 83 lakh 60 हजार यानि की कुल मिला कर के 34 Crore 88 lakh 14 हजार रुपये की तक के स्वीकृति दे दी गयी है ।
वही सामान्य प्रशासन विभाग ने तो 2025 के लिए Bihar सरकार के कार्यालयों में तो अवकाश और निगोसियेबुल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत में तो Bihar राज्य में तो अवकाश की भी घोषणा अब कर दी है । वही Bihar के तो सिविल सेवा (न्याय शाखा) (प्रशिक्षण एवं विभागीय परीक्षा) (संसोधन) नियमावली 2024 की भी स्वीकृति अब तो दे दी गयी है ।

Bihar Cabinet Meeting Decision : हॉकी इंडिया को 10 Crore की राशि भी देने का फैसला ले लिया गया है ।
Bihar Cabinet Meeting Decision : वही सारण समाहरणालय परिसर, छपरा में तो प्रस्तावित प्रशासनिक भवन के निर्माण में तो अब तक के 44 Crore 37 lakh 74 हजार रुपये भी खर्च होंगे । इसके लिए भी तो अब स्वीकृति दे दी गयी है । 11 नवम्बर से तो 20 नवम्बर तक के राजगीर में हॉकी एशियन चैम्पियनशीप महिला ट्रॉफी के आयोजन के लिए तो Bihar सरकार के तरफ से तो हॉकी इंडिया को 10 Crore की राशि भी देने का फैसला ले लिया गया है ।
भवन निर्माण विभाग के तो नियंत्रणाधीन बापू टॉवर समिति के गठन और Bihar सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1960 के अंतर्गत में तो निबंधन के लिए तो प्रस्ताव को भी Decision दे दी गयी है ।

Bihar Cabinet Meeting Decision : अब तो बन रहा है 300 बेड का एक नया अस्पताल ।
Bihar Cabinet Meeting Decision : पटना के तो बिहटा में 300 बेड का एक नया अस्पताल बनाने का भी फैसला अब ले लिया गया है । चौथी कृषि रोड मैप के लिए तो 6212 Crore रुपए तक की Decision भी दे दी गयी है और तो और अब तो ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विज्ञान संस्थान के तो सेवा शर्त नियमावली को भी अनुमति दे दी गई है । भवन निर्माण विभाग के तो मुख्य अभियंता ही है पटना ।
अब राकेश कुमार को 2 साल तक का एक्सटेंशन भी दे दिया गया है । निगरानी विभाग में तो सीबीआई से सेवा प्राप्त पुलिस अधीक्षक को तो संविदा के आधार पर रखने को भी Decision अब दे दी गई है । Bihar विधानसभा के सदस्य और Bihar विधान परिषद के सदस्य तो पूर्व सदस्य को भी चिकित्सा नियमावली में संशोधन भी कर दिया गया है । उन्हें तो अब पहले से ज्यादा सुविधा भी मिलेगी । Bihar में तो मुख्यमंत्री वाहन चालक कल्याण योजना 2024 को भी तो Decision दे दी गयी है । सिवान के तो चंचूआ और जगदीशपुर के तो नगर पंचायत में भी तो इसे शामिल किया जाएगा ।
वही मुजफ्फरपुर के तो एसकेएमसीएच में तो एक नया केयर यूनिट भी बनाया जाएगा । मुख्य अभियंता संजय कुमार सिंह को तो 1 साल के लिए तो संविदा के आधार पर ही नियोजन भी दे दिया गया है । सुपौल,मधेपुरा और मुजफ्फरपुर में तो अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय बनाने का भी अब Bihar Cabinet Meeting Decision ले लिया गया है ।
Bihar के जिलों के तो राजपत्रित कर्मचारियों को तो प्रत्येक वित्तीय वर्ष में एक माह का अतिरिक्त वेतन भी मिलेगा । भवन निर्माण विभाग के अंतर्गत में तो बापू टावर के समिति के तो गठन को भी Decision दे दी गई है । औद्योगिक क्षेत्र में तो पीएनजी और सीएनजी उद्योग करने वाले औद्योगिक को भी तो इकाइयों को बड़ी ही राहत भी दे दी गई है । वैट के दरों को तो 20% से घटकर के पांच प्रतिशत तक के भी कर दिया गया है । Bihar Cabinet Meeting Decision
इस तरह की और भी अन्य जानकारिया को पाने के लिए आप भी हमारे वेबसाइट Janmanch India से जुड़ सकते है ।
- Education Department Online Teaching Programme : Education Department के द्वारा निकाल दिया गया है नया प्लान, बच्चों का अब होगा स्किल डेपलपमेंट भी, आइए जानते है इसके बारे में 1
- Bihar Teachers Salary Before Dashahra : नीतीश सरकार ने तो Dashahra से पहले ही खोल दिया है खजाना, अब तो Bihar के Teachers को ’90 दिन’ की मिलेगी Salary ।
- Bihar Teacher News Action Against 48 Teachers : अब तो गुरूजी भी हो गए हैं परेशान शिक्षा विभाग के App से, अब तक तो 48 Teachers भी धऱा गए है ।
- Bihar Teachers Punished For Wearing T-Shirt : अब तो Bihar में 46 Teachers से मांगा गया है स्पष्टीकरण, ऑनलाइन अटेंडेंस में सामने आ रहा है गड़बड़ी का मामला ।