Bihar Education 2024 : सरकार के द्वारा तो नियमित और संविदा कर्मियों को भी समय पर वेतन या मानदेय को देने के लिए भी अब काफी ज्यादा गंभीर हो गई है । शिक्षा विभाग के द्वारा तो सख्त रूप से निर्देश भी जारी कर दिया गया है । इस सब के साथ ही में तो, शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियो को भी आवेदनों को लेकर के तो गाइडलाइन भी अब जारी कर दी गई है ।

Bihar Education 2024 : आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से ।
Bihar Education 2024 : अब तक तो शिक्षा विभाग के द्वारा तो सख्त रूप से निर्देश भी जारी कर दिया गया है । शिक्षा विभाग ने तो यह भी स्पष्ट रूप से कहा है कि इसमें तो नियमित होने के साथ – साथ ही तो संविदा कर्मियों का वेतन या फिर मानदेय का भी भुगतान भी हर हाल में तो संगत माह के पहले आठ कार्यालय दिवस के अंदर में ही अब कर दिया जाएगा ।
अब तो अपर मुख्य सचिव सह निर्देशक संजय कुमार की तरफ से तो यह भी लिखी गई है कि चिट्ठी में तो सभी क्षेत्रीय शिक्षा के उप निदेशक, जिला शिक्षा के पदाधिकारी और तो और जिला कार्यक्रम के पदाधिकारियों को भी निर्देश देते हुए तो यह कहा गया है की विभाग में तो कार्यरत कर्मियो से भी काफी ज्यादा शिकायतें मिल रही है । उन सब का वेतन भी तो अब कई महीनों तक से लंबित रखा जा रहा है ।
इस आवंटन की तो अनुलब्धता के अतिरिक्त अगर किन्हीं अन्य कारणों से तो किसी भी कर्मी का वेतन को भी लंबित रखा जाता है । इन सब मे से तो जितनी भी राशि का भुगतान अभी लंबित है, उस सब पर तो अब सूद की भी दैयता के साथ – साथ पूरी जवाब देही को संबित पदाधिकारी (Bihar Education 2024) या फिर आउटसोर्सिंग एजेंसी की भी रहेगी । अगर कोई दोषी पाया जाए तो उन सब के ऊपर में तो विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी ।

Bihar Education 2024 : अब तो दोषी पदाधिकारी के खिलाफ़ में तो विभाग के द्वारा कार्रवाई भी की जाएगी ।
Bihar Education 2024 : अब तो अपर मुख्य सचिव सह निर्देशक संजय कुमार, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के आवेदनो को लेकर के भी तो अब गाइडलाइन को जारी कर दिया गया है । उन्होंने तो यह भी कहा है कि कोई भी शिक्षक या फिर शिक्षकेत्तर कर्मी के तो सीधे – सीधे जिला के शिक्षा पदाधिकारी या फिर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के भी कार्यालय में तो अपने – अपने आवेदन को लेकर के नहीं ले जाया जाएगा ।
उन्होंने तो यह भी कहा है कि प्रायः ऐसा भी देखा गया है कि मातृत्व अवकाश, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, बकाया वेतन, भुगतान और तो और सेवांत का लाभ के जैसे मामलो का भी अब आवेदन को काफी लम्बे समय तक के तो कई कारणों से भी लटकाया जा रहा है । ऐसा तो अब बिलकुल भी न करे । अगर कोई भी ऐसा करता है तो उसको दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ में तो विभागीय (Bihar Education 2024) कार्यवाई भी अब की जाएगी । Bihar Education 2024

इस तरह की और भी जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे । हमारा वेबसाइट है Janmanch India .
- BPSC TRE 3 News : अब तो ये सभी BPSC TRE 3.0 के अभ्यर्थी चौथे चरण में नही बैठ सकेगे, जानिए क्यों ।
- Bihar Private School News : अब तो बढ़ रही है बिहार के प्राइवेट स्कूलो की भी आफत जानिए कैसे 1
- Bihar Education Latest Update : अब तो ACS एस सिद्धार्थ के तरफ से लिया गया है बड़ा एक्शन, आइए जानते हैं 1
- Bihar Niyojit Teacher Update 2024 : अब तो बिहार के शिक्षकों की टेंशन बढ़ाने आ गया है एक और फैसला आइए जानते हैं इस फैसले के बारे में ।
- Indian Railway News : अब तो बाबा धाम में लगने वाली श्रावणी मेला के लिए तैयारी किया जा रहा है एक स्पेशल मेमू ट्रेन 1
- Bihar Niyojit Teacher Update : अब तो सभी नियोजित शिक्षकों को मिल जाएगी 5 सितंबर तक के पोस्टिंग भी ।