Bihar Education News Update : अब तो औरंगाबाद के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के स्कूलो में तो अचानक से बेहोश हो गयी है ये तीन छात्राएं । डॉक्टरों के द्वारा बताया गया है कि यह है वजह । विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र सिंह ने तो यह भी बताया है कि सुबह के 6:00 बजे से ही संचालित भी हो रहा है और दोपहर में तो एक बजे तक के छुट्टी भी कर दी जा रही है । इस प्रकार की तपती गर्मी और चिलचिलाती धूप के कारण तो बच्चे ही नहीं बल्कि शिक्षक भी बीमार हो रहे हैं ।
सुबह का समय होने के वजह से ही तो स्कूल जाने की जल्दी में तो विद्यार्थी लोग बिना कुछ खाएं – पिएं ही तो स्कूल भी चले जा रहे हैं । इसके कारण तो उन्हें बहुत ज्यादा खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है । ऐसे में ही तो एक वाकया मंगलवार को ही तो औरंगाबाद जिले के मुख्यालय से तो 45 किमी की दूरी पर मदनपुर प्रखंड के सुंदूरवर्ती के अति नक्सल प्रभावित इलाके में तो दक्षिणी उमगा पंचायत के भी छालीदोहर के ही गांव में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में भी हुआ है । यहाँ तो भूखे ही स्कूल भी आ जाने की ही वजह से तो तीन छात्राएं भी बेहोश हो गई है ।

Bihar Education News Update : अब तो उन बच्चों का किया जा रहा है इलाज ।
Bihar Education News Update : बच्चों के बेहोश हो जाने के बाद तो उन्हें आनन – फानन में तो स्कूल में ही प्राथमिक उपचार करने के बाद में तो तीनों छात्राओं के भी हालातो को गंभीर देखते हुए तो मदनपुर के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तो उन्हें भर्ती भी कराया गया । इनके इलाज करने वाले चिकित्सक है डॉक्टर संजय कुमार सिंह और डॉक्टर अनुज कुमार ने तो यह भी बताया है कि स्वास्थ्य विभाग की तो एक टीम स्कूल के पास में भी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के स्वास्थ्य की भी जांच की जा रही थी ।
यही सब के दौरान तो मध्य विद्यालय में छालीदोहर के बहुत से शिक्षकों ने तो यह सूचना भी दी है कि उनके स्कूल के तो तीन छात्राएं तो अचानक से बेहोश हो गई है और वह बीमार भी है । इसके बाद तो टीम के द्वारा भी फर्स्ट ऐड करके उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य को लेकर के तो इलाज भी किया गया है ।

Bihar Education News Update : बहुत से बच्चे तो भूख की वजह से ही बेहोश हो रहे हैं ।
Bihar Education News Update : इलाज करने के बाद में तो उनकी हालत को अब खतरे से बाहर बताई जा रही है । डॉक्टरो ने तो यह भी बताया है कि तीनों छात्राएं तो सुबह – सुबह ही बिना कुछ खाएं – पिएं ही तो स्कूल आ गई थी । भूख के कारण ही तो तीनों छात्राएं बेहोश हो गई थी । वहीं, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सतेंद्र सिंह ने तो यह भी बताया है कि स्कूल तो सुबह के 6:00 बजे से ही संचालित हो रहा है और तो और दोपहर के एक बजे तक छुट्टी भी दे दी जा रही है ।
इस तरह की तपती गर्मी और चिलचिलाती धूप के कारण तो बच्चे ही नहीं बल्कि शिक्षक लोग भी बीमार पड़ रहे हैं । शिक्षकों को तो सुबह के 5:30 बजे ही स्कूल में पहुँच जाना पड़ता है । इसी वजह से तो बिना कुछ भी खाएं – पिएं स्कूल आकर के ही छात्राएं भी बीमार हो गई है । उन सब बीमार हुए छात्राओं में तो छालीदोहर के निवासी संतोष साव की भी आठ वर्षीय की बेटी अंशु कुमारी और नावाडीह के श्रीनिवास भूईया की बेटी रितु कुमारी और प्रियांशु कुमारी भी इसमें शामिल हैं ।

Bihar Education News Update : अब तो गर्मी की वजह से ढाहा जा रहा है सब के ऊपर कहर ।
Bihar Education News Update : अब तो गर्मी के कारण इन दिनों सब के ऊपर कहर ढाहा जा रहा है । माना जाए तो आसमान से आग के गोले जैसे बरस रहे हैं । आज कल तो गर्मी के कारण आम जनों के जीवन भी अस्त – व्यस्त हो गए हैं । सभी लोगों को तो काफी ज्यादा भारी परेशानी भी झेलनी पड़ रही है । इतनी तेज गर्मी और लू के कारण तो खामियाजा लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है ।
बहुत से लोग तो लू के चपेट में भी आ रहे हैं और काफी ज्यादा बीमार भी पड़ रहे हैं । अब तो मौसम का पारा भी 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुँच चुका है । अब तो औरंगाबाद के जिले में भी काफी ज्यादा भयानक गर्मी पड़ रही है ।
इसी तरह की और भी जरूरी जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट Janmanch india से जुड़े रहे ।
- Heat Wave In India : अब तो दिल्ली -NCR में गर्मी से डर रहे हैं लोग, दिन व दिन बढ़ रही है तापमान 1
- Anganwadi Supervisor Bharti : अब शुरू हो गई है Anganwadi के Supervisor Government में भर्ती 1
- Bihar BPSC Teacher News 2024 : अब तो BPSC शिक्षक की जा सकती है नौकरी भी जानिए कैसे ।
- Smart Phone Redmi A3X : Redmi के द्वारा फिर से लॉन्च किया गया है नया Smart Phone आईए जानते है इसके बारे में ।
- Bihar Education Department Action : 18 लाख बेंच डेस्क के लिए खर्च हुए 890 करोड़ 15000 निकले खराब विभाग ने लिया एक्शन।