Bihar Education Department News : Education की चर्चा एपिसोड 7 में एक बच्ची ने लगाई शिकायत एस सिद्धार्थ से कहा उसके कक्षा में मैम बैठकर चलाती है फोन और बच्ची से कहा जाता है कि वह खुद से खुद का क्लास ले आइये अब जानते हैं कि एसीएस का इस पर क्या कहना है?
Education Department के एसीएस सिद्धार्थ प्रति शनिवार को शिक्षकों और छात्रों से बातचीत करते हैं. हर शनिवार को वह छात्रों एवं शिक्षकों से Education की बात करते हैं, यानी शनिवार के दिन Education की बात के एपिसोड सात में एसीएस सिद्धार्थ ने छात्राओं से बातचीत की उन्होंने बच्चों से उनकी विद्यालय में होने वाली समस्या को पूछा और उनका निदान भी बताया. इस दौरान उन्होंने बच्चों से उनके बचपन को लेकर भी कई सवाल पूछे, इसी बीच एक बच्ची ने अपनी विद्यालय की एक शिक्षिका की पोल खोल दी एसीएस सिद्धार्थ के सामने।
Join Us On Whatsapp | Whatsapp Cannel |
Official Website | Click Here |
Telegram Link | Join Telegram |
You Tube Link | Click Here |
Bihar Education Department News : शिक्षिका कराती है बच्चों से क्लास ।
एसीएस एस सिद्धार्थ को एक बच्ची ने बताया कि उसके कक्षा की शिक्षिका बच्चों को खड़ा कर कहती है की क्लास लो, वही खुद बैठकर मैडम फ़ोन चलाने लगती है. और ज़ब प्रिंसिपल की राउंड लगती है तब वे खुद पढ़ाने लगती है. ऐसे मे अगर हमारे स्कूल के बच्चे ही क्लास लेंगे तब बच्चे कच नया कहा से सीखेंगे. मैडम का कहना है कि आप खुद पढ़िए आपके रीडिंग स्किल्स अच्छे होंगे और प्रिंसिपल के आते ही खुद पढ़ाने लगती है ।
Bihar Education Department News : विद्यालय मे शिक्षक नई इस्तेमाल कर सकते फ़ोन ।
Bihar Education Department News : बता दे कि एसीएस एस सिद्धार्थ ने शिक्षक को विद्यालय मे फ़ोन इस्तेमाल करने से रोक लगा दी थी. उन्होंने शिक्षकों को सख्त मना किया है कि शिक्षक विद्यालय के टाइमिंग या क्लास के दौरान फ़ोन का इस्तेमाल किसी गैर सैक्षणीक गतिविधि के लिए नहीं करेंगे. एसीएस एस सिद्धार्थ की सख्त हिदायत थी कि स्कूल के समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल शिक्षक नहीं कर सकेंगे. वहीं बच्चों की शिकायत के बाद एसीएस एस सिद्धार्थ ने सख्त कार्यवाही की बात कही है।
Bihar Education Department News : ऐसा करना गलत है, अब होगी कार्यवाही ।
Bihar Education Department News : एसीएस एस सिद्धार्थ का इस सवाल जवाब में कहना है कि यह बहुत ही गलत बात है. अगर स्कूल में शिक्षिका बच्चों को नहीं पढ़ाएंगे तो कौन पढ़ाएगा, उन्होंने बताया कि उन्होंने इस बात को सख़्ती से बताया कि स्कूल में शिक्षक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं तो उन पर कार्यवाही की जाएगी ।
Also Visit Here-
- BPSC Teacher News : बीपीएससी शिक्षकों के नाम पर हुई आठ लोगों की फर्जी बहाली. रिटायरमेंट से 3 महीने पहले हुई बीईओ सस्पेंड।
- S Siddharth Action : शिक्षा विभाग के एस सिद्धार्थ ने शिक्षको से वीडियो कॉल पर कहा – स्कूल दिखाइए1
- Primary Education Department Bihar : बिहार के सरकारी स्कूली छात्रों का बढ़ गया है वजन अब बदल जाएगा मिड डे मील का मेनू1
- BSNL Become Fire For Airtel Jio And Vi : अब तो BSNL के कारण होने लगे है Jio-Airtel और Vi का भी बड़ा नुकसान1
Join Us On Whatsapp | Whatsapp Cannel |
Official Website | Click Here |
Telegram Link | Join Telegram |
You Tube Link | Click Here |