Bihar Land Survey Order : अब तो आ गया है डीएम का निर्देश भी वंशावली को ले कर के 1

Bihar Land Survey Order : अब तो भू सर्वे के वंशावली के सवाल पर तो डीएम के द्वारा यह बताया गया है कि किसानों के द्वारा तो दी जाने वाली वंशावली में तो कोर्ट का शपथ पत्र भी लगाने की कोई आवश्यकता अब नहीं है ।

अब तो किसानों की भी समस्या को लेकर के तो बुधवार को ही किसान संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल भी जिला पदाधिकारी के तो कैमूर सावन कुमार से तो मिला है । मुलाकात में तो शिष्टमंडल ने भी जिलाधिकारी के किसानों की तो विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया है ।

वहीं इसकी मुलाकात के दौरान तो शिष्टमंडल ने भी डीएम को यह बताया है कि सरकार के द्वारा कराये जा रहे भू सर्वे में तो वंशावली की भी मांग की जा रही है, जिसमें से तो वंशावली के साथ – साथ कोर्ट का तो शपथ पत्र भी मांगा जा रहा है । इससे तो अब किसानों के सामने कोर्ट – कचहरी का भी चक्कर लगाने की बड़ी समस्या अब उत्पन्न हो गयी है ।

Bihar Land Survey Order
Bihar Land Survey Order
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Land Survey Order : किसानों के द्वारा तो दी जाने वाली वंशावली में तो कोर्ट का भी शपथ पत्र लगाने की तो कोई भी आवश्यकता अब नहीं है ।

Bihar Land Survey Order : शिष्टमंडल के द्वारा तो डीएम को यह भी बताया गया है कि खतियान एवं अन्य कागजात जो की भू सर्वे में लगाये जाने हैं, उसे भी तो लेकर के तो किसानों को भी बार्गेनिंग का सामना करना पड़ रहा है । इसके साथ ही तो शिष्टमंडल के द्वारा तो वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेसवे में तो किये गये भू अधिग्रहण में भी तो किसानों की जमीन का तो उचित मुआवजा दिलाने का भी डीएम से अनुरोध करते हुए तो आर्बिट्रेटर बहाल करने की मांग भी की गयी है ।

इधर, इस संबंध में तो किसान संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष विमलेश पांडेय ने तो यह भी बताया है कि जिलाधिकारी के द्वारा तो किसानों की समस्या को भी तो गौर से ही सूना गया है और अब तो इस पर आवश्यक कदम भी उठाने का आश्वासन दिया गया है । यही नहीं, भू सर्वे (Bihar Land Survey Order) के वंशावली के सवाल पर तो डीएम के द्वारा यह भी बताया गया है कि किसानों के द्वारा तो दी जाने वाली वंशावली में तो कोर्ट का भी शपथ पत्र लगाने की तो कोई भी आवश्यकता अब नहीं है ।

Bihar Land Survey Order
Bihar Land Survey Order

Bihar Land Survey Order : अब तो उचित मुआवजा दिलाने की चल रही है पहल ।

Bihar Land Survey Order : अब तो उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि भूमि अधिग्रहण के मामले में तो किसानों को भी उचित मुआवजा दिलाने के लिए तो जिले भर में तो आर्बिट्रेटर बहाल करने का भी पूरा प्रयास किया जा रहा है । अब तो गौरतलब यह है कि भू सर्वे में तो किसानों के सामने बाप-दादा के समय के तो पुराने कागजातों को भी लेकर के आने वाली समस्याओं और अन्य समस्याओं को लेकर के भी एक दिन पहले से ही तो भारतीय जनता पार्टी का शिष्टमंडल भी तो डीएम से मिल कर के समस्याओं को तो दुरुस्त करने के लिए भी अब तो पहल करने की भी मांग की गयी थी ।

इधर, किसान मोर्चा के तो शिष्टमंडल में भी डीएम से मिलने वालों मोर्चा के तो महासचिव पशुपतिनाथ सिंह, सचिव अनिल सिंह, अभिमन्यु सिंह, भारतीय किसान यूनियन के संजय सिंह, संतोष पांडेय और रामाकांत पांडेय आदि भी इसमें शामिल रहेगे । Bihar Land Survey Order

Bihar Land Survey Order
Bihar Land Survey Order

इस तरह की और भी अलग – अलग और महत्वपूर्ण जानकारी को पाने लिए आप भी हमारे वेबसाइट Janmanch India से जुड़ सकते है ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link