Bihar Government Schools Ranking : बिहार के तो सभी Government Schools की अब जारी होगी Ranking, अब तो शिक्षकों पर सीधा पड़ेगा प्रभाव 1

Bihar Government Schools Ranking : Bihar के तो Government Schools में शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार को लेकर के शिक्षा विभाग के तो अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने तो अब बड़ी पहल की है । राज्य के तो सभी सरकारी स्कूलों की तो Ranking को जारी करने का निर्णय भी ले लिया गया है । इससे तो शिक्षकों को भी पता चलेगा कि उनके तो यहां पढ़ाई कि गुणवत्ता कैसी है । यह Ranking वर्ष में दो बार होगी । 

Bihar Government Schools Ranking
Bihar Government Schools Ranking
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Government Schools Ranking : विभाग द्वारा क्या निर्देश दिया गया है आईए जानते हैं।

Bihar Government Schools Ranking : शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव के द्वारा Bihar Government Schools Ranking के तहत उन सभी विद्यालयों को चिन्हित किया जाएगा जो बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम है साथ ही उनको एक उदाहरण के रूप में भी प्रस्तुत किया जाएगा ताकि बिहार की शिक्षण व्यवस्था को और मजबूती मिले शिक्षा के गुणवत्ता में शिक्षकों की भूमिका और विद्यालय का शैक्षिक परिवेश इन सभी चीजों को आधार पर Ranking में उन विद्यालयों को जगह मिलेगी जो बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम है । 

विभाग के तो निर्देश में यह भी कहा गया है की राज्य के तो सरकारी Government Schools में तो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए तो Government Schools एवं शिक्षकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए तो शिक्षा विभाग के द्वारा सभी Government Schools का तो वर्ष में दो बार क्रमशः नवम्बर एवं मार्च में Ranking कराने का भी निर्णय लिया गया है ।

इस संबंध में तो “शिक्षक मार्ग-दर्शिका” पहले से ही निर्गत किया गया है, जिसमें तो शिक्षा की गुणवत्ता कैसे उत्कृष्ट हो, इसके लिए तो विस्तृत दिशा-निर्देश भी दिया गया हैं । उसी क्रम में तो Government Schools के Ranking के लिए भी प्राथमिक, मध्य तथा माध्यमिक -उच्च माध्यमिक Government Schools के लिए तो अलग-अलग Ranking के लिए तो प्रपत्र भी तैयार किये गये हैं ।

Bihar Government Schools Ranking
Bihar Government Schools Ranking

Bihar Government Schools Ranking : कितने अंको के आधार पर ग्रेडिंग व्यवस्था लागू की गई है।

Bihar Government Schools Ranking : इसमें तो Government Schools में संचालित विभिन्न गतिविधियों को जैसे की शिक्षण और अधिगम, संसाधन उपयोग, साफ-सफाई, स्वच्छता, शिकायत निवारण, सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ इत्यादि के लिए भी भारांक तय किये गये हैं, जिसका तो कुल योग 100 है । उक्त Ranking की तो प्रविष्टि सभी शिक्षकों के वार्षिक मूल्यांकन प्रतिवेदन में तो बाध्यकारी रूप से ही की जाएगी ।

इसमें तो जो स्कूल 85-100 स्कोर के रेंज में रहेंगे उन्हें तो 5 स्टार ओर ग्रेड ए + मिलेगा । वह ए ग्रेड तो उन स्कूलों को मिलेगा जिनका स्कोर तो 75-84 के बीच में होगा और उन्हें तो 4 स्टार मिलेगा । वहीं 50 से 74 स्कोर वाले स्कूल को तो तीन स्टार के साथ बी ग्रेड में रहेंगे । 25 से 49 स्कोर में आने वाले को तो 2 स्टार वाले स्कूलों होंगे और इनका ग्रेड तो सी होगा । वहीं 0 से 24 स्कोर वाले स्कूल को तो सिर्फ 1 स्टार मिलेगा ओर इन स्कूलों को तो दी ग्रेड में रखा जाएगा । Bihar Government Schools Ranking

Bihar Government Schools Ranking
Bihar Government Schools Ranking

इसी तरह की और भी अलग अलग जानकारी पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट से जुड़े सकते है । हमारा वेबसाइट है Janmanch India.

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link