Bihar Education Department : अब एक ऐसे ही बीटेट के प्रमाण पत्रों पर बहुत से शिक्षक कर रहे हैं नौकरी । इसी सूचना की वजह से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया । ऐसे ही फर्जीवाड़े के बाद सक्षमता परीक्षा में सफलता होने के बाद भी नियोजित शिक्षकों की कई तरह के स्तरों पर जांच भी होगी । माध्यमिक शिक्षा निदेशक के द्वारा यह आदेश भी जारी किया गया है कि जिला के शिक्षा पदाधिकारी शिक्षक अभ्यर्थी को विभागीय जांच समिति के समक्ष उपस्थित कराने के लिये सूचना देने का तमिला भी कराना सुनिश्चित करेंगे ।
यह खबर है बिहार के समस्तीपुर से जहाँ सक्षमता परीक्षा के बाद शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़े का मामला फिर से देखने को मिला । समस्तीपुर जिले के अब आठ शिक्षक को शिक्षा विभाग के निशाने पर रखा है, जो कागजात शिक्षकों के द्वारा अपलोड किया गया है, उसी मामले से यह खबर उजागर हुआ है ।
एक ही बीटेट के प्रमाण पत्रों पर बहुत से शिक्षक लोग नौकरी कर रहे है । इसी सूचना की वजह से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है । इसी फर्जीवाड़े के बाद सक्षम होने की अवस्था ही परीक्षा में सफलता के बाद भी नियोजित हुई शिक्षकों की भी कई स्तरों पर जांच भी की जाएगी ।
जब माध्यमिक शिक्षा निर्देशक कन्हैया प्रसार श्रीवास्तव ने यह आदेश जारी किया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षक अभ्यर्थी को विभागीय जांच समिति के समीप उपस्थित कराने के लिए उस सूचना का तामिला करना भी सुनिश्चित करेंगे ।
जब जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश देने के बावजूद भी शिक्षक अभ्यर्थी यदि कथित दि हुई अवधि में अपने प्रमाण पत्रों की जांच करने हेतु उपस्थित नहीं होंगे तो विभाग के उन सभी शिक्षक अभ्यर्थि को फर्जी घोषित करने का भी निर्णय ले सकते हैं, जिसकी सारे दि हुई जवाब देही से संबंधित शिक्षक भी अभ्यर्थी की होगी ।

Bihar Education Department : अब 13 और 14 मई की जांच समिति के सामने उपस्थित होंगे सभी शिक्षक अभ्यर्थी, जानिए कैसे……..
Bihar Education Department : शिक्षा विभाग के द्वारा निर्देश देने के बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भी लिखा गया । इस पत्र में बताया गया है कि यह स्थानीय निकाय शिक्षक समक्षता परिक्षा 2024 के पहले के अभ्यर्थियों के द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भी भरा गया था । इसमें तो राज्य स्तर पर एक ही शिक्षक का डुप्लीकेट रूप में प्रमाण पत्र को चिन्हित किया जाता है ।
समस्तीपुर जिले के प्राथमिक विद्यालय चांधरपुर के प्रकाश कुमार सिंह ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरवां डीह की चांदनी कुमारी और प्राथमिक विद्यालय जितवरिया पूर्वी की किरण कुमारी भी इसमें शामिल हैं । इसमें से प्रकाश और चांदनी को 13 मई और कीरण को 14 मई को जांच समिति के सामने उपस्थित होने का भी निर्देश दिया गया है । इस जांच के लिए विकास भवन का नया सचिवालय स्थित डा मदन मोहन झा समिति ने सभागार में सुबह 11:00 बजे से ही प्रमाण पत्रों के साथ जांच करने हेतु उपस्थित होना को कहा है ।

Bihar Education Department : अगर प्रमाण पत्र संतोषजनक नहीं होगा तो फिर से की जाएगी इनकी जांच, जानिए कैसे…….
Bihar Education Department : जब सक्षमता परीक्षा के प्रथम में ऑनलाइन आवेदन भरने वाले जिले के तीन शिक्षक अभ्यर्थी का प्रमाणपत्र संतोषजनक रूप से नहीं पाया गया । ऐसे में तो 10 और 11 मई को पटना में भी प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन कराने का भी निर्देश दिया गया है । इसमें जितनी भी उत्क्रमित मध्य विद्यालय है वो है फतेहपुर के दीपक कुमार का शिक्षक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र और नियोजन प्रमाण पत्र की फिर से जांच करने का आदेश दिया गया ।
जितने भी उत्क्रमित मध्य विद्यालय है वो पुरुषोत्तमपुर मिलकी के मुकेश सहनी का भी वैरिफिकेशन किया जाएगा । जबकि, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय भी सुगापाकड कोयरी टोल की रूणा कुमारी के नियोजन पत्र पर मुहर नहीं रहने के साथ ही दस वीं और बारह वीं की भी ऐडमिट कार्ड उपलब्ध नहीं थी ।

Bihar Education Department : बाकी सभी शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की भी जांच की जाएगी ……..
Bihar Education Department : जब शिक्षक सक्षमता परीक्षा देने के लिए ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्रो को जिले के दो शिक्षक अभ्यर्थी का भी शिक्षक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र पर बस एक ही क्रमांक अंकित है । अब समस्तीपुर जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सिंधियाघाट की अर्चना कुमारी और मुजफ्फरपुर जिले के मध्य विद्यालय के मैंजोपूर सिरसिया की अर्चना कुमारी का भी टीईटी प्रमाण पत्र एक समान मिला है ।
वही समस्तीपुर के सभी प्राथमिक विद्यालय साह टोल की सोनी कुमारी का भी बीटीईटी प्रमाण पत्र पटना और नवादा की भी सोनी कुमारी के जैसा ही है । इसको लेकर के और भी तीनों अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र को जांच करने के लिए बुलाया गया है ।
इसी तरह के और भी जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट Janmanchindia से जुड़े रहे ।
- Bihar Plate Ghotala 2024 : भागलपुर डीपीओ डकार गए एक करोड़ क्या है पूरी सच्चाई आईए जानते हैं।
- Bihar Teacher Deputation News : केके पाठक के द्वारा चलाया गया प्रतिनियुक्ति के खेल के ऊपर ‘डंडा’, अब तो दे दिया गया है 72 घंटों का अल्टीमेटम भी जानिए क्या है इसके पीछे की पूरी सच्चाई ।
- Bihar School Prahari Vacancy 2024 अब बिहार के लोगो के लिए बड़ी खुशखबरी राज्य के 28,140 स्कूलो में की जाएगी रात्रि प्रहरी की बहाली, जानिए क्या है इसकी पीछे की पूरी सच्चाई ।
- KK Pathak Controversy 2024 : अब KK Pathak के विवाद को मिल गया है हाई कोर्ट की तरफ से निपटारा, अब की बार की बैठक में VC भी आएंगे जानिए क्या है इसकी सच्चाई।
- Bihar Teacher Latest Update 2024 : अब आ गई है बड़ी खबर KK Pathak के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दायर, जानिए इस खबर की पूरी सच्चाई ।