Bihar Land Survey Update : अगर आपने भी बना लिया है सरकारी जमीन पर अपना घर तो सर्वे के बाद ये होगा1

Bihar Land Survey Update : बिहार में चल रहे भूमि सर्वेक्षण के बाद में तो प्रशासन लोग सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ़ में भी तो अब कार्रवाई की जाएगी । सभी पंचायतो में तो सरकारी जमीन की भी जांच करके यह कार्रवाई भी की जाएगी । सर्वेक्षण के बाद में तो सभी सरकारी जमीनों का तो ब्योरा अंचल कार्यालय में भी उपलब्ध कराया जाएगा ।

अब तो बिहार में भू – सर्वेक्षण का भी कार्य शुरू हो गया है । हर एक पंचायत में तो कैंप लगाकर के रैयतो को भी संबंधित जानकारी भी दी जा रही है । रैयत भी तो अपने कागजात को भी दुरुस्त कराने में भी जुट गए हैं । इधर तो सरकारी जमीन को लेकर के भी विभाग काफी ज्यादा सख्त हैं, जो भी लोग सरकारी जमीन को अपनी – अपनी निजी संपत्ति समझ करके कब्जा किए हुए हैं उन सब की तो सर्वे करने के बाद में परेशानी भी काफी ज्यादा बढ़ सकती है । विभाग के द्वारा तो सभी गांवों में सरकारी जमीनों को भी चिन्हित करके रिपोर्ट को सौंपने का भी निर्देश दे दिया गया है ।

Bihar Land Survey Update
Bihar Land Survey Update
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bihar Land Survey Update : अब तो सभी को दिखाने होंगे कागजात ।

Bihar Land Survey Update : सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी देव त्रिपाठी ने तो यह भी बताया है कि सरकारी जमीन पर तो अगर किसी का भी कब्जा है तो उससे तो संबंधित वैध कागजात भी दिखाने पड़ेंगे । अगर कब्जा करने वाले व्यक्ति के द्वारा वैध कागजात नहीं दिखाए जाते हैं तो खाता – खेसरा नंबर के साथ में तो उस सरकारी जमीन की तो रिपोर्ट भी विभाग को भेज दी जाएगी । यदि कोई भी फर्जी कागजात को दिखा करके गुमराह करने की कोशिश करता है तो उस पर तो सख्त से सख्त कार्रवाई भी होगी ।

सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ने तो यह भी बताया है कि प्रत्येक गांव में कौन – कौन खाता – खेसरा नंबर तों सरकारी जमीन का है, उसकी तो पूरी रिपोर्ट भी अंचल कार्यालय व विभाग के वरीय पदाधिकारियों को भी भेजने का निर्देश तो विभाग के द्वारा दे दिया गया है । विभाग के निर्देश करने के अनुसार में ही आगे की कार्रवाई भी अब शुरू कर दी गई है

Bihar Land Survey Update
Bihar Land Survey Update

Bihar Land Survey Update : अब तो सीओ के द्वारा की जाएगी सरकारी जमीन की जांच ।

Bihar Land Survey Update : अब तो इस सर्वे रिपोर्ट के आधार पर तो सीओ ने तो सभी सरकारी जमीन की जांच भी करेंगे । सभी पंचायतों में तो सरकारी जमीन की तो पैमाइश भी अब कराई जाएगी । अभी तक तो अधिकतर ऐसा ही होता आया है कि विवाद या फिर अतिक्रमण का भी मामला सामने आ जाने पर तो संबंधित सरकारी जमीन को भी खाली कराया जाता था या तो फिर अन्य विभागीय कार्रवाई भी की जाती थी ।

लेकिन अब तो विभाग के निर्देशानुसार अब गांवो में तो सरकारी जमीन से संबंधित हर एक रिपोर्ट पर तो सर्वे टीम को भी तैयार किया जाएगा । कहाँ – कहाँ पर सरकारी जमीन है, इसका भी पूरा ब्योरा अब अंचल कार्यालय में मौजूद कराया जाएगा । आवश्यकता के अनुसार में तो सरकार उस जमीन का उपयोग भी करेगी, जिस सरकारी जमीन पर तो अवैध कब्जा अभी तक के किया जा रहा था । उस सरकारी जमीन को तो अब अतिक्रमण मुक्त भी कराया जाएगा ।

Bihar Land Survey Update
Bihar Land Survey Update

Bihar Land Survey Update : अब तो वंशावली के आधार पर तो रैयतो को भी बनेगा खतियान ।

Bihar Land Survey Update : सर्वेक्षण टीम के पदाधिकारियों के अनुसार में तो सरकारी जमीन के साथ – साथ में तो रैयती जमीन की भी पूरी – पूरी रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी । रैयती जमीन में जो – जो बंटवारा हुआ है या फिर जो भी खरीद या बिक्री हुई है, उसके आधार पर तो रैयतों का भी खातियान तैयार किया जाएगा । इस सब के लिए तो वंशावली भी काफी ज्यादा ही आवश्यक है । विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा तो रैयतो को भी निर्देशित किया गया है कि वे तो वंशावली को भी तैयार करा ले । Bihar Land Survey Update

इस तरह की और भी जानकारी पाने के लिए हमारे वेबसाइट जनमंच इंडिया से जुड़े रहे ।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
WhatsApp

Powered by Webpresshub.net

Share via
Copy link