Bihar Education Department News : शिक्षा विभाग के द्वारा बदल दिया गया है अब स्कूलो का समय, जानिए अब इसका नया समय 1

 

Bihar Education Department News : अब शिक्षा विभाग के द्वारा बदल दिया गया है स्कूलो का समय, अब तो बस 6 घंटे की ही ली जाएगी Class, शिक्षा विभाग के तरफ से जारि कर दिया गया है ये नया आदेश । माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश देते हुए कहा है की 16 मई के सुबह से 6 से 12 बजे तक अब शिक्षक कार्य चलेगे ।

  12 बजने के बाद शिक्षक लोग कमजोर बच्चो के लिए मिशन दक्ष के तर्ज के लिए पढ़ाएगे । साथ ही में 12 बजने के बाद वो बच्चो की कॉपिया भी जाच करने आदि के कार्य करेगे । सभी शिक्षक डेढ बजे स्कूल से निकलेगे । विभाग के द्वारा यह निर्देश दिया गया है की स्कूलो में बच्चो की 90 % उपस्थिति होनी ही चाहिए ।लगातार इन आदेशों के कारण बिहार के सभी शिक्षक तनावपूर्ण जिंदगी जी रहे हैं ।

Bihar Education Department News
Bihar Education Department News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Education Department News : 16 May से सुबह के 6 बजे से दोपहर के 12 बजे तक संचालित रहेगे ।

 

Bihar Education Department News : राज्य के अब सभी सरकारी स्कूलो में 16 May से सुबह के 6 बजे से दोपहर के 12 बजे तक संचालित रहेगे । इसी समय को 30 जून तक के प्रभावी रखा जाएगा । इसी बिच मिशन दक्ष के बच्चो के लिए विशेष कक्षाए भी चलायी जाएगी । इस सबंध में तो शिक्षा विभाग के निर्देशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के द्वारा सभी जिलो को यह निर्देश जरी किया गया है ।

इस निर्देश के मुताबिक तो विशेष कक्षाओ चलाने के दौरान सभी छात्र – छात्राओ को बिच में भोजन दस से साढ़े दस बजे के बिच में ही दे दिया जाएगा । इस तरह की गर्मी के कारण किसी भी बच्चो के स्वास्थ में प्रतिकूल असर नही पड़े, इसी को देखते हुए शिक्षा विभाग (Bihar Education Department News) ने सभी सरकारी स्कूलो में विशेष कक्षाओ के संचालन के समय में भी बदलाव करने का निर्णय कर लिया गया है ।

Bihar Education Department News
Bihar Education Department News

Bihar Education Department News : बच्चो को 90 % की उपस्थिति भी सुनिश्चित कराई जाएगी ।

 

Bihar Education Department News : अब आपको बता दे की गर्मी की छुट्टी के पहले सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक के विधालयो में शिक्षण कार्य को भी संचालित करना होगा । अब तो सरकारी विधालयो में भी 15 April से 15 May तक के गर्मी की छुट्टी भी थी । लेकिन यह छुट्टी शिक्षकों के किसी काम की नहीं रही अर्थात शिक्षा विभाग के द्वारा इन शिक्षकों को एक भी छुट्टी नहीं दिए जाने पर शिक्षकों में नाराजगी भी व्याप्त है ।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने तो सोमवार को अपने तरफ से आदेश देते हुए कहा है की 16 May के सुबह 6 से 12 बजे तक के शिक्षक कार्य चलाये जाएगे । विभाग के द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है की इस दौरान स्कूल में बच्चो को कम से कम 90 % की उपस्थिति भी सुनिश्चित कराई जाएगी । इसके संबंध में सभी प्रधानाध्यापक को आदेश भी जारी कर दिया गया है । इसका अनुपालन नहीं करने पर प्रधानाध्यापक एवं कर्मियों पर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश भी शिक्षा विभाग के द्वारा दिया गया है ।

इसी तरह की और भी जानकारी पाने के लिए हमारी वेब साईट Janmanchindia से जुड़े रहे ।

Bihar Education Department News
Bihar Education Department News

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link