Bihar Education Department Update 2024 : अब शिक्षा विभाग केके पाठक के द्वारा विश्व विद्यालयों को आंख बंद करके अब पैसा नहीं देंगे । अब विश्व विद्यालय के वित्तीय वर्ष 2024 – 25 के बजट को स्वीकार करने से पहले इस समीक्षा की कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है ।
इसी बात को ले करके विभाग को 29 मई तक के अलग – अलग विश्व विद्यालयो के आई गई सभी बजट की समीक्षा करेंगे । इसके बाद ही वेतन या फिर पेंशन की राशि को जारी किया जाएगा । कहने को तो कोर्ट के तरफ से आदेश देने पर भी विभाग ने विश्व विद्यालयो के कुलपतियों के समेत अलग – अलग पदाधिकारियों के वेतन पर लगायी गई रोक को भी हटा दिया गया, लेकिन जब खाते पर लगी रोक को हटाने के बाद भी राशि के अभाव में वेतन अभी तक नहीं मिल सका है ।

Bihar Education Department Update 2024 : अब तो वित्त विभाग से भी ली जाएगी स्वीकृति ।
Bihar Education Department Update 2024 : अब तो विभाग ने सभी विश्व विद्यालयों के द्वारा ही भेजे गए थे प्रस्तावित बजट की समीक्षा, उसके बाद ही तो इसके अंतिम रूप देगा । इसके बाद तो इस तरह के बजट पर वित्त विभाग की स्वीकृति भी ली जाएगी । अब तो पदाधिकारी यह बताते हैं कि वित्त विभागों के द्वारा बजट की स्वीकृति भी प्रदान किए जाने के बाद ही विश्व विद्यालयो को राशि भेज दी जाएगी ।
विभाग ने यह भी बताया है कि बजट की समीक्षा के लिए अलग – अलग दिन विश्व विद्यालयो के कुलपतियों और अन्य सभी पदाधिकारियों को विभागीय सभागार में भी बुलाया गया । अब 15 मई को KSDS दरभंगा और अरबी फारसी विश्वविद्यालय की बैठक भी होगी । इसी प्रकार तो :
16 को पूर्णियां और मुंगेर विश्वविद्यालय
21 को मधेपुरा और मगध
फिर 22 को वीर कुंवर सिंह और तिलकामांझी भागलपुर
फिर 24 को बीआरए मुजफ्फरपुर और पटना
फिर 28 को पाटलिपुत्र और जयप्रकाश विश्व विद्यालय छपरा
तथा 29 मई को ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय दरभंगा में बैठक की जाएगी ।

Bihar Education Department Update 2024 : अब तो फरवरी से ही नहीं मिल रहा है किसी – किसी को वेतन ।
Bihar Education Department Update 2024 : आपके जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि बिहार के ज्यादातर विश्व विद्यालयों में तो फरवरी माह से ही वेतन का भुगतान नहीं हुआ है । विभाग के इसी फैसले के बाद से तो विश्व विद्यालय और महाविद्यालयों के शिक्षक व शिक्षकोत्तर कर्मचारियों का वेतन पाने के लिए अभी और भी ज्यादा इंतजार करना होगा ।
यह भी बताया जा रहा है कि फरवरी 2024 के बाद तो शिक्षा विभाग की ओर से वेतन और पेंशन की मद में कोई भी राशि विश्व विद्यालयों को अभी नहीं भेजी गई है । वहीं दूसरी तरफ अलग – अलग विश्व विद्यालयो और महाविद्यालयों में भी बड़ी संख्या में ऐसे भी कई शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी हैं ।
जिनका वेतन तो जनवरी माह से ही नहीं मिल पा रहा है । बिहार में तो सिर्फ करीब 15,000 ऐसे शिक्षक और कर्मी हैं जिनका वेतन पिछले चार माह से नहीं मिल पा रहा है । इन लोगों का वेतन कब तक मिलेगा इस बात पर भी विभाग या फिर विश्व विद्यालय प्रशासन का कुछ भी कहना अभी तक सामने नहीं आया है ।
इसी तरह की और भी जानकरी पाने के लिए हमारे वेब साईट Janmanchindia से जुड़े रहे ।

- Bihar Police Exam Date 2024 : बिहार पुलिस परीक्षा 2024 की नई तिथि घोषित सात चरणों में ली जाएगी परीक्षा जानिए पूरी डिटेल ।
- Bihar School Inspection Update : अब तो KK Pathak के राज में भी हो रही है साठगाठ, बाट का खुलासा होने के बाद तो मच गया शिक्षा विभाग में हडकम्प, अब तो 56 कर्मचारियों के उपर गिरेगी गाज, आईए जानते है इसके बारे में ।
- BPSC Paper Leak News 2024 : अब हो गया है खुलासा, पटना से नवादा जाते समय ही लिक हो गया था पेपर, इस रेस्टोरेंट में हुआ था खेल, आईए जानते है इसके बारे में ।
- Bihar School Inspection News 2024 : अब अधिकारी और कर्मचारी लोग भी लगाने लगे हैं केके पाठक को चुना, अब तो निरीक्षण के नाम पर भी खेला जा रहा है बहुत बड़ा खेल, आखिर क्या है इसकी सच्चाई ।
- Teacher Bharti News 2024 : अब शिक्षा में भर्ती लेने वाले लोगों के लिए बीएड की बाध्यता हो गई खत्म, सरकार के द्वारा मंजूर की गई सेवा नियमावली ।