Bihar Education News : अब गर्मी की छुट्टी के बाद भड़का केके पाठक के ऊपर गुस्सा , जानिए क्यों 1

Bihar Education News : जिले के सभी सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी के बाद आज से मतलब की 16 मई से खुल गया है स्कूल, परंतु जब स्कूल के समय को लेकर के बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ़ सरकारी स्कूलो के शिक्षकों का भड़का हुआ आक्रोश देखने को मिला । यह खबर सामने आई है बिहारशरीफ नालंदा दर्पण जिले से ।

Bihar Education News
Bihar Education News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Education News : छुट्टी होने के बाद भी स्कूल में कमजोर बच्चे के लिए दक्ष कक्षाएं चलाई जा रही थी ।

 

Bihar Education News :  अब आपको बता दें कि बिहार के शिक्षा विभाग (Bihar Education News) के द्वारा सरकारी विद्यालयों में तो 15 अप्रैल से लेकर के 15 मई तक के गर्मी की छुट्टी दी गई थी । हालांकि, छुट्टी होने के बाद भी स्कूल में कमजोर बच्चे के लिए दक्ष कक्षाएं भी सुबह में ही चलाई जा रही थी । ये जो दक्ष कक्षाएं है वह केवल उन बच्चों के लिए है जो पढ़ाई में काफी ज्यादा रूप से कमजोर है या फिर वो क्लास में काफी ज्यादा अबसेनट करते हैं । ये दक्ष कक्षाएं विशेष दौर पर उन बच्चों के लिए ही चलाई जा रही थी ।

अब गुरुवार से तो सभी स्तर के सरकारी स्कूलो (Bihar Education News) को फिर से सुबह के 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक के खोल दिया गया है । अब तो विभाग के द्वारा यह भी कहा गया है कि दोपहर 12:00 के बाद भी 1:30 बजे तक के मिशन दक्ष के बच्चो का तथा कमजोर बच्चों का क्लास चलाया जाए । विभाग ने तो यह निर्देश भी दे दिया है ।

Bihar Education News
Bihar Education News

Bihar Education Department Update 2024 : केके पाठक के ऊपर शिक्षकों को भड़क उठा है गुस्सा, जानिए कि किसलिए ।

 

Bihar Education News : इसी बात को लेकर के जिले के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के अंदर भारी आक्रोश भी देखा जा रहा है । उन सभी शिक्षकों का यह कहना है कि सुबह के 6:00 बजे रोज़ का क्रिया – क्रम, नाश्ता – पानी आदि करके सभी लोग हर रोज़ स्कूल कैसे पहुँच पाएंगे ।

उधर और भी शिक्षक संघ ने भी सुबह 6:00 बजे से स्कूल (Bihar Education News) को खोलने पर कड़ी आपत्ति भी जताई है । वे सभी शिक्षक लोग तो 12:00 बजे दोपहर से 1:30 बजे तक के मिशन दक्ष की क्लास लेने के आदेश पर भी विरोध कर प्रकट कर रहे हैं ।

इन सभी के बीच में तो सत्र 2023 – 24 में 11 वी कक्षा में पढ़ने वाले सभी कमजोर छात्र – छात्राओं जो पिछले साल ही परीक्षा में फेल हो गए थे, उनके लिए विशेष रूप से वार्षिक परीक्षा का आयोजन करके उन्हें सफल होने का एक और अवसर भी दिया जाएगा ।

अब आपको बता देते हैं कि बिहार के स्कूलों (Bihar Education News) की परीक्षा समिति के द्वारा तो 16 से 29 मई तक के दो पालियो का विशेष परीक्षा भी आयोजन किया गया है । इस परीक्षा में तो वैसे सारे बच्चे को पास होने का अवसर दिया जा रहा है । अगर इस परीक्षा में वैसे बच्चे पास होते हैं तो ही उनको 12 वी के क्लास में आगे प्रोन्नीत दे दी जाएगी ।

 

इसी प्रकार के और भी जानकारी पाने के लिए हमारी वेब साईट Janmanchindia से जुड़े रहे ।

Bihar Education News
Bihar Education News

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link