Bihar Education Latest Update : अब तो ACS एस सिद्धार्थ के तरफ से लिया गया है बड़ा एक्शन, आइए जानते हैं 1

Bihar Education Latest Update : अब तो शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ ने लिया है बड़ा एक्शन, पटना के तो डीईओ और डीपीओ पर भी गिरी बड़ी गाज । अब तो 15 जुलाई को ही डीईओ के तो कार्यालय का निरीक्षण भी किया गया था । सभी लिपिकों के द्वारा तो शिक्षक और शिक्षिकाओं से भी प्राप्त मातृत्व अवकाश और तो और बकाया वेतन आदि का भी भुगतान की जांच की गई है । इस सब में तो गड़बड़ी पाए जाने पर तो यह सब पर तो कार्रवाई भी की गई है ।

केके पाठक के बाद में तो बिहार के शिक्षा विभाग के तो एसीएस बनाए गए एस सिद्धार्थ भी तो सरकारी स्कूलों में ही पठन – पाठन और अन्य सभी सुविधाओं की भी बेहतरी के लिए तो लगातार काम भी कर रहे हैं, जहाँ पर भी उन्हें गड़बड़ियां मिलती है उन सब गड़बड़ियों को तो वही पर ठीक भी किया जाता है और तो और दोषी पदाधिकारियों पर तो कार्रवाई भी की जाती है । हाल ही में तो ताजा मामला पटना से ही सामने आया है जहाँ के तो दो बड़े – बड़े अधिकारियों पर गाज भी गिरी है । (Bihar Education Latest Update)

Bihar Education Latest Update
Bihar Education Latest Update
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Education Latest Update : पटना के तो जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अरुण कुमार मिश्रा को तो कार्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया ।

Bihar Education Latest Update :  पटना के तो जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की स्थापना तो अरुण कुमार मिश्रा को तो कार्य में लापरवाही और तो और शिथिलता बरतने के भी आरोप में तो शिक्षा विभाग के द्वारा तो रोक लगा दिया गया है । अब तो अपर मुख्य सचिव को जो शिकायते मिल रही हैं, उसके बाद में तो कार्य में भी अनियमितता को लेकर के गवाही भी मिल रहे थे ।

वही अब तो जिला शिक्षा पदाधिकारी से भी निगरानी संबंधी दायित्वों की भी चूक के मामले में तो स्पष्ट रूप से ही मांग भी किया गया है । अब 15 जुलाई को तो DEO कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया था । इस सब में तो पदस्थापित लिपिकों के द्वारा भी शिक्षक – शिक्षिकाओं से भी प्राप्त मातृत्व अवकाश और तो और बकाया वेतन आदि का भी भुगतान से तो संबंधित संचिकाओं की तो जांच भी की गई है ।

उस जांच में तो डीईओ कार्यालय से भी स्थानांतरण होने के बावजूद में तो प्रतिस्थानी लिपिकों को भी पदभार नहीं सौंपने के साथ – साथ तो अन्य आरोप में भी लिपिक दिलीप कुमार और गोपाल कुमार को भी निलंबित किया गया है । वहीं ऐसे ही आरोप में तो लिपिक सुनील कुमार को भी निलंबित किया गया है । इसके साथ ही में तो लापरवाही व समुचित अनुश्रवण को नहीं करने पर भी तो प्रधान लिपिक करुण सिन्हा और आलोक वर्मा के खिलाफ़ में तो विभागीय (Bihar Education Latest Update) कार्रवाई कराने का भी आदेश दिया गया है ।

Bihar Education Latest Update
Bihar Education Latest Update

Bihar Education Latest Update : कई अधिकारियों को किया गया है निलंबित ।

Bihar Education Latest Update : अब तो बिहार की बिगड़ी हुई शिक्षा व्यवस्था को तो पटरी पर लाने में भी केके पाठक की भी एक अहम भूमिका रही है । राज्य भर (Bihar Education Latest Update) के तो सभी स्कूलों में निरीक्षण करके तो उन्होंने तो बहुत से बड़ी – बड़ी कार्रवाई भी कि है । लेकिन कुछ – कुछ कारणों से तो केके पाठक से तो शिक्षा विभाग के एसीएस का जिम्मा भी वापस ले लिया गया और तो और नीतीश कुमार के करीबी 1991 बैच के तो आईएएस पदाधिकारी एस सिद्धार्थ को भी अपर मुख्य सचिव बना लिया गया है ।

पदभार को ग्रहण करने के बाद में तो एस सिद्धार्थ काफी ज्यादा एक्टिव भी है । हालांकि उनके काम करने का तो तरीका भी काफी ज्यादा अलग है । नए एसीएस के बगैर तो तामझाम भी स्कूलों में पहुँच जाते हैं और बच्चों के तो शिक्षक भी बन जाते हैं । पिछले दिनों की अगर बात करें तो ट्रेन की तो जनरल बोगी में तो यात्रा करते वक्त तो उनका वीडियो भी काफी ज्यादा चर्चा में रहा है । अब तो लेट से स्कूल जा रही सभी छात्राओं की तो क्लास भी उन्होंने तो सड़क पर ही लगा दी थी । इस सब का तो वीडियो भी काफी ज्यादा वायरल हुआ था । Bihar Education Latest Update

Bihar Education Latest Update
Bihar Education Latest Update

इस तरह का तो और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट Janmanch India से जुड़े रहे ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link