Bihar Education News Online : बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग द्वारा प्रारंभिक कक्षा से ही कंप्यूटर की शिक्षा शुरू होने जा रही है। इस कंप्यूटर शिक्षा को लेकर एसीएस सिद्धार्थ ने प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को तैयारी करने का आदेश दिया है।
Bihar Education News Online : शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र को लेकर लिया एक बड़ा फैसला।
Bihar Education News Online : नये शैक्षणिक सत्र के द्वारा बिहार के 31 हज़ार 297 मध्य विद्यालय में अब कंप्यूटर की शिक्षा को लागू किया जाएगा। बिहार में यह पहली बार प्रारंभिक विद्यालय स्तर पर कंप्यूटर की शिक्षा लागू होने जा रही है। कंप्यूटर शिक्षा को एक विषय के रूप में पाठ्यक्रम में भी रखा जाएगा। साथ ही साथ बच्चों को बेसिक कंप्यूटर नॉलेज के आधार पर किताबें भी उपलब्ध कराई जाएगी। यह सब जल्द उपलब्ध कराने के संबंध में शिक्षक विभाग के अपर मुख्य सचिव एसीएस एस सिद्धार्थ ने प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को निर्देश किया है।
![Bihar Education News Online](https://janmanchindia.com/wp-content/uploads/2024/12/download-3-4.jpg)
Bihar Education News Online : यह ऑनलाइन सुविधा की पहुंचा तो सभी दूर दराज क्षेत्रो तक पहुंचे जाना चाहिए।
Bihar Education News Online : आपको यह बता दे कि शिक्षा विभाग की यह पूरी कोशिश है, कि ऑनलाइन शिक्षा की सुविधा सिर्फ शहरी या क़स्बाई क्षेत्रो तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि यह ऑनलाइन सुविधा की पहुंचा तो सभी दूर दराज क्षेत्रो तक पहुंचे जाना चाहिए। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही कंप्यूटर की शिक्षा संबंधी पाठ्यक्रम को बच्चों से जोड़ने का फैसला लिया गया है। अन्यथा प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए बजट राशि का समाधान भी किया जा रहा है।
वर्तमान समय में बिहार सरकार के द्वारा राज्य में मिनिमम 9430 माध्यमिक विद्यालयों तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर की शिक्षा लागू कर चुके हैं, जिसे एक विषय के रूप में पाठ्यक्रम का हिस्सा भी बनाया गया है। कंप्यूटर शिक्षा से संबंधित किताबें राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद में तैयार तथा प्रकाशित की है, जो विद्यालयों में विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही है।
![Bihar Education News Online](https://janmanchindia.com/wp-content/uploads/2024/12/download-1-5.jpg)
Bihar Education News Online : शिक्षा विभाग की यह है प्लानिंग, कंप्यूटर शिक्षा की प्रति
1) बच्चों को कंप्यूटर सीखाने के लिए कंप्यूटर शिक्षक एवं एक्सपट्र्स भी रखे जाएंगे।
2) शिक्षा विभाग के हिसाब से पहले चरण में छठी, सातवीं एवं सातवीं कक्षा के छात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा दी जाएगी।
3) मध्य विद्यालयों में छात्र – छात्राओं को कंप्यूटर के शिक्षा देने के लिए शिक्षक एवं एक्सपट्र्स भी रखे जाएंगे।
4) पहली चरण के बाद दूसरे चरण में तीसरी, चौथी एवं पांचवी कक्षाओं के छात्र -छात्राओं को कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज दी जाएगी।
5) दूसरे चरण में सभी 40, 566 प्राथमिक विद्यालयों में कंप्यूटर के शिक्षा को लागू कर दिया जाएगा।
6) इस तरह से सभी 71 हजार 863 प्राथमिक विद्यालयों तथा मध्य विद्यालयों के छात्रों भी एम एस वर्ड, एम एस ऑफिस, एम एस एक्सेल और पावर पॉइंट के अलावा अन्य विषयों की तकनीकी शिक्षा हासिल कर सकेंगे।
7) विद्यालयों में छात्रों को कंप्यूटर की शिक्षा देने के लिए कंप्यूटर के शिक्षक तथा एक्सपट्र्स भी रखे जाएंगे। इस प्रकार राज्य राज्य के विद्यालयों में एक करोड़ से भी ज्यादा बच्चे कंप्यूटर तकनीकी की शिक्षा हासिल कर सकेंगे।
![Bihar Education News Online](https://janmanchindia.com/wp-content/uploads/2024/12/download-4-9.jpg)
इस लेख को अंतिम तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। अगर आप और भी जानकारी लेना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट janmanchindia से जुड़ जाए
Also Visit Here-
- APPAR ID CARD : 60 स्कूल ऐसे जिनका 01 भी छात्र का नहीं बना APPAR ID CARD शिक्षा विभाग ने भेज दिया नोटिस।
- Apaar Card 2024 : अब तो सभी शिक्षकों के लिए सिर दर्द बन गया है विद्यार्थियों का Apaar Card 2024 बनाना, आइए जानते है की कैसे ।
- Bihar Teacher Attendance Online : अब तो शिक्षा विभाग का App भी नहीं रोक पा रहा है Teacher का फर्जीवाड़ा, दूसरे राज्य में बैठ कर के बना ले रहे है Attendance1
- APAAR ID CARD APPLY 2024 : पर आईडी कार्ड, बनाए बिल्कुल फ्री ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई ।
- Bihar Teacher Online Attendance : शिक्षकों के फर्जीवाड़े से उड़ गई है विभाग की नींद, UP में बैठकर के जमुई में लगा रहे है हाजिरी, वो तो अपनाते थे ये तरीका1
Join Us On Whatsapp | Whatsapp Cannel |
Official Website | Click Here |
Telegram Link | Join Telegram |
You Tube Link | Click Here |